Categories
Dungarpur News, डूंगरपुर समाचार, Dungarpur Breaking News in Hindi

Sagwara थाना क्षेत्र बिजवाड़ा के इस घर में लगी आग,लाखों का नुकसान, ऐसे बची इनकी जान

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा (Sagwara) थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में एक मंजिला मकान और पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. ग्रामीणों ने घर में मौजूद वृद्धा और मवेशियों को बचाया। इधर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग से लाखों रुपये के गहने, 70 हजार की नकदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

दोनों बेटे गांव में गए हुए थे

मामले के अनुसार सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में रहने वाले हुका पाटीदार का बेटा धूलजी मुंबई में काम करता है। उसकी बुजुर्ग मां, दो बेटे और पत्नी गांव में ही रहते हैं। इधर आज सुबह करीब 10 बजे धूलजी की पत्नी और दोनों बेटे गांव चले गए, घर पर बूढ़ी मां अकेली थी। वहीं, घर के पास ही दूसरे घर में मवेशी थे, तभी अचानक धूलजी के केलूपोश के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई

घर से धुंआ निकलता देख ग्रामीण इकट्ठा हो गये.ग्रामीणों ने वृद्धा और मवेशियों को घर से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. यहां फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया.

मौके पर सरपंच भी पहुंचे

साथ ही फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद दोनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से घर में रखे 70 हजार नकद, लाखों रुपये के गहने, अनाज और घरेलू सामान जल गया. आग ने जलकर राख कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर पटवारी और सरपंच भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र और ₹100 करोड़ की कंपनी के मालिक, WHO IS TILAK MEHTA जो दे रहे हैं 200 लोगों को नौकरी

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Categories
Rajasthan Election 2023 राजस्थान

Rajasthan Elections 2023: डूंगरपुर के सागवाड़ा में PM Modi गरजे, बोले – Rajasthan में अब कभी भी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार

Rajasthan Elections 2023: विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन रह गए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी का चुनाव प्रचार भी तेज़ हो गया है. बता दें पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं. इस बीच आज वे राजस्थान के डूंगरपुर ( Dungarpur Sagwara ) पहुंचे और इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया है. इसके साथ ही जनसभा संबोधन के दौरान पीएम ने अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि आगे राजस्थान में गहलोत सरकार नहीं बनेगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा भी किया है.

कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो और राजस्थान से अत्याचार, भ्रष्टाचार से मुक्त करो। कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र की हर योजना तेजी से लागू हो।

मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया। किसी ने कल्पना नहीं की थी कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा।

लाल डायरी में कांग्रेस की काली सच्चाई

डूंगरपुर के सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आज कांग्रेस के नेताओं के घर से छापे में जो निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटें निकल रही हैं, काले कारनामों की लाल डायरी..ये लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं उसमें कांग्रेस की काली सच्चाई है।

https://x.com/AHindinews/status/1727212674369667341?s=20

पेपर लीक के बारे में भी बात

नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में परीक्षा के टाइम होने वाले पेपर लीक के बारे में भी बात की है जो की एक गंभीर समस्या है राजस्थान में

पेट्रोल और डीजल की दरों पर भी बात

माननीय नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की दरों पर भी बात की है कि अगर इस बार भाजपा सरकार आती है तो हम पेट्रोल और डीजल की दरों को भी काम करेंगे

Categories
राजस्थान Udaipur News In Hindi, Latest उदयपुर न्यूज़ Headlines

Rajasthan Election 2023: उदयपुर में 21 नवंबर को राहुल गांधी की चुनावी रैली.

Rajasthan Election 2023 News: 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान भर में इस समय विभिन्न विधानसभाओं में स्टार प्रचारकों की बैठकें चल रही हैं. बैठकों से पहले राजनीतिक दलों की नजर वहां के समीकरणों पर भी है. मेवाड़-वागड़ की बात करें तो हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सभा और अशोक गहलोत की रोड शो और सभा हुई थी. अब राहुल गांधी की 21 नवंबर को उदयपुर में मुलाकात प्रस्तावित है. इस बैठक की खास बात यह है कि यह बैठक उदयपुर जिले के ऐसे विधानसभा क्षेत्र में होने जा रही है, जहां त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.

