Categories
टेक

Multiple Whatsapp Accounts: एक ही व्हाट्सएप पर दो या उससे अधिक अकाउंट कैसे इस्तेमाल करें

Multiple Whatsapp Accounts On One Device: मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि एक ही व्हाट्सएप पर एक से ज्यादा अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या आपके पास भी एक से अधिक (अलग-अलग ) व्हाट्सएप एकाउंट्स हैं? किसी भी जरूरी काम को करने के लिए बार बार व्हाट्सएप लॉग आउट करने से थक गए होंगे? तो WhatsApp आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब आपकी समस्या का समाधान करने जा रहा है और अब आप एक ही डिवाइस पर कई व्हाट्सएप अकाउंट तक बना सकते है।

व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने घोषणा की है कि यह फीचर जल्द ही उपलब्ध होगा। सोशल मीडिया के दिग्गज सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर जानकारी दी कि जल्द ही यूजर्स व्हाट्सएप पर कई अकाउंट (Multiple Whatsapp Accounts) को एक क्लिक में स्विच कर सकेंगे।

वैसे तो, कई यूजर को एक से अधिक व्हाट्सएप चलने के लिए अलग से फोन या टैबलेट रखना पड़ता है या फिर एक एकाउंट्स से दूसरे एकाउंट्स में लॉगिन करना करना पड़ता है और दूसरे में लॉगआउट करना पड़ता है। लेकिन यह नई सुविधा यूजर उनके एकाउंट्स के बीच आसानी से स्विच करने की अनुमति देती है। ‘Dual WhatsApp Account’ फीचर की वजह से अलग-अलग अकाउंट पर बातचीत करना आसान हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

Dual WhatsApp Account फीचर का उपयोग करने के लिए आपके पास एक और अलग नंबर होना चाहिए। जिसके लिए आपके फोन में डुअल सिम सपोर्ट होना चाहिए या किसी दूसरे डिवाइस में सिम लगा होना चाहिए। तभी आप डिवाइस पर दूसरे अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वन टाइम पासवर्ड मिलने के बाद आपको अलटरनेट नंबर की आवश्यकता होगी। जिस व्हाट्सएप अकाउंट पर एसएमएस के जरिए एक पासकोड भेज रहा है।

एक ही डिवाइस पर अधिक व्हाट्सएप अकाउंट (Multiple Whatsapp Accounts) का इस्तेमाल कैसे करें।

  • सबसे पहले व्हाट्सएप को अपडेट करें और लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलें और बाईं ओर तीन बिंदुओं पर क्लिक करके सेटिंग मेनू खोलें।
  • यहां आपको अपने नाम के आगे एक तीर दिखाई देगा.
  • वहां ‘एड अकाउंट’ पर क्लिक करें।
  • अपना दूसरा फ़ोन नंबर दर्ज करें और एसएमएस और कॉल के माध्यम से भेजे गए कोड को डालकर वेरीफाई करें।
  • एक बार वेरीफाई हो जाने पर, आप अपने नाम के सामने दिखाई देने वाले तीर पर टैप करके दोनों खातों के बीच स्विच कर सकते हैं।

आप दोनों खातों के लिए अपनी गोपनीयता और अधिसूचना सेटिंग अलग-अलग सेट कर सकते हैं। आप स्वतंत्र रूप से वाईस या चाट को म्यूट करने, मैसेज को हटाने या कांटेक्ट नंबर्स को ब्लॉक करने की सुविधा भी सेट कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप में लास्ट सीन भी छुपा सकते है ताकि दूसरे यूजर को आपका लास्ट सीन नह दिखे।

Categories
टेक

व्हाट्सएप में लास्ट सीन कैसे छुपाएं | How To Hide Last Seen On WhatsApp

How To Hide Last Seen On WhatsApp: आइए जानें एंड्रॉइड और आईफोन पर व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे छुपाएं। ध्यान दें कि यदि आप अपना लास्ट सीन छुपाते हैं, तो आप किसी और का लास्ट सीन भी नहीं देख पाएंगे।

वॉट्सऐप पर अक्सर ऐसे इंसान/रिश्तेदार होते हैं जिन्हें आप चाहकर भी ब्लॉक नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप उन्हें अपना लास्ट सीन भी नहीं दिखाना चाहते। उस स्थिति में, आप अपना लास्ट सीन कैसे छिपा सकते हैं, जिससे दूसरे व्यक्ति को पता ही नाह चले कि आपने व्हाट्सएप कब ओपन किया और कब बंद किया। आज हम देखेंगे कि व्हाट्सएप पर लास्ट सीन को कैसे छुपाया जाता है (How To Hide Last Seen On WhatsApp)। दिलचस्प बात यह है कि आप अपना आखिरी सीन केवल कुछ चुनिंदा लोगों के साथ ही शेयर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस।

एंड्रॉइड वाले व्हाट्सएप पर लास्ट सीन कैसे छुपाएं? (How To Hide Last Seen On WhatsApp for Android phone)

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें।
  • इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • सबसे नीचे एक सेटिंग का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी पर जाएं।
  • वहां आपको लास्ट सीन का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • फिर आप यह तय कर सकते हैं कि आप अपना लास्ट सीन किसे दिखाना चाहते हैं और किसे नहीं।

IPhone वाले व्हाट्सएप पर लास्ट सीन कैसे छुपाएं? (How To Hide Last Seen On WhatsApp for IPhone)

  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाएं।
  • सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं।
  • प्राइवेसी ऑप्शन में आपको लास्ट सीन का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां आप उन कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनसे आप अपना लास्ट सीन छुपाना चाहते हैं।

