Categories
Dungarpur News, डूंगरपुर समाचार, Dungarpur Breaking News in Hindi

Sagwara थाना क्षेत्र बिजवाड़ा के इस घर में लगी आग,लाखों का नुकसान, ऐसे बची इनकी जान

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा (Sagwara) थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में एक मंजिला मकान और पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई. ग्रामीणों ने घर में मौजूद वृद्धा और मवेशियों को बचाया। इधर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग से लाखों रुपये के गहने, 70 हजार की नकदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

दोनों बेटे गांव में गए हुए थे

मामले के अनुसार सागवाड़ा थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव में रहने वाले हुका पाटीदार का बेटा धूलजी मुंबई में काम करता है। उसकी बुजुर्ग मां, दो बेटे और पत्नी गांव में ही रहते हैं। इधर आज सुबह करीब 10 बजे धूलजी की पत्नी और दोनों बेटे गांव चले गए, घर पर बूढ़ी मां अकेली थी। वहीं, घर के पास ही दूसरे घर में मवेशी थे, तभी अचानक धूलजी के केलूपोश के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई.

फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई

घर से धुंआ निकलता देख ग्रामीण इकट्ठा हो गये.ग्रामीणों ने वृद्धा और मवेशियों को घर से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. यहां फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया.

मौके पर सरपंच भी पहुंचे

साथ ही फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद दोनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से घर में रखे 70 हजार नकद, लाखों रुपये के गहने, अनाज और घरेलू सामान जल गया. आग ने जलकर राख कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर पटवारी और सरपंच भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें: 13 साल की उम्र और ₹100 करोड़ की कंपनी के मालिक, WHO IS TILAK MEHTA जो दे रहे हैं 200 लोगों को नौकरी

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Categories
Dungarpur News, डूंगरपुर समाचार, Dungarpur Breaking News in Hindi

Dungarpur news : मसालों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी , आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur news :  डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रतनपुर बोर्डर पर शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. मसालों की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक से 45 लाख के मसालों के साथ 10 लाख की शराब जब्त की है। वही पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है.

मसाले की आड़ शराब

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के SHO मदन खटीक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान डूंगरपुर जिले की पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. जिसके तहत बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर पुलिस चौकी बीती रात राजस्थान-गुजरात की रतनपुर सीमा पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से शराब तस्करी की सूचना मिली. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक बंद बॉडी ट्रक को रोका. वहीं पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि ट्रक में एम.डी.एच कंपनी के मसाले हैं. लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में मसालों की पेटियां भी भरी हुई थीं. महंगी शराब के डिब्बे. जिसके आधार पर पुलिस ने हरियाणा निवासी ट्रक चालक रंजीत पुत्र गजराज सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।

ट्रक से 35 कार्टन महंगी शराब मिली। पुलिस अधिकारी मदन खटीक ने बताया कि पुलिस ने 10 लाख रुपए की शराब के साथ 45 लाख रुपए के मसाले भी जब्त किए हैं. वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version