जहां सभा होगी वहां अभी महिला कांग्रेस विधायक, दो दलों से चुनौती!
राहुल गांधी की सभा उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा में होने वाली है. बैठक का स्थान विधानसभा के कुराबड़ क्षेत्र में होगा. यहां खास बात यह है कि उदयपुर जिले में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से यह एकमात्र विधानसभा है जहां तीनों पार्टियों के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है. पिछले उपचुनाव में चार पार्टियों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें निवर्तमान भाजपा उम्मीदवार उदयलाल डांगी ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत कर दी थी और आरएलपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने इसका फायदा उठाया और जीत हासिल की.
यहां की मौजूदा स्थिति की बात करें तो तीन पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र शक्तावत, भाजपा से उपचुनाव में बागी हुए उदयलाल डांगी और जनता सेना से इसी विधानसभा से पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर शामिल हैं.
Categories
Dungarpur News, डूंगरपुर समाचार, Dungarpur Breaking News in Hindi

Dungarpur news : मसालों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी , आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur news :  डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रतनपुर बोर्डर पर शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. मसालों की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक से 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त की है। वही पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है.

मसाले की आड़ शराब

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के SHO मदन खटीक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान डूंगरपुर जिले की पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. जिसके तहत बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी बीती रात राजस्थान-गुजरात की रतनपुर सीमा पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक बंद बॉडी ट्रक को रोका. वहीं पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में एम.डी.एच कंपनी के मसाले हैं. लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में मसालों की पेटियां भी भरी हुई थीं. महंगी शराब के डिब्बे. जिसके आधार पर पुलिस ने हरियाणा निवासी ट्रक चालक रंजीत पुत्र गजराज सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।

ट्रक से 35 कार्टन महंगी शराब मिली। पुलिस अधिकारी मदन खटीक ने बताया कि पुलिस ने 10 लाख रुपए की शराब के साथ 45 लाख रुपए के मसाले भी जब्त किए हैं. वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Categories
राजस्थान

Jaipur: राजस्थान में सबसे कम मतदाताओं वाली इस सीट पर पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह भी चुनाव लड़ चुके हैं.

जयपुर / किशनपोल: राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर की किशनपोल विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां राजस्थान के बहुत कम मतदाता हैं। इस विधानसभा सीट पर सिर्फ केवल 1 लाख 91 हजार 564 मतदाता हैं। यहां महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख से भी कम हैं। हैरानी की बात ये है कि बाकि विधानसभा सीटों पर हर बार मतदाताओं की संख्या अधिक रहती है लेकिन किशनपोल क्षेत्र में इस बार मतदाताओं की संख्या में डाउनफॉल है। पिछली बार की तुलना में इस बार 6 हजार से भी मतदाता कम हुए है।

पिछली बार 30 प्रत्याशी उतरे थे चुनाव मैदान में

किशनपोल विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे छोटी विधानसभा सीट है लेकिन राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। वर्ष 2018 के विधानसभा में कुल 30 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इनमें कांग्रेस के अमीन कागजी, बीजेपी के मोहनलाल गुप्ता, आप पार्टी के संदीप बागड़ा, सीपीआई के संजीव वर्मा, भारत वाहिनी पार्टी विष्णु जायसवाल, एनपीईपी से चारू गुप्ता, भारतीय जनक्रांति दल से नीता माथुर, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से सुनील कुमार, जागो पार्टी से नमन शर्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारत शर्मा, मोहम्मद उमर, कृष्ण कुमार महर्षि, मोहम्मद जहांगीर, आजम अली खान, मोहम्मद अफरोज, आबिद हुसैन, गौरव जैन, नरेश जायसवाल, पवन, अलीमुद्दीन, रफीक भाटी, हरीश बारी, फजल अहमद, राकेश पारीक, मुकेश कुमार शर्मा, शंकर लाल टिक्कीवाल, भागचंद और मंजू खान शामिल हैं। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

