Manoj Kumar Jha on India vs Bharat: मनोज कुमार झा ने कहा, ”अपने डर से आप देश की जनता से और क्या छीनेंगे?
इस समय देश में दो नामों इंडिया और भारत पर चर्चा हो रही है। दरअसल अब तक सभी भारतीयों को इन दो नामों के उच्चारण से ही देशभक्ति की एक जैसी चिंगारी महसूस होती थी. लेकिन कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इंडिया नाम की जगह भारत नाम इस्तेमाल करने की नीति लागू कर दी है. देश के राष्ट्रपति द्वारा सीधे G20 देशों के प्रतिनिधियों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में भी भारत के राष्ट्रपति का उल्लेख किया गया था। इस पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है कि इस नाम को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया है.
एक ओर शासकों का दावा है कि भारत नाम प्राचीन काल से ही देश की पहचान है और इंडिया नाम अंग्रेजों ने दिया था। वहीं विपक्ष इस पर आपत्ति जता रहा है और संविधान में उल्लेख का ही हवाला दिया जा रहा है. इस संबंध में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सत्तारूढ़ बीजेपी से कड़े सवाल पूछे हैं.
…तो कहाँ जाओगे?
“इतना डर? 19 जुलाई से पहले हमने आपके मुंह से ये बात कभी नहीं सुनी. 19 जुलाई को विपक्ष की भारत अघाड़ी का गठन हुआ. डर के मारे और क्या छीनोगे? हमारी टैगलाइन है ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’. अब हमारी चर्चा जारी है. मान लीजिए हम सामने वाले के आगे इंडिया के साथ भारत नाम भी दे दें तो आप कहां जाएंगे? तुम्हें कौन सा नाम मिलेगा?” ऐसे सवाल उठाए हैं मनोज कुमार झा ने.
“यह कौन सा खेल चल रहा है? संविधान का सम्मान करें. कोई भी किताब उससे बड़ी नहीं हो सकती. संविधान का आर्टिकल कहता है ‘इंडिया..दैट इज़ इंडिया’. प्यार इंडिया से भी है, प्यार भारत से भी है. अपने डर से देश की जनता से और क्या वसूलोगे? इस पर विचार करो, ”मनोज कुमार झा ने कहा।
देश, दुनिया, बिजनेस अपडेट, बॉलीवुड न्यूज, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ट्रेंडिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।