Categories
लोकसभा चुनाव 2024 राजनीति

Lok Sabha Election 2024: चुनाव में पिता की हार से सदमे में Neha Sharma

Lok Sabha Election 2024: चुनाव में पिता की हार से सदमे में Neha Sharma मंगलवार को घोषित हुए लोकसभा चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) के नतीजों पर पूरे देश की नजर बनी रही। इस चुनाव में कंगना रनौत और अरुण गोविल जैसे कुछ उम्मीदवार मौजूद रहे। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा ने भी यह चुनाव लड़ा। वे कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर सीट से मैदान में थे।

Neha Sharma ने पिता की हार पर किया प्रतिक्रिया

नेहा शर्मा के पिता को चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार अजय मंडल से हार का सामना करना पड़ा। अपने पिता की हार से दुखी नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

“तुम निडर डरो नहीं”

पिता की हार पर एक्ट्रेस ने नेहा शर्मा ने शायराना अंदाज में पोस्ट किया है। उन्होंने कुछ लाइनें लिखने के साथ ही फैंस को बताया कि वह और उनका परिवार जिंदगी के अगले चैप्टर के लिए तैयार है। एक्ट्रेस ने लिखा “यह हमारे लिए कठिन दिन था, लेकिन हमने अच्छा लड़ा और मैं उन लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पिता पर यकीन किया और उन्हें वोट दिया। हम अगले पड़ाव के लिए तैयार हैं। सभी याद रखें कि हमारी जीत कभी न हारने में नहीं है, बल्कि हमेशा आगे बढ़ते रहने में है।”

यह भी पढ़े: LOKSABHA ELECTION RESULT 2024: कहीं चंद्रबाबू नायडू ना कर दें खेला!

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो। तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं। वीर तुम बढ़े चलो! धीर तुम बढ़े चलो! #BhagalpurLoksabha’

Lok Sabha Election 2024: अजीत शर्मा ने कितने वोटों से हारा?

नेहा शर्मा ने भागलपुर लोकसभा सीट पर अपने पिता के लिए खूब प्रचार किया। अजीत शर्मा के सामने खड़े जेडीयू कैंडिडेट को 2 लाख 79 हजार 323 मत प्राप्त हुए थे। जबकि, अजीत शर्मा को 2 लाख 13 हजार 383 वोट मिले थे।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
लोकसभा चुनाव 2024 राजनीति

Lok Sabha Election 2024: क्या जातीय समीकरण में फंसी अनुप्रिया पटेल की सीट

Lok Sabha Election 2024: मां विंध्यवासिनी देवी के प्राचीन मंदिर से महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल माने जाने वाले विंध्य क्षेत्र के मिर्जापुर में कई सवाल हैं, और इन्हीं सवालों पर चुनावी गणित भी निर्भर करता है। उदाहरण के लिए बड़ा सवाल यही है कि ब्राह्मण किस ओर जाएगा? भाजपा के प्रति उनका लगाव रहा है, लेकिन बसपा ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा है। मिर्जापुर के मुहकोचवा चौराहे पर मिले लवकुश मालवीय कहते हैं, ‘कोई फर्क नहीं पड़ना है, ब्राह्मण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रहेंगे। अलग बात यह है कि लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है।’

दूसरा सवाल यह है कि संविधान बदलने का मुद्दा कितना गहराई तक पहुंचा है? जवाब देवरी कलां के सुरेन्द्र कोल से मिलता है – पहले हम सब बसपा और फिर भाजपा के साथ थे। इस बार भाजपा को वोट देकर उन्हें संविधान बदलने का मौका ही नहीं देंगे। यानी कि यह मुद्दा बसपा के कोर वोट बैंक तक असर कर रहा है।

Lok Sabha Election 2024: लीड घटेगी लेकिन…

मड़िहान के राजगढ़ बाजार में दवा कारोबारी अजय कुमार को लगता है कि लीड घटेगी, लेकिन अनुप्रिया पटेल जीतेंगी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मीरजापुर लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने को चुनावी रण में पसीना बहा रही हैं। एनडीए में भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) से चुनाव लड़ रहीं अनुप्रिया को टक्कर देने के लिए आईएनडीआईए में शामिल सपा ने भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिंद को टिकट दिया है।