हिन्दुओं के लिए चर्चित रहा क्षेत्र

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र पिछले कुछ सालों से हिंदुओं के कारण चर्चा में रहा है. कुछ महीने पहले कई परिवारों के अपने घर बेचकर दूसरे इलाकों में चले जाने की खबरें मीडिया मेंवायरल हुई थीं. इस बीच ये भी गंभीर आरोप लगे कि लोग एक खास पार्टी से परेशान होकर अपने घर बेच रहे हैं. हालांकि, मकान बेचने वाले लोगों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वे अपनी मर्जी से यानी बिना किसी दबाव के मकान बेच रहे हैं.

भैरोंसिंह शेखावत दो बार चुने जा चुके विधाय

जयपुर की फेमस किशनपोल विधानसभा सीट से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत भी दो बार विधायक रह चुके हैं। पहली बार वर्ष 1962 और दूसरी बार वर्ष 1967 में शेखावत ने किशनपोल से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। वर्ष 1985 के बाद हुए 8 विधानसभा चुनावों में 6 बार भाजपा और 2 बार कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। वर्ष 1985 में बीजेपी के गिरधारी लाल भार्गव, 1990 में बीजेपी के रामेश्वर भारद्वाज, 1993 में बीजेपी के रामेश्वर भारद्वाज, 1998 में कांग्रेस के महेश जोशी, 2003 में बीजेपी के मोहनलाल गुप्ता, 2008 में बीजेपी के मोहनलाल गुप्ता, 2013 में बीजेपी के मोहन लाल गुप्ता और वर्ष 2018 में कांग्रेस के अमीन कागजी ने चुनाव जीता। किशनपोल सीट से जीतने वाले अमीन कागजी पहले मुस्लिम नेता हैं।

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ट्रेंडिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Categories
राजस्थान

Rajasthan Petroleum Association Strike इन दो दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, जानें वजह

Rajasthan Petroleum Association Strike: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 13 और 14 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। ऐसे में इन दो दिनों तक राज्य भर के 6712 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. एसोसिएशन के डीलरों ने कहा है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि हड़ताल के दौरान भी आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर ट्रक आदि को डीजल-पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा।

कहा जा रहा है कि पेट्रोलियम डीलरों की हड़ताल से सरकार को करीब 48 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. हड़ताल की वजह के मुताबिक, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन राज्य में डीजल और पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग कर रहा है.

यूपी-गुजरात और हरियाणा में वैट कम है
पेट्रोलियम संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा, ‘हमारी सरकार से एक ही मांग है. प्रदेश में डीजल पेट्रोल पर वैट कम कर इसे पंजाब के बराबर लाया जाए। राजस्थान से सटे सभी राज्यों- उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा की सरकारों ने वैट कम कर दिया है. राजस्थान में सबसे लंबा राजमार्ग है, फिर भी पिछले चार वर्षों में राज्य में 270 पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: JYOTI MIRDHA PROFILE: कौन हैं ज्योति मिर्धा जिन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी

तेल महंगा होने के कारण अवैध रूप से बेचा जा रहा है
राजेंद्र भाटी ने कहा कि पेट्रोल पंप बंद होने का कारण अधिक वैट है. वैट कम होने से आम लोगों को महंगाई से भी राहत मिलेगी. पंजाब और हरियाणा की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट सबसे ज्यादा है. ऐसे में लोग बाहरी राज्यों से तेल भरवाकर राजस्थान आना पसंद करते हैं. कुछ लोग दूसरे राज्यों से डीजल लाकर अवैध रूप से यहां बेच रहे हैं। जिससे प्रदेश के पेट्रोल पंप प्रबंधकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. ऐसे में संगठन की मांग है कि सरकार वैट कम करे, ताकि पेट्रोल पंपों को आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े. यदि नहीं तो हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी.

