Categories
देश

सीमा हैदर के फिल्म में काम करने से पहले मचा बवाल, अमित जानी को मिली धमकिया, पुलिस से की शिकायत

Seema Haider: अमित जानी ने कहा उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिये धमकियां मिल रही है। सीमा हैदर को फिल्म ऑफर करने पर मुझे 2 बार धमकी आ चुकी है….

अमित जानी ने कहा है कि उसे वॉट्सऐप पर धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे है। ये कॉल मोनू मानेसर नाम के शख्स ने की थी। अमित परेशान हैं क्योंकि उनका मानना है कि ये कॉल उन्हें धमकी देने के लिए थीं। उन्होंने कहा वो उन धमकियों से नहीं डरते। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी चल रहा है जिसमें कोई मेरठ के नेता अभिषेक सोम उन्हें धमकी दे रहा है।

अमित जानी ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को नौकरी देने का वादा किया था. वह चाहते थे कि वह उदयपुर में हुई एक हत्या के बारे में एक फिल्म में अभिनय करें। लेकिन इस वादे के बाद अमित को जान से मरने की धमकिया मिली शुरू हो गयी। खुद को मोनू मानेसर बताने वाला यह शख्स व्हाट्सएप पर धमकी भरे कॉल्स कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सीमा को फिल्म में काम मिला तो बुरा होगा।

मेरठ में नेता अभिषेक सोम ने वीडियो शेयर कर कहा कि अमित यह फिल्म बनाकर और सीमा हैदर को काम देकर समस्या पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पद्मावत फिल्म के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ उसका जिक्र किया. सीमा हैदर ने यह भी कहा कि वह फिल्म सेट पर जाने से बहुत डरती हैं और उन्हें लगता है कि अमित जानी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ये हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस इस मामले में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए जांच कर रही है।

अगर सीमा हैदर ने फिल्म में काम किया तो…

अमित जानी, जो उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के नेता हैं, ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया था। जहां वह रॉ की एक जासूस की भूमिका निभाएंगी। भारतीय एजेंसियों की मंजूरी मिलने के बाद ही सीमा फिल्म में काम करने के लिए राजी होने वाली है। लेकिन इस प्रस्ताव के बाद कुछ दिन के अंदर अमित के पास एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा कि वे मोनू मानेसर हैं और चेतावनी दी कि अगर सीमा हैदर को फिल्म में काम मिला तो दिक्कत होगी और इसका अंजाम काफी बुरा होगा।

उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही फिल्म में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को काम देने का वादा करने पर अमित जानी को रविवार को धमकी मिली है

वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मेरठ के अभिषेक सोम नाम के नेता ने हालात के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि अमित यह फिल्म बनाकर और सीमा हैदर को काम देकर मुसीबत खड़ी करना चाहते हैं। उन्होंने पद्मावत फिल्म के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ हुए एक पुराने वाकये का जिक्र किया। अभिषेक ने आगे जीकर करते हुए कहा की सीमा की इतनी हिम्मत नहीं है की वो इस फिल्म में काम करे। उन्हें लगा कि अमित जानी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ये हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या हुआ।

ये भी पढ़ें- 

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

Exit mobile version