यह है मीरजापुर का जातीय समीकरण

मनीष त्रिपाठी पर दांव लगाकर बसपा भी मैदान में है। तकरीबन 19 लाख मतदाताओं वाली मीरजापुर Lok Sabha सीट के जातीय समीकरण देखे जाएं तो यहां लगभग 22 प्रतिशत वंचित समाज के अलावा पिछड़े वर्ग में कुर्मी-पटेल बिरादरी का दबदबा है। बिंद, मल्लाह, मौर्य की आबादी भी ठीकठाक है। राजभर, यादव, कुशवाहा, विश्वकर्मा, चौरसिया, बारी आदि जातियां भी चुनावी नतीजों पर कुछ हद तक असर डालती हैं। सवर्णों में सर्वाधिक ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्यों की संख्या है।

किस ओर है ब्राह्मणों का झुकाव?

मुस्लिम आबादी लगभग आठ प्रतिशत है। मीरजापुर की मझवां सीट से तीन बार बसपा से विधायक रहे सपा प्रत्याशी रमेश बिंद के साथ बिंद बिरादरी तो है ही, क्षेत्रवासियों के लिए जाना-पहचाना चेहरा होने से वंचित व अन्य पिछड़ी जातियों में भी उनका प्रभाव है।

सपा से होने के कारण मुस्लिम-यादव भी उन्हीं के साथ दिखाई देते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी चुनावी सभा कर रहे हैं। ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव लगाने से क्षेत्र के ब्राह्मणों का कुछ हद तक बसपा की ओर झुकाव दिखाई देता है, लेकिन ज्यादातर मोदी-योगी के साथ ही हैं।

यह भी पढ़े: LOK SABHA ELECTION 2024: गजब है ये प्रत्याशी! पंजाब में लड़ रहे चुनाव, कनाडा से प्रचार

पल्लवी ने दौलत सिंह पटेल को उतारा

बसपा के कोर वोट वंचित समाज के साथ ब्राह्मणों के दम पर जीत के लिए बसपा प्रमुख मायावती यहां चुनावी सभा कर चुकी हैं। अनुप्रिया की विधायक बहन पल्लवी पटेल ने अपना दल (कमेरावादी) से दौलत सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। दौलत सिंह, पटेल वोटों में कुछ हद तक सेंध लगा सकते हैं। हालांकि, पिछले 10 वर्षों के दौरान मोदी-योगी सरकार द्वारा क्षेत्र में कराए गए काम के साथ अनुप्रिया की सक्रियता से लोग कम प्रभावित नहीं हैं।

विकास कार्यों का दिख रहा प्रभाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मुख्यमंत्री, मंत्री व भाजपा के दूसरे नेता अनुप्रिया के लिए खूब प्रचार कर रहे हैं। मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर से लेकर मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, गंगा पुल, हाईवे, हर-घर नल, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास आदि का क्षेत्रवासियों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है। जो अनुप्रिया से खुश नहीं हैं वे भी मोदी के लिए ‘कप-प्लेट’ का बटन दबाने की बात कह रहे हैं। इस बार ललितेश के यहां से चुनाव न लड़ने से ब्राह्मणों के वोटों का बड़ा हिस्सा भी भाजपा को मिलने की उम्मीद है।

कहीं दिखी नाराजगी तो कहीं लोग संतुष्ट

कांग्रेस से विधायक रहे ललितेश इस बार टीएमसी के टिकट पर भदोही से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनार के डंवक बबुरी के मुन्ना पटेल, गंगा सरन मौर्य व बोदल सिंह कहते हैं कि उनके विधायक नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन अनुप्रिया ने काम किया है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है। दरवान के नागेश्वर नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि पहले तो जानवरों से धान बचाना मुश्किल है और फिर नहर में पानी न आने से फसल सूख जाती है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