राजस्थान पॉलिटिकल न्यूजराजस्थान लेटेस्ट न्यूजराजस्थान ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Buzztidings Hindi पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर पढ़ें बॉलीवुडखेल जगतदुनिया से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Rajasthan Hindi News

Categories
राजस्थान

Jyoti Mirdha Profile: कौन हैं ज्योति मिर्धा जिन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी

Jyoti Mirdha Profile:  नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. उनके बीजेपी में शामिल होने से कई राजनीतिक दलों के सियासी समीकरणों पर बड़ा असर पड़ेगा. इसका नागौर, सीकर और झुंझुनू जिलों की कई सीटों पर बड़ा असर पड़ सकता है. ज्योति का जाट बहुल इलाकों में काफी प्रभाव है. आइए जानते हैं कौन हैं ज्योति मिर्धा और उनका प्रदेश की राजनीति में कितना प्रभाव है।

दरअसल, पिछले चुनाव में नागौर में ज्योति मिर्धा के लिए नारा लगा था, ‘बाबा की पोती है, नागौर की ज्योति है’. माना जाता है कि नागौर की कम से कम 7 सीटों पर उनका बड़ा प्रभाव है। क्योंकि, ज्योति नाथू राम मिर्धा की पोती है. नाथूराम मिर्धा परिवार का जाट भूमि पर बहुत प्रभाव है। ज्योति मिर्धा 2009 में कांग्रेस के टिकट पर नागौर से लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं. वे कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं. बताया जाता है कि वह पिछले चार साल से नाराज चल रहे थे। ज्योति के बीजेपी में आने से कई बड़े राजनीतिक समीकरण बदल जायेंगे.

जयपुर में पढ़ाई की, नरेंद्र गेहलोत से शादी हुई
ज्योति मिर्धा की शादी नरेंद्र गेहलोत से हुई है। उनका एक बेटा है. ज्योति ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। उनका जन्म 26 जुलाई 1972 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम राम प्रकाश मिर्धा और माता का नाम वीणा मिर्धा है। 2009 में चुनाव जीतने के बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार हार रही है.

इन सीटों पर पड़ेगा असर
नागौर जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से इस बार हनुमान बेनीवाल बीजेपी को चुनौती देने में लगे हुए थे. लेकिन अब जब ज्योति बीजेपी में शामिल हो गई हैं तो कई सीटों पर समीकरण बदल जाएंगे. इससे हनुमान बेनीवाल की राजनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है. कांग्रेस के लिए भी हो सकती है परेशानी! नागौर, डेगाना, खींवसर, लाडनूं और मकराना विधानसभा सीटों पर खासा असर रहेगा। इन सीटों पर बीजेपी के पास कोई मजबूत चेहरा नहीं होने के कारण विधानसभा और लोकसभा के लिए दिक्कतें खड़ी हो गईं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योति मिर्धा ने कहा कि मैं पार्टी के साथ हूं, बस उम्मीद है कि मुझे काम करने का मौका मिलेगा. इस सवाल पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या विधानसभा चुनाव, उन्होंने कहा कि पार्टी जो तय करेगी, मैं वही करूंगा.

Categories
राजस्थान

Rajasthan: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में परिवर्तन यात्राओं पर मंथन; वसुंधरा राजे ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया

गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी ( BJP Core Committee ) की बैठक हुई. कोर कमेटी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ शुरू की जाने वाली परिवर्तन यात्राओं पर चर्चा की. कहा जा रहा है कि तीन की जगह चार परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी. उनके निकास बिंदुओं और मार्गों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन और मेनिफेस्टो कमेटी की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई.

तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, वरिष्ठ नेता ओम माथुर, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में. राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और अन्य सदस्य मौजूद रहे. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भूपेन्द्र यादव मौजूद नहीं थे.

चार स्थानों से परिवर्तन यात्राएं – बैठक में प्रदेश में निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्राओं पर चर्चा हुई. अब तीन नहीं बल्कि चार स्थानों से परिवर्तन यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी, सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र, बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम और जैसलमेर के रामदेवरा से परिवर्तन यात्रा शुरू करने पर विचार किया गया. इसके साथ ही इन यात्राओं को 2 सितंबर से शुरू करने पर भी विचार किया गया. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने परिवर्तन यात्रा के रोडमैप पर भी चर्चा की.

