Categories
क्रिकेट

IND vs PAK: विराट कोहली ने शतक लगाकर रचे कई इतिहास, वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बने बल्लेबाज

Virat Kohli 13000 Runs: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना 47वां वनडे शतक लगाने के साथ ही वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए है।

Virat Kohli 13000 Runs: कोहली ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना 47वां वनडे शतक लगाया। यह पाकिस्तान के खिलाफ उनका तीसरा वनडे शतक बन गया. इस शतक के दौरान किंग कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपने 13,000 रन पूरे कर लिए और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस फॉर्मेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, लेकिन अब कोहली उनसे भी आगे निकल गए हैं. सचिन ने 321 पारियों में 13,000 वनडे रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 268 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 267 पारियां
सचिन तेंदुलकर- 321 पारियां
रिकी पोंटिंग- 342 पारियां

कोहली सबसे तेज 77वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने

सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 77 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। सचिन ने 594 पारियों में 77 शतक पूरे किए थे, जबकि कोहली ने 561 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

कोहली सबसे काम पारियों में 47वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने

कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 47 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यहां सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सचिन ने जहां 435वीं पारी में अपना 47वां वनडे शतक पूरा किया, वहीं कोहली ने 267वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।

कोहली-राहुल ने तीसरे विकेट के लिए बनाई सबसे बड़ी साझेदारी की

इस मैच में विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 233 रनों की नाबाद साझेदारी की. यह एशिया कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी थी. इस मैच में विराट कोहली ने 94 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. विराट कोहली ने कोलंबो में अपना चौथा शतक लगाया. इस मैच में केएल राहुल ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए.

किसी भी मैदान पर कोहली द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक

कोलंबो में 4 शतक
मीरपुर में 4 शतक
त्रिनिदाद में 3 शतक
विशाखापत्तनम में 3 शतक

वनडे में विराट कोहली के सबसे तेज रन

8,000 रन 175 पारी में
9,000 रन 194 पारी में
10,000 रन 205 पारी में
11,000 रन 230 पारी में
12,000 रन 251 पारी में
13,000 रन 268 पारी में

यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर कमाई की फर्जी खबरों पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी

Categories
क्रिकेट

IND vs PAK: रोहित विराट की गिल्लियां उखाड़ने के बाद Shaheen Afridi ने टीम इंडिया की तोड़ी कमर, देखे Video

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने भारत को बड़ा झटका दिया है। रोहित शर्मा के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को भी किया आउट। टीम इंडिया की तोड़ी कमर।

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप का तीसरे मैच आज शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान भारत खेला जा रहा है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में यह भारत का पहला मैच है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही है. पहले मैच में पाकिस्तान नेपाल को हराया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. शाहीन अफरीदी ने भारत को दो बड़े झटके दिए हैं और रोहित और विराट कोहली को वापिस पेवेलियन भेजा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. हालांकि, टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. भारतीय कप्तान रोहित के बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौटे चुके है. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने विराट कोहली को आउट किया. विराट कोहली 7 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले कप्तान रोहित ने 22 गेंदों पर 11 रन बनाये.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले शाहीन अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

बारिश के तुरंत बाद भारत पर पाकिस्तान भारी पड़ी. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने इनस्विंग गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान उन्होंने रोहित को बिल्कुल वैसी ही गेंद फेंकी और उन्हें आउट कर दिया. सातवें ओवर में 27 रन पर भारत को दूसरा झटका लगा. इस से अंदाज़ा लगा सकते है शाहीन अफरीदी का कहर दिख रहा है. रोहित शर्मा के बाद उन्होंने विराट कोहली को आउट किया. विराट वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. शाहीन ने लगातार दो ओवरों में भारत के दो प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. सात ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 30 रन है.

मैच में क्या है मौजूदा स्थिति?

भारत को तीसरा झटका लगा है. दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस राउफ ने श्रेयस अय्यर को आउट किया. अय्यर 9 गेंद पर 14 रन बनाकर फखर जमान को कैच दे बैठे। इसके बाद हारिस राउफ की गेंद पर शुबमान गिल भी 10 रन पर अपना विकेट गवां बैठे है। इस तरह भारतीय टीम ने पहले 10 ओवर में अपने तीन बल्लेबाज खो दिए। बारिश ने मैच में फिर खलल डाला और मैच दूसरी बार रुका. भारत ने 29 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांडेय के साथ इशान किशन नाबाद हैं. पांडेय ने 48 गेंदों पर 37 और ईशान किशन 60 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे है।

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ट्रेंडिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Categories
क्रिकेट

Team India Jersey: क्रिकेट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पर लिखा होगा “पाकिस्तान का नाम”

Team India Jersey: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी पहनेगी. यह पहली बार है जब भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी पहनेगी।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ये कारनामा होने जा रहा है। जहाँ टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा। जी हाँ आपको बता दे भारतीय क्रिकेट टीम जब 2023 एशिया कप की क्रिकेट जंग में हिस्सा लेगी तो उनकी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। यह समझना ज़रूरी है कि ऐसा क्यों हो रहा है। आपने सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा पहनी गई ये जर्सी देखी होगी, जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है।

जैसा कि आप जानते हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 2023 एशिया कप का मेजबान देश है। तो जाहिर सी बात है उनके पास टूर्नामेंट के सारे होस्टिंग राइट्स है। हालाँकि केवल चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जहां भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा, भारतीय टीम की जर्सी (Team India Jersey) पर पाकिस्तान का नाम होगा। ये भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा है।

Team India Jersey: आखिर क्यों लिखा जाएगा नाम

आपके जहन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि भारत “पाकिस्तान के नाम” वाली जर्सी क्यों पहनेगा क्योंकि इस टूर्नामेंट का अधिकार पाकिस्तान के पास है। जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि पाकिस्तान की पीसीबी के पास 2023 एशिया कप के सभी डिजिटल राइट्स है इसीलिए सभी टीम की जर्सी के दाईं ओर मेजबान देश का नाम होता है। साथ ही जर्सी के सीने पर भी ‘एशिया कप पाकिस्तान 2023’ लिखा होगा। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान समेत पांच अन्य टीमों की भी एक ही जर्सी होगी, जिस पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा।

2021 टी20 विश्व कप में, पाकिस्तान टीम ने “भारत” लिखी जर्सी पहनी थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत मेजबान देश था, भले ही मैच यूएई और ओमान में आयोजित किए गए थे लेकिन बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की मेजबानी की। तो अब बारी है भारतीय टीम की जोकि “पाकिस्तान” लिखी जर्सी पहन कर मैदान में उतरेगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़क्रिकेट लाइव स्कोरCricket Schedule और ICC Ranking की लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में सबकुछ Buzztidings Hindi पर पढ़ें। For more related stories, follow: Cricket News in Hindi

Exit mobile version