Haryana Lok Sabha Election 2024: Gurugram में 843 बुजुर्गों ने घर बैठे किया मतदान

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे मतपत्र के जरिए वोट देने की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। गुरुग्राम में 843 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने विकलांग, बीमार और वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने बताया कि गुरुग्राम में ऐसे मतदाताओं की संख्या 50 हजार 790 है. घर पर मतदान के लिए बीएलओ ने दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही प्रपत्र-12डी उपलब्ध कराया। तीन मई की अंतिम तिथि तक मात्र 1022 मतदाता ही घर जाकर मतदान करने को राजी हुए। डीसी ने कहा कि 16 मई को गुरुग्राम में घरेलू मतदान शुरू होने के बाद कुल 80 मतदान दल मतदाताओं के घर पहुंचे थे। प्रत्येक मतदान दल में सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, मतदान अधिकारी, वीडियोग्राफर सहित माइक्रो ऑब्जर्वर और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

843 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने घर पर ही मतदान किया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार 16 मई को जिले में 786 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बाकी मतदाताओं के लिए शनिवार 18 मई को पटौदी में 6, बादशाहपुर में 7, गुरुग्राम में 8 और सोहना में 9 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी दोबारा लगाई गई। उन्होंने बताया कि दो दिनों में कुल 843 मतदाताओं ने घर-घर जाकर मतदान की सुविधा का लाभ उठाया.

होम वोटिंग सुविधा के तहत मतदान करने वाले मतदाताओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. पटौदी विधानसभा में घर पर मतदान करने वाली जारऊ गांव की गिंदोदी देवी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की ओर से की गई पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र यूं ही नहीं कहा जाता. उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: LOK SABHA ELECTION 2024: बहुमत नहीं मिला तो क्या करेगी भाजपा? AMIT SHAH का प्लान B

पिक एंड ड्रॉप की सुविधा 25 मई को उपलब्ध होगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरूग्राम में 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं ने घर पर मतदान की सुविधा का लाभ नहीं उठाया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आकर मतदान करने की इच्छा जताई है. इसलिए, जिला प्रशासन 25 मई को मतदान केंद्र पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा प्रदान करेगा। इस वर्ग के मतदाता जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी दे सकते हैं। इन मतदाताओं को घर से लाने की जिम्मेदारी एक सरकारी कर्मचारी और एक स्वयंसेवक को सौंपी गई है।

अधिक पॉलिटिकल्स अपडेट के लिए Buzz Tidings के साथ बने रहें

Categories
राजनीति

Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में थलाइवा रजनीकांत ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आरंभ हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अपनी किस्मत आजमाने के लिए सियासी मैदान में उतर चुके हैं। 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार को पहले चरण के लिए वोटिंग की जा रही है। इस दौरान आम जनता के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आ रहे हैं।

लोकसभा के पहले चरण, अर्थात शुक्रवार को, देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें तमिल नाडु का नाम भी शामिल है, जहां से तीन सुपरस्टार का वीडियो सामने आया है।

Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में थलाइवा रजनीकांत ने डाला वोट

तमिल एक्टर अजीत कुमार सुबह जल्दी वोट डालने पहुंचे। उनका वीडियो थिरुवान्मियूर के पोलिंग बूथ से सामने आया है। कड़ी सुरक्षा के बीच, अजीत कुमार फर्स्ट फेज में अपना वोट डालने पहुंचे।

Read Also: BADE MIYAN CHOTE MIYAN BOX OFFICE: फुस्स साबित हुई अक्षय-टाइगर की BMCM

अजीत कुमार के बाद थलाइवा रजनीकांत का वीडियो भी सामने आया। अभिनेता ने चेन्नई में वोट किया। वोटिंग स्टेशन से बाहर आने के बाद, उन्होंने मीडिया के सामने पोज भी किया और अपने हाथ पर लगी स्याही का निशान दिखाया। मीडिया से बातचीत के दौरान, उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की।

तमिल एक्टर सिवाकार्तिकेयन भी वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे। रजनीकांत की तरह, उन्होंने भी मीडिया के सामने फैंस से वोट डालने की अपील की।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
राजनीति

Lok Sabha Survey: महाराष्ट्र-बंगाल में बीजेपी को झटका, शिंदे और अजित पवार गुटों में ‘खेल’ शुरू!

