Categories
टेक

64MP वाला V29e इस तारीख को होगा लॉन्च, कर्व्ड डिस्प्ले और 120HZ रिफ्रेश रेट

हाइलाइट्स

  • 28 August को लॉन्च होगा Vivo V29e.
  • 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा Vivo V29e फोन.
  • दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च होगा Vivo V29e फोन.

वीवो ( vivo ) का नया स्मार्टफोन Vivo V29e भारत में 28 अगस्त को लॉन्च होगा। Vivo V29e के कुछ विवरणों की हाल ही में पुष्टि की गई है। इसमें आपके स्मार्टफोन का डिस्प्ले, कॉन्फ़िगरेशन और प्रोसेसर की जानकारी शामिल है।

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Vivo V29e फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वीवो का यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प होंगे।

कहां से खरीद सकेंगे Vivo V29e फोन
वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो ई-स्टोर और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। दूसरी ओर, वीवो के टीज़र पेज के अनुसार, वीवो V29e के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का फ्रंट कैमरा होगा।

Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन ( Specifications of Vivo V29e )
वीवो के इस फोन में डायनामिक ग्लास बैक कलर चेंजिंग पैनल मिलेगा। साथ ही चलने वाली अफवाह की मानें तो Vivo V29e में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ होगा। वहीं, स्मार्टफोन के डिस्प्ले में पंच होल डिस्प्ले फ्रंट कैमरा होगा।

Vivo V29e को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट के साथ ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज के दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलेगा।

ये भी पढ़ें- HONOR INDIA: हॉनर का इंडिया में होने जा रहा है कमबैक, 200MP कैमरा वाला फोन होगा लॉन्च

आईडीसी IDC technologies की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो भारत की अग्रणी स्मार्टफोन कंपनी है। 2023 की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली वीवो दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। साथ ही वीवो और सैमसंग की सेल में भी कुछ अंतर हैं।

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ट्रेंडिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Categories
टेक

Netflix Games On TV: नेटफ्लिक्स गेम्स सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं बल्कि टीवी और कंप्यूटर पर भी खेले जाएंगे

Netflix Games On TV and PC: अगर आप नेटफ्लिक्स पर गेम खेलते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है।

Netflix Games On TV and PC: अगर आप नेटफ्लिक्स पर नियमित गेमर हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है। क्योंकि अब नेटफ्लिक्स गेम सिर्फ स्मार्टफोन पर ही नहीं बल्कि टीवी और पीसी पर भी खेला जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद Netflix ने दी है और कंपनी ने इसके लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है. तो अब ऑनलाइन गेम खेलने वालों के लिए एक और अच्छा विकल्प मिलने वाला है। कंपनी यूजर्स के लिए उपलब्ध गेमिंग लाइब्रेरी तक पहुंच बढ़ाने के बारे में सोच रही है और इसी के चलते अब टीवी और कंप्यूटर पर भी ऑनलाइन गेम खेले जा सकेंगे।

पहले, उपयोगकर्ता स्मार्टफोन डिवाइस के अलावा किसी अन्य डिवाइस पर ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकते थे। लेकिन अब इसे टीवी और कंप्यूटर तक भी एक्सेस दे दिया गया है और यूजर्स खुशी जाहिर कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया विकल्प उपलब्ध कराया है। मोबाइल के अलावा टीवी और पर्सनल कंप्यूटर पर भी ऑनलाइन गेम खेलने की सुविधा यूजर्स को उपलब्ध कराई जाएगी। 2021 में नेटफ्लिक्स ने गेमिंग क्षेत्र में प्रवेश किया। इसके बाद कंपनी की ओर से यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज लागू की जा रही हैं।

Netflix गेमिंग सुविधा पहले केवल iOS और Android सॉफ़्टवेयर वाले डिवाइस में उपलब्ध थी। लेकिन अब नेटफ्लिक्स कंपनी टीवी, पीसी, मैकबुक और बेबीसाइट पर भी ऑनलाइन गेमिंग की सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसके लिए ट्रायल चला रही है. नेटफ्लिक्स कंपनी ने यूके और कनाडा में इसका पब्लिक ट्रायल शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए भी इनवाइट किया है। ट्रायल पूरा होने के बाद यूजर्स को कंपनी की तरफ से गेम लाइब्रेरी का पूरा एक्सेस मिलेगा।

टीवी पर नेटफ्लिक्स गेम कैसे खेलें? (How to play Netflix games on a TV)

जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभी Netflix Games भारत में उपलब्ध नहीं है। अभी ये सर्विस सिर्फ UK और Canada में ही उपलब्ध है आपको बता दे इसका अभी बीटा टेस्टिंग चल रहा है मतलब कि अभी वह पर कुछ ही लोग गेमिंग का मज़ा ले सकते है।

  1. गेम सेक्शन के एक्सेस के लिए आपके पास नेटफ्लिक्स सपोर्टेड स्ट्रीमिंग डिवाइस या फिर टीवी होना जरूरी है
  2. गेम सेक्शन में जाकर वह गेम चुनें जिसे आप खेलना चाहते हैं.
  3. नेटफ्लिक्स गेम कंट्रोलर ऐप से कनेक्ट करने के लिए स्क्रीन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  4. गेम कंट्रोल के लिए ऑन स्क्रीन कंट्रोलर का प्रयोग करे

आप इन टीवी डिवाइस पर नेटफ्लिक्स गेम खेल सकते हैं?

  • अमेज़ॅन फायर टीवी स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर (Amazon Fire TV Streaming Media Players)
  • Google TV के साथ Chromecast (Chromecast with Google TV)
  • एलजी टीवी (LG TVs)
  • एनवीडिया शील्ड टीवी (Nvidia Shield TV)
  • रोकू डिवाइस और टीवी (Roku devices and TVs)
  • सैमसंग स्मार्ट टीवी (Samsung Smart TVs)
  • वॉलमार्ट ONN​​​​​​​ (Walmart ONN​​​​​​​)

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Categories
टेक

Hurry Up! इस ऐप पर iPhone 13 को सिर्फ 21,399 रुपये में खरीदने का सुन्हेरा मौका, जाने क्या है ऑफर?

Apple Iphone 13 Offer: अगर आप भी है iPhone के शौकीन तो इस शानदार डील अपने हाथो से जाने मत दो। आप भी इस ऐप जरिए Apple iPhone 13 को 70,000 रुपये के बजाय केवल 21,399 रुपये में खरीद सकते है। और अपने iPhone चलाने का शौक को पूरा कर सकते है। आईये देते है इसकी सटीक जानकारी

Apple के iPhone 13 को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह वर्तमान में बाजार में उपलब्ध सबसे मूल्यवान स्मार्टफोन भी है। काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार यह 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। iPhone 13 ने एक अलग टाइप का रियर कैमरा डिज़ाइन पेश किया। जिसे कंपनी अभी भी फॉलो कर रही है। अगर आप एक प्रीमियम फ्लैगशिप लेवल डिवाइस खरीदना चाह रहे हैं और आपके पास सही बजट है तो iPhone 13 सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है।

iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। वह डिस्प्ले कंपनी के फ्लैगशिप A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। यह काफी कम कीमत पर iPhone 14 जैसे ही स्पेसिफिकेशन पेश करता है। अगर आप अपने बजट में प्रीमियम आईफोन खरीदना चाह रहे हैं तो यह एक परफेक्ट विकल्प है। इसकी जानकारी DNA India ने दी है।

यह भी पढ़े: OPPO A2: 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले और धांसू बैटरी के साथ मार्किट में उतरने को तैयार

Iphone 13 पर ऑफर

2021 को iPhone 13 Pro और Mini के साथ 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल Flipkart iPhone 13 पर 48,501 रुपये का डिस्काउंट (Discount) दे रहा है। यानी अभी यह फोन फ्लिपकार्ट पर 21,299 रुपये में उपलब्ध है। आपको बता दे iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर 7,901 रुपये की छूट के बाद 61,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा खरीदार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 2000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। जिससे iPhone 13 की कीमत 59,999 रुपये हो जाती है। साथ ही अगर आप आने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज के लिए डालते है तो आपको इस पर 36800 तक छूट मिलेगी। जिस से सभी बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट ऑफर के बाद फ्लिपकार्ट की सेल में iPhone 13 की कीमत घटकर 21,399 रुपये हो जाती है। यानी आप iPhone 13 को महज 21,399 रुपये में खरीद सकते हैं

iPhone 15 की लॉन्च डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन iPhone 15 इन सालों में लॉन्च होगा. ऐसे में संभावना है कि नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। Apple iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर के आसपास लॉन्च कर सकता है। साथ ही कुछ दिनों बाद यह मॉडल दुनिया भर में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। हर साल की तरह इस साल भी एप्पल का इवेंट क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया जा सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए Buzztidings को फॉलो करे और साथ ही हमें Google News पर फॉलो करें।

Exit mobile version