Categories
टेक

WhatsApp Video Message: अब टेक्स्ट और वॉयस मैसेज छोड़िये, वॉट्सऐप पर instant video मैसेज का ले मजा, जाने इस्तेमाल करने का आसान तरीका

WhatsApp Video Message: वॉट्सऐप ने अपने पर्सनल ब्लॉग में एक कमाल ने नए फीचर​ रोलआउट किया गया है। जिसके जरिये अब यूजर किसी को भी टेक्स्ट मैसेज की जगह एक छोटे वीडियो (यानी Instant Video) के रूप में रिप्लाई कर सकता है। चलिए जानते है इसको इस्तेमाल करने का तरीका

WhatsApp Latest Updats: वॉट्सऐप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से हम एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। अब तक कंपनी कई फीचर्स लॉन्च कर चुकी है। जो यूजर्स को चैटिंग के दौरान सुरक्षा और बेहतर अनुभव प्रदान करता है। अब भी मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। जो यूजर को अपनी चैट में इंस्टेंट वीडियो मैसेज (Instant Video Message) भेजने और रिसीव करने की अनुमति देता है।

WhatsApp Video Message का नया फीचर

कंपनी ने इंस्टेंट वीडियो (Instant Video) का फीचर लॉन्च किया है. ये त्वरित वीडियो संदेश ध्वनि संदेशों के समान हैं। वीडियो मोड पर स्विच करने के लिए यूजर टेक्स्ट फ़ील्ड के दाईं ओर आइकन पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही इसके बाद वे 60 सेकेंड का इंस्टेंट वीडियो भी शेयर कर सकते हैं. यूजर वीडियो को लॉक करने और हैंड्स-फ़्री रिकॉर्ड करने के लिए भी स्वाइप कर सकते हैं। इस बात की खबर इंडियन एक्सप्रेस ने दी है.

आपके द्वारा भेजे गए वीडियो को नियमित वीडियो से अलग दिखाने के लिए चैट में वीडियो को गोल आकार में प्रदर्शित किया जाता है। इस नए फीचर में वैसे तो वीडियो म्यूट रहता है लेकिन अगर आप आवाज़ सुनना चाहते है तो वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं।साथ ही यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सपोर्ट करता है। यह सुनिश्चित करता है कि ये वीडियो संदेश सुरक्षित और निजी हैं।

जाने इस्तेमाल करने का आसान तरीका (How to use instant video feature)

  • वॉयस मैसेज की तरह आप इसे आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकते है
  • सबसे पहले आपको Video Mode के आयकॉन पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद Video रिकॉर्ड को करने के लिए होल्ड करके रखे (जैसे इंस्टाग्राम की रील बनाई जाती है।)
  • इसके बाद Swipe Up करके लॉक करदे और हैंड फ्री वीडियो बनाकर भेज दें
  • चाट बॉक्स में video म्यूट रहेगा लेकिन क्लिक करने के बाद आवाज़ सुनी जा सकती है।
  • इस फीचर में टेक्स्ट मैसेज की तरह Video Messages भी एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड रहे वाला है।

“किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना, अच्छी खबर शेयर करना या कोई चुटकुला सुनाना। इंस्टेंट वीडियो मैसेज (Instant Video Message) के जरिये अपने कुछ खास पलों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने का एक मजेदार और आसान तरीका है। मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिये इस फीचर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वॉट्सऐप पर नया इंस्टेंट वीडियो मैसेज फीचर उपलब्ध हो जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े: AI की रेस में APPLE हुआ शामिल, ऐप्पल ला रहा APPLE GPT, CHATGPT और GOOGLE BARD को देगा टक्कर

लेटेस्ट टेक न्यूज़, AI Tech उपडटेस के लिए Buzztidings को फॉलो करे और साथ ही हमें Google News पर फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version