India Tv Lok sabha survey 2024: इस पोल से पता चल रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के ग्रुप को सबसे ज्यादा झटका लग सकता है।

India Tv Lok Sabha Election Survey: हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी कमर कस ली है। ऐसा लग रहा है कि इस बार मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धात्मक होने वाला है. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 का सीधा मुकाबला दो बराबर के गठबंधनों के बीच है। एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए (NDA) है और दूसरी तरफ विपक्ष का भारत (I.N.D.I.A) है। इस बीच एनडीए (NDA) और भारत (I.N.D.I.A) को लेकर एक ताजा सर्वे सामने आया है। परिणाम आश्चर्यजनक हैं।

Lok Sabha Survey: India TV-CNX ओपिनियन पोल

India TV CNX Opinion पोल के मुताबिक, अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हों तो बीजेपी महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 20 सीटें जीतेगी, जो उत्तर प्रदेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीट है। बीजेपी के बाद कांग्रेस को 9 सीटें मिलने की संभावना है। शिव सेना शिंदे गुट को सिर्फ 2 सीटें मिल सकती हैं जबकि शिव सेना ठाकरे गुट को 11 सीटें मिल सकती हैं। शिवसेना को पिछले चुनाव से पांच सीटें कम मिलेंगी। एनसीपी (NCP) में अजित पवार के गुट को सिर्फ 2 सीटें और शरद पवार के गुट को 4 सीटें मिलने का अनुमान है। यानि अजित पवार गुट पर चाचा की गाज भारी पड़ने वाली है।

पार्टीसीटें
बीजेपी20
कांग्रेस09
शिवसेना (शिंदे)02
शिवसेना (UBT)11
NCP (अजित)02

India TV CNX Survey के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी को भले ही अधिकतम 20 सीटें मिल रही हैं, लेकिन उनकी सीटें तीन कम हो जाएंगी। साथ ही राज्य में शिंदे गुट और अजित पवार गुट के होते हुए भी महागठबंधन को सिर्फ 24 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा। वहीं, महाविकास अघाड़ी को भी 24 सीटें मिलने का अनुमान है।

शिंदे और अजित पवार गुट को झटका

इस पोल से लग रहा है कि सबसे बड़ा झटका राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लग सकता है। शिंदे गुट को सिर्फ 2 सीटें मिलेंगी। कुछ दिन पहले NCP से बगावत कर उपमुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार को भी सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

वोट प्रतिशत पर गौर करें तो बीजेपी को 32 फीसदी, शिव सेना शिंदे गुट को 7 फीसदी, अजित पवार गुट को 5 फीसदी, कांग्रेस को 16 फीसदी, शिव सेना ठाकरे गुट को 16 फीसदी, शरद पवार गुट को 13 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।

पार्टीवोट प्रतिशत
बीजेपी32%
कांग्रेस16%
शिवसेना (शिंदे)7%
शिवसेना (UBT)16%
NCP (अजित)5%
NCP (शरद)13%
अन्‍य11%

बंगाल में बीजेपी के क्या हल

वहीं, पश्चिम बंगाल में टीएमसी (TMC) 42 में से 29 सीटें जीत सकती है. वहीं, इस बात की भी संभावना है कि बीजेपी की सीटें पिछली बार के मुकाबले से घटें। बीजेपी को 12 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है। वहीं, इस सर्वे में वाम मोर्चा का खाता नहीं दिख रहा है। इसका मतलब है कि बीजेपी को महाराष्ट्र और बंगाल से तगड़ा झटका लगने की संभावना है।

Exit mobile version