चुनाव समितियों के कामकाज पर चर्चा – कोर कमेटी ने आज घोषित चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव विज्ञापन समिति के कामकाज पर चर्चा की. इन समितियों की घोषणा के साथ-साथ उनके उचित कामकाज, उनकी बैठकों की आवधिकता और उनके कार्य करने के तरीके पर चर्चा की गई। इस संबंध में नेताओं ने अपने-अपने सुझाव दिये. वहीं, अधिक सदस्य बनाने और ऐतिहासिक सदस्यता के लिए सदस्यता अभियान की योजना बनाई गई. राजनीतिक मामलों के लिए एक जमीनी योजना पर चर्चा की गई। जल्द ही राजनीतिक मामलों की समिति की भी घोषणा होनी है.

नेताओं के दौरों पर चर्चा– कोर कमेटी के नेताओं ने आने वाले दिनों में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं के चुनावी दौरों पर भी चर्चा की. इसके अलावा पार्टी की ओर से सरकार के खिलाफ उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

पूरी तरह तैयार और तैयार- बैठक के बाद उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार और तैयार है. इसमें कार्यों का विभाजन है। भाजपा जमीनी स्तर पर भी मजबूत है और राजनीतिक मुद्दों पर भी मजबूत है। आने वाले दिनों में शीर्ष नेताओं की प्रभावी बैठकें होंगी. बीजेपी सरकार के खिलाफ मुद्दों पर आक्रामक तरीके से काम करेगी. आक्रामक तरीके से प्रचार करेंगे. बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई. पुनिया ने दावा किया कि वह 2023 में बहुमत के साथ आएंगे.

जो भी पार्टी उनको काम देगी वो करेंगी – प्रदेश प्रभारी अरुण ने सरकार बनाने का भी दावा किया और कहा कि राज्य में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ लौट रही है. वसुंधरा राजे के सवाल पर सिंह ने कहा कि वह हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, दो बार के मुख्यमंत्री हैं, पार्टी की जीत के लिए सभी काम करेंगे और पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, पार्टी उन्हें जो भी काम देगी. .

Categories
Udaipur News In Hindi, Latest उदयपुर न्यूज़ Headlines

Dungarpur Crime: विधवा बेटी के प्यार ने ली बाप की जान, पत्नी-बेटा और प्रेमी निकला हत्यारा, दो गिरफ्तार

Dungarpur Crime: डूंगरपुर में कुछ दिन पहले हुई एक रहस्यमयी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उन्होंने मारे गए व्यक्ति की पत्नी और बेटे को पकड़ लिया. पुलिस अपराध में शामिल एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश कर रहे हैं।

यह बातें बुधवार को क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कुन्दन कांवरिया ने पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने उस स्थिति के बारे में बात की जहां 10 अगस्त को सागवाड़ा पुलिस स्टेशन के पास एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। बेटे ने यह कहकर घटना को छुपाने की कोशिश की कि उसके पिता हेमंत जोशी 8 अगस्त को सड़क पर घायल पाए गए थे। वह अपने पिता को घर ले आया, लेकिन 9 अगस्त को उसके पिता का निधन हो गया। हालांकि, पुलिस को इस मनघडंत कहानी पर संदेह था। इसलिए उन्होंने मौत का असली कारण जानने के लिए शरीर की जांच की।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक ग्रुप बनाया और गहराई से जांच शुरू करदी। उन्होंने आस-पास रहने वाले लोगों से बात की और परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से सवाल पूछना शुरू कर दिया। उन्हें पता चला कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसकी एक बेटी विधवा थी और उसके साथ रहती थी। वह दयालाल नाम के लड़के से प्यार करती थी, जिसे दीपक के नाम से भी जाना जाता है। उसके पिता को यह रिश्ता पसंद नहीं था, इसलिए उसने अपनी बेटी को जहर देकर मारने की कोशिश की और फिर वह घर छोड़कर चला गया।

