Categories
टेक

इंतजार खत्म! अब रील्स सीधे Instagram ऐप से डाउनलोड करें, यह है तरीका

भारत में TIK-TOK ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद, META के ओनरशिप वाले सोशल मीडिया ऐप INSTAGRAM द्वारा REELS फीचर पेश किया गया, जिससे उपयोगकर्ताओं को शॉर्ट वीडियोज साझा करने का विकल्प मिला। देखते ही देखते इसकी लोकप्रियता बढ़ गई और कई इंस्टाग्राम यूजर्स रील्स के जरिए स्टार बन गए। हालांकि, रील्स डाउनलोड करने का कोई आसान विकल्प उपलब्ध नहीं था लेकिन अब यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है।

Public Account से शेयर किए गए Reels Videos डाउनलोड करना अब चंद टैप्स का काम है और ऐसा करने के लिए किसी Third-Party App की मदद लेने या फिर वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम की ओर से अमेरिका में नए डाउनलोड बटन की टेस्टिंग लंबे वक्त से की जा रही थी और अब भारतीय यूजर्स को भी नया फीचर दिया जा रहा है। अब शेयर बटन पर टैप करते ही सीधे डाउनलोड का ऑप्शन दिखने लगेगा। 

इंस्टाग्राम हेड ने दी नए फीचर की जानकारी

फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप के हेड Adam Mosseri ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर नए फीचर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुनियाभर में कोई भी public accounts के रील वीडियोज डाउनलोड कर सकता है, अगर वह अवयस्क नहीं है। यानी अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और रील प्राइवेट अकाउंट से नहीं पोस्ट किया गया है तो आप ऐप में मिलने वाले नए फीचर से उसे डाउनलोड कर पाएंगे। 

एडम ने कहा कि यह ऑप्शन 18 वर्ष से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए बाय-डिफॉल्ट डिसेबल है। इसके अतिरिक्त, सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होने के कारण, 18 वर्ष से अधिक आयु के उपयोगकर्ता Android और iOS दोनों ऐप पर सार्वजनिक खातों से रील्स वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे।

अपने फोन में ऐसे डाउनलोड करें रील्स Follow Step by Step

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा
  • फिर उस रील वीडियो को ओपेन करना होगा, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • पेपर प्लेन जैसे दिखने वाले शेयर बटन पर टैप करने के बाद आपको अन्य ऑप्शंस के साथ डाउनलोड बटन भी दिखेगा।

यह बटन तभी दिखेगा अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और रील पब्लिक अकाउंट से शेयर की गई है। इस बटन पर टैप करते ही रील वीडियो फोन की गैलरी में सेव हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: INSTAGRAM MY WEEK FEATURE: INSTAGRAM में अब 24 घंटे नहीं बल्कि इतने समय तक सेट कर पाएंगे STORY, आ रहा ये फीचर

देशदुनियाबिजनेस अपडेटबॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। ट्रेंडिंग और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

By Kp Panchal

Kp Panchal is an Senior News Editor on Buzz Tidings Hindi. He Cover Tech, Business and Entertainment News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version