Categories
टेक

64MP वाला V29e इस तारीख को होगा लॉन्च, कर्व्ड डिस्प्ले और 120HZ रिफ्रेश रेट

हाइलाइट्स

  • 28 August को लॉन्च होगा Vivo V29e.
  • 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा Vivo V29e फोन.
  • दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च होगा Vivo V29e फोन.

वीवो ( vivo ) का नया स्मार्टफोन Vivo V29e भारत में 28 अगस्त को लॉन्च होगा। Vivo V29e के कुछ विवरणों की हाल ही में पुष्टि की गई है। इसमें आपके स्मार्टफोन का डिस्प्ले, कॉन्फ़िगरेशन और प्रोसेसर की जानकारी शामिल है।

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Vivo V29e फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वीवो का यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प होंगे।

कहां से खरीद सकेंगे Vivo V29e फोन
वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो ई-स्टोर और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। दूसरी ओर, वीवो के टीज़र पेज के अनुसार, वीवो V29e के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का फ्रंट कैमरा होगा।

Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन ( Specifications of Vivo V29e )
वीवो के इस फोन में डायनामिक ग्लास बैक कलर चेंजिंग पैनल मिलेगा। साथ ही चलने वाली अफवाह की मानें तो Vivo V29e में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ होगा। वहीं, स्मार्टफोन के डिस्प्ले में पंच होल डिस्प्ले फ्रंट कैमरा होगा।

Vivo V29e को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के साथ ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज के दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलेगा।

ये भी पढ़ें- HONOR INDIA: हॉनर का इंडिया में होने जा रहा है कमबैक, 200MP कैमरा वाला फोन होगा लॉन्च

आईडीसी IDC technologies की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो भारत की अग्रणी स्मार्टफोन कंपनी है। 2023 की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली वीवो दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही वीवो और सैमसंग की सेल में भी कुछ अंतर हैं।

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ट्रेंडिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

By Kp Panchal

Kp Panchal is an Senior News Editor on Buzz Tidings Hindi. He Cover Tech, Business and Entertainment News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version