खड़गड़ा मोड़ से बेटा उसे वापस घर ले आया और फिर बेटे, पत्नी और लड़की के प्रेमी ने उसके साथ जमकर मारपीट की. लड़ाई के दौरान, हेमंत की मृत्यु हो गई, हालांकि उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि उसे सड़क किनारे दुर्घटना में चोट लगी थी। मामला क्या था, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जब गंभीर हुई तो सच्चाई सामने आ गई, जब परिजनों ने स्वीकार किया कि मारपीट के कारण ही हेमंत की मौत हुई है। इसलिए पुलिस ने हत्या के आरोप में हेमंत की पत्नी सुशीला, उसके बेटे मुकेश और लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभी भी लड़की के प्रेमी दयालाल उर्फ़ दीपक भटृ की तलाश में लगे है।

राजस्थान पॉलिटिकल न्यूजराजस्थान लेटेस्ट न्यूजराजस्थान ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Buzztidings Hindi पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर पढ़ें बॉलीवुडखेल जगतदुनिया से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Rajasthan Hindi News

Categories
Udaipur News In Hindi, Latest उदयपुर न्यूज़ Headlines

Rajasthan: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष CP Joshi ने बताया आउटडेटेड स्मार्ट फोन, CM पर लगाए आरोप

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष CP Joshi ने मुफ्त मोबाइल योजना पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूछा कि इन मोबाइल फोन जो आज की समय में आउटडेटेड है। इनकी खरीद में कितना घोटाला हुआ है। साथ ही बताइए कि जो महिलाओं की सुरक्षा में फेल हुआ है, वो आज मोबाइल फोन बांट रहे हैं।

CP Joshi- मुख्यमंत्री आउटडेटेड मोबाइल बांट रहे 

इंदिरा गांधी मोबाइल योजना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार को उदयपुर दौरे पर पहुंचे सीपी जोशी ने शहर के टाउन हॉल में एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि चार साल पहले राज्य की गहलोत सरकार ने कहा था कि एक करोड़ मोबाइल फोन बाटेंगे। आज आउटडेटेड कंपनी के मोबाइल फोन लेकर आए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि इस मोबाइल पर खरीदने पर कितना घोटाला है। जोशी ने कहा कि आप महिलाओं को मोबाइल दीजिए, हम उसका स्वागत करते हैं। लेकिन आप महिलाओं को सुरक्षा देने का भी काम करें, क्योंकि आप राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकते यह लगातार देखने को मिलता है। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये वहीं लोग थे जिन्होंने भारत से कश्मीर को अलग करने का काम किया। जिस तरह का बयान रणदीप सुरजेवाला ने दिया है, मुझे लगता है कि इसलिए हरियाणा की जनता ने उन्हें एक बार भी प्रत्यक्ष तौर से जीता कर नहीं भेजा है। राजनीति में इस तरह के शब्दों का कोई महत्व नहीं है। 

सीपी जोशी ने विश्वविद्यालय चुनाव पर रोक लगा दी

जोशी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं। वहीं लोग लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रहे हैं। छात्र संघ चुनाव में राजस्थान में बैन लगा दिया गया, क्योंकि पिछले साल राजस्थान में छात्र संघ चुनाव में 10 विश्वविद्यालय में 7 विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत हुई थी। जबकि तीन विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे। इन चुनाव में एनएसयूआई 0 पर रही थी। ऐसे में एक बार फिर राजस्थान का युवा कमर कस कर बैठा है। क्योंकि जिस तरह से एग्जाम के पहले पेपर लीक हुए हैं, कांग्रेस पार्टी को यह डर है, कि हम छात्रसंघ चुनाव कही हार न जाएं।  इसलिए प्रदेश में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी है।

Source – Amar Ujala

राजस्थान पॉलिटिकल न्यूजराजस्थान लेटेस्ट न्यूजराजस्थान ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Buzztidings Hindi पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पर पढ़ें बॉलीवुडखेल जगतदुनिया से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Rajasthan Hindi News

Exit mobile version