Categories
राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

Haryana Lok Sabha Election 2024: Gurugram में 843 बुजुर्गों ने घर बैठे किया मतदान

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे मतपत्र के जरिए वोट देने की प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। गुरुग्राम में 843 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत किया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने विकलांग, बीमार और वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने बताया कि गुरुग्राम में ऐसे मतदाताओं की संख्या 50 हजार 790 है. घर पर मतदान के लिए बीएलओ ने दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही प्रपत्र-12डी उपलब्ध कराया। तीन मई की अंतिम तिथि तक मात्र 1022 मतदाता ही घर जाकर मतदान करने को राजी हुए। डीसी ने कहा कि 16 मई को गुरुग्राम में घरेलू मतदान शुरू होने के बाद कुल 80 मतदान दल मतदाताओं के घर पहुंचे थे। प्रत्येक मतदान दल में सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, मतदान अधिकारी, वीडियोग्राफर सहित माइक्रो ऑब्जर्वर और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

843 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने घर पर ही मतदान किया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार 16 मई को जिले में 786 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बाकी मतदाताओं के लिए शनिवार 18 मई को पटौदी में 6, बादशाहपुर में 7, गुरुग्राम में 8 और सोहना में 9 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी दोबारा लगाई गई। उन्होंने बताया कि दो दिनों में कुल 843 मतदाताओं ने घर-घर जाकर मतदान की सुविधा का लाभ उठाया.

होम वोटिंग सुविधा के तहत मतदान करने वाले मतदाताओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. पटौदी विधानसभा में घर पर मतदान करने वाली जारऊ गांव की गिंदोदी देवी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की ओर से की गई पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र यूं ही नहीं कहा जाता. उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने पर संतोष व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: LOK SABHA ELECTION 2024: बहुमत नहीं मिला तो क्या करेगी भाजपा? AMIT SHAH का प्लान B

पिक एंड ड्रॉप की सुविधा 25 मई को उपलब्ध होगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गुरूग्राम में 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं ने घर पर मतदान की सुविधा का लाभ नहीं उठाया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आकर मतदान करने की इच्छा जताई है. इसलिए, जिला प्रशासन 25 मई को मतदान केंद्र पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा प्रदान करेगा। इस वर्ग के मतदाता जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी दे सकते हैं। इन मतदाताओं को घर से लाने की जिम्मेदारी एक सरकारी कर्मचारी और एक स्वयंसेवक को सौंपी गई है।

अधिक पॉलिटिकल्स अपडेट के लिए Buzz Tidings के साथ बने रहें

Exit mobile version