Categories
क्रिकेट

Pakistan Tour of India for WC: पाकिस्तानी टीम को भारत में वर्ल्ड कप खेलने की मिली मंजूरी, विदेश मंत्रालय ने दी इजाजत

Pakistan Tour of India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि खेल और राजनीति को हम एक साथ नहीं मिलाना चाहते।

Pakistan tour of India for World Cup: पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को 2023 वनडे विश्व कप के लिए भारत जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि, वे टीम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और आईसीसी और बीसीसीआई को अपनी चिंताओं के बारे में बताएंगे। 50 ओवर का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। यह मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना था। लेकिन गुजरात सरकार ने नवरात्रि उत्सव के चलते उस दिन पूरी सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

पाक विदेश मंत्रालय ने दी इजाजत

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने हमेशा सोचा है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए। इसीलिए उन्होंने विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने का फैसला किया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच हालात जिस तरह के हैं, उससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना कर्तव्य निभाने से नहीं रोका जाना चाहिए। बयान में यह भी कहा गया है कि हम निश्चित रूप से पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।’ हमने आईसीसी और बीसीसीआई को यह चिंता व्यक्त की है। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान टीम को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।”

Image Source: आज तक

सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान क्यों है चिंतित

यह चिंताए तब शुरू हुई जब पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी के प्रमुख रमीज राजा ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो वह विश्व कप में भी अपनी टीम नहीं भेजेंगे। क्योकि अगर भारत सुरक्षा को लेकर चिंतित है तो हम भी अपनी टीम को लेकर चिंताए वयक्त कर सकते है क्योकि कुछ पिछले वर्ष भारत ने पहले ही अक्टूबर 2022 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। हालाँकि पाकिस्तान सरकार से अनुमति मिलने के बाद ताज़ा बयान में उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारत में पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा।’ इस अनुमति के साथ ही पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा सकेगा।

पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट मिश्रित तरीकों से खेला जाएगा और बाद में इस योजना पर सहमति बनी। एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान में शुरू होने वाला है, लेकिन वहां केवल चार मैच होंगे। फाइनल समेत बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

पाकिस्तान भारत में आखिर बार कब खेला था

पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारत में क्रिकेट खेलने आएगी. इससे पहले 2016 में ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी.

Pakistan Tour of India:पाकिस्तान टीम का शेड्यूल

6 अक्टूबर vs नीदरलैंड्स टीम, हैदराबाद
10 अक्टूबर vs श्रीलंका, हैदराबाद
14 अक्टूबर vs भारत, अहमदाबाद
23 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर vs इंग्लैंड, कोलकाता

देश, दुनिया, बिजनेस अपडेट, बॉलीवुड न्यूज, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ट्रेंडिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Exit mobile version