महत्वपूर्ण सूचना

व्हाट्सएप पर लास्ट सीन देखने के लिए चैट ओपन करें और आपको यूजर के लास्ट सीन की जानकारी मिल जाएगी। इसमें आपको लास्ट सीन की तारीख और समय दिखाई देगा। यह स्थिति आपके कांटेक्ट में मौजूद लोगों को दिखाई देती है. दिलचस्प बात यह है कि यह स्टेटस तभी देखा जा सकता है जब दोनों यूजर्स के पास एक-दूसरे का नंबर सेव हो।

यह भी पढ़ें; WHATSAPP SCREEN SHARING: व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल के साथ होगी स्क्रीन शेयर, ये नया फीचर GOOGLE और ZOOM की कर देगा छुट्टी

आप यह भी तय कर सकते हैं कि लास्ट सीन किसे दिखाना है। इसके लिए आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस का पालन करना होगा। यदि आप अपना लास्ट सीन छिपाते हैं, तो आप दूसरे लोगों के लास्ट सीन को भी नहीं देख पाएंगे। आप अपने ऑनलाइन स्टेटस पर भी लास्ट सीन सेटिंग लागू कर सकते हैं।

Categories
टेक

WhatsApp Screen Sharing: व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल के साथ होगी स्क्रीन शेयर, ये नया फीचर Google और Zoom की कर देगा छुट्टी

WhatsApp Screen Sharing Feature: Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग मंगलवार को व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया।

व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। मेटा को उस कंपनी के रूप में जाना जाता है जो अपने यूजर के लिए सबसे अधिक सुविधाएँ और अपडेट लाती है। हाल ही में कंपनी ने एक नया WhatsApp Screen Sharing Feature पेश किया है। यह फीचर मेटा के सीईओ ने मंगलवार को ही व्हाट्सएप यूजर्स के लिए लॉन्च किया। जिसके जरिये अब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। वैसे तो यह सुविधा Zoom , Google Meet और Microsoft Teams जैसे प्लेटफ़ॉर्म में पहले से दी गयी है।

व्हाट्सएप में नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर क्रॉस प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह है कि जब आप एक या अधिक लोगों के साथ कॉल पर हों तो आप सभी के साथ लाइव व्यू शेयर कर सकते हो।

अब शेयर करना हुआ ओर भी आसान

इसका फीचर का उपयोग करने के लिए आपके फ़ोन में लेटेस्ट व्हाट्सएप का वर्जन होना चाहिए। जब आप वीडियो कॉल पर होंगे, तो आपको नीचे एक नया बटन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा “Share करें।” जब आप इसे टैप करेंगे, तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपकी स्क्रीन दिखाना ठीक है। एक बार जब आप परमिशन दे देंगे तो जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उसके सामने आपकी स्क्रीन का व्यू आ जाएगा।

आपको बता दे कि नया WhatsApp Screen Sharing Feature को अलग अलग फेज में रिलीज़ किया गया है। जिसका मतलब है कि कुछ व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर को इस्तेमाल कर रहे हो तो वही कुछ यूजर को अभी इंतेज़ार करना पड़ेगा इसलिए घबराये नहीं आप अपने व्हाट्सऐप को अपडेट कर ले जिसके बाद आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

मेटा ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि यह सुविधा को यूजर के इंटरैक्शन बढ़ाने के लिए लाया गया है। जिसमें अपने काम के दस्तावेज शेयर करना, पारिवारिक तस्वीरें दिखाना, एक साथ छुट्टियां प्लान करना, ग्रुप में ऑनलाइन शॉपिंग (वीडियो कॉल पर) जैसे कई काम इस फीचर की मदद से किए जा सकते हैं। यह जानकारी बिजनेस टुडे ने शेयर की है।

नया व्हाट्सएप स्क्रीन शेयरिंग फीचर की अच्छी बात ये है कि – अब आप वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन को लैंडस्केप मोड पर भी यूज़ कर सकते हैं। इससे बहुत मदद मिलती है, खासकर जब आप अपने कंप्यूटर से कुछ दिखा रहे हों क्योंकि तब आपको अच्छा व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा। WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग फीचर ग्रुप कॉल के लिए भी काम करता है। मेरा मानना है कि व्हाट्सएप अब और भी बेहतर होता जा रहा है। जो लोग अपनी स्क्रीन शेयर करने के लिए Google मीट या Zoom का उपयोग करते थे, वे अब इसके लिए व्हाट्सएप का भी उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Screen Sharing Feature के पीछे की कहानी

मेरा मानना है कि व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ करने वाला प्लेटफॉर्म है। आजकल हर स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप है मेटा चाहता कि यूजर एक ही प्लेटफॉर्म पर रहकर सभी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करे मतलब चैटिंग, वीडियो चैटिंग, शॉपिंग इत्यादि। इसका कारण ये है की व्हाट्सऐप जितना सरल है शायद ही कोई ऐप्प होगी इसमें आपको सिर्फ एक बार लॉगिन करना पड़ता है। और सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए कोई पासवर्ड याद रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती बाकि प्लेटफॉर्म पर आपको यूजर आईडी वगैरा काफी चीज़े याद रखनी पड़ती है और उनको इस्तेमाल करना भी थोड़ा बहुत कठिन होता है। शायद इसी इंटरफ़ेस को देखते हुए मेटा पहले से चले आ रही टेक्नोलॉजी को भी व्हाट्सऐप से जोड़ रहा है ताकि यूजर को ज्यादा दिमाग घिसने की जरूरत ना पड़े। और एक ही प्लेटफॉर्म से उसका सारा काम बन जाए।

यह भी पढ़े:

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Exit mobile version