Categories
टेक

Honor India: हॉनर का इंडिया में होने जा रहा है कमबैक, 200MP कैमरा वाला फोन होगा लॉन्च

Honor India: चीनी टेक कंपनी Honor एक बार फिर इंडिया में अपने स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपने अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की डिटेल्स शेयर की हैं, जिसके लिए कंपनी ने एक टीजर जारी किया है. आपको बता दें Honor ने कुछ दिनों पहले ही रियलमी के पूर्व सीईओ माधव सेठ को इंडिया में अपने बिजनेस ग्रोथ करने के लिए हायर किया है.

माधव सेठ की ओर से ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया गया है, जिसके मुताबिक ऑनर जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इसे सोशल मीडिया साइट पर #FeelTheFreedom #FeelTheHonor #TechForIndians के साथ साझा किया गया है.

ऐसे में मतलब साफ है कि ऑनर जल्द ही भारत में ऑनर 90 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है. इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन ऑनर 90 और ऑनर 90 प्रो को लॉन्च किया जाएगा. चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की पहले ही लॉन्चिंग हो चुकी है.

Honor 90 और 90 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 90 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 2664×1200 पिक्सल होगा. वहीं, ऑनर 90 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 inch FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकती है. इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz होगा. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 3 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करेगा. फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा. ऑनर 90 स्मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा. वहीं, 90 Pro वेरिएंट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा.

Honor 90 और 90 Pro के कैमरा

Honor 90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका मेन कैमरा 200MP का होगा. इसके साथ ही 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया जा सकता है. 90 Pro मॉडल में भी 200MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा 32MP टेलीफोटो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. दोनों मॉडल में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा. ऑनर 90 स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी के साथ 66W फास्ट चार्जिंग और 90 प्रो में 90W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा.

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

By Kp Panchal

Kp Panchal is an Senior News Editor on Buzz Tidings Hindi. He Cover Tech, Business and Entertainment News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version