Categories
ट्रेंडिंग लेटेस्ट खबरें

Cancelled Train: दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

Cancelled Train: मुरादाबाद मंडल में चल रहे हैं रुड़की-देवबंद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम। इस कारण आगामी कुछ दिनों तक इस रूट पर ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनें को निरस्त किया गया है और कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके कारण दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

Cancelled Train: ये ट्रेनें निरस्त की गई हैं:

  • आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (22457/22458)
  • पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस (14303/14304)
  • पुरानी दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस (14305/14306)

अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (19031) 30 जून से दो जुलाई तक और योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19032) एक जुलाई से तीन जुलाई तक निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़े: MADE BY GOOGLE इवेंट का हुआ एलान, PIXEL 9 SERIES की हो रही एंट्री

जय नगर-अमृतसर (14673) और जय नगर-अमृतसर (14649) एक जुलाई को कांठ, धामपुर, नजीबाद, लक्सर, रुड़की में नहीं ठहरेंगी।

नई दिल्ली एक्सप्रेस-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (12017/12018) एक से तीन जुलाई तक नई दिल्ली से सहारपुर तक चलेगी, सहारनपुर से देहरादून तक यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान वायरल

Kangana Ranaut: हाजीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तीसरी मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं। मोदी 3.0 में उन्हें फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय मिला है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मोदी कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही Kangana Ranaut को लेकर भी चर्चा में हैं।

डीएनए से बातचीत में चिराग पासवान ने राजनीतिक मुद्दों पर ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर का दर्द समझ सकते हैं।

Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान वायरल

Chirag Paswan ने कहा, “ये गलत है, आप अपनी बात कहने के लिए गाली या हाथापाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है, अपनी बात रख सकता है। मैं महिला कॉन्सटेबल की भावना को समझ सकता हूं, उनकी मां बैठी थीं, उनको बुरा लगा होगा, लेकिन वो अपनी बात को मर्यादित शब्दों में कह सकती थीं। मुझे लगता है कि तब उनकी बात की गूंज ज्यादा होती। अगर वो कड़े शब्दों में अपना ऐतराज दर्ज करातीं और कहतीं कि आपने ऐसा क्यों कहा था, मेरी मां थीं वहां पर मुझे दुख पहुंचा। आपने हाथ उठाकर अपनी भावना को छोटा कर दिया।”

यह भी पढ़े: JAMMU KASHMIR TERROR ATTACK: जम्मू-कश्मीर में हमले पर कंगना रनौत ने जताया दुख

चिराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “हर किसी को सोच और अभिव्यक्ति की आजादी है। कंगना ने अपनी बातों को रखा और वो (सीआईएसएफ कर्मी) भी अपनी बातों को ऐसे ही रख सकती थीं। कोई व्यक्ति, किसी भी महिला या पुरुष पर हाथ नहीं उठा सकता। मैं ये नहीं कह रहा कि सिर्फ महिला पर हाथ नहीं उठना चाहिए। पुरुष पर भी हाथ उठाना गलत है। आप विरोध दर्ज कराइए लेकिन मर्यादित शब्दों में कराइए।”

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
बिज़नेस ट्रेंडिंग

Adani Group के शेयरधारक हुआ मालामाल

Adani Group Share: अदाणी ग्रुप (Adani Group) वर्तमान में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। हाल ही में, गौतम अदाणी (Gautam Adani) न केवल देश के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं, बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के अनुसार, गौतम अदाणी विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में 11वें स्थान पर हैं।

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों ने धमाकेदार शुरुआत की है। सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 2600 अंक और निफ्टी 1000 अंक की बढ़त के साथ खुले। बाजार में आई इस तेजी के साथ Adani Group के शेयरों में भी उछाल देखा गया है। आज अदाणी पावर के शेयर 12 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Adani Group के शेयरों का हाल

आज सुबह 9:15 बजे अदाणी पावर के शेयर 864.30 रुपये प्रति शेयर पर खुले। इसके बाद, शेयर में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और 1 शेयर की कीमत 876.35 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3682.65 रुपये प्रति शेयर पर खुले और बाद में 9 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,716.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।

गौतम अदाणी की पोर्ट कंपनी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह 9:15 बजे कंपनी के शेयर 1534.25 रुपये प्रति शेयर पर खुले थे। इसके बाद, कंपनी के स्टॉक में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और 1 स्टॉक की कीमत 1,572.10 रुपये हो गई।

यह भी पढ़े: क्या GAUTAM ADANI सच में खरीद रहे हैं PAYTM में हिस्सेदारी? 

गौतम अदाणी की नेटवर्थ

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के बाद गौतम अदाणी की संपत्ति में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी की संपत्ति में 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।इस वृद्धि के बाद, गौतम अदाणी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 111 अरब डॉलर हो गई है। वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 11वें नंबर पर और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Dombivli Boiler Blast: ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका

Dombivli Boiler Blast: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के Dombivli में गुरुवार को एक रसायन फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। बॉयलर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें छह कर्मचारी घायल हो गए हैं। आग बुझाने के लिए मौके पर चार से अधिक दमकल की गाड़ियाँ मौजूद हैं।

Dombivli Boiler Blast: 6 लोग घायल

घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र के फेज-2 स्थित एम्बर केमिकल कंपनी में हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसे एक किलोमीटर दूर तक सुना गया। उन्होंने बताया कि आसपास की इमारतों के कांच के शीशों में दरारें आ गईं। वहीं, विस्फोट की वजह से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें- NEW RULE FROM 1ST JUNE 2024: अगले महीने से बदल जाएंगे कई वित्तीय नियम

अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि विस्फोट दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि विस्फोट से लगी आग आसपास की तीन अन्य फैक्ट्रियों में फैल गई, जिससे धुएं और आग का गहरा गुबार काफी दूर से देखा गया।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग राजनीति

Swati Maliwal Case: विभव ने ठुकराया था ये ऑफर, चौंकाने वाली बात सामने आई

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल प्रकरण में विभव की गिरफ्तारी से उसके पिता और ग्रामीण हतप्रभ हैं। ग्रामीण अब तक नहीं जानते थे कि विभव अरविंद केजरीवाल के इतने खास हैं। इस प्रकरण से जुड़ी खबरें गांव में बड़े पैमाने पर पढ़ी और देखी जा रही हैं।

Swati Maliwal Case: विभव ने ठुकराया था ये ऑफर, चौंकाने वाली बात सामने आई

प्रखंड क्षेत्र कोचस के खुदरु गांव निवासी मनोज राय, उदयचंद पांडेय, श्रीराम राय, रामनारायण राय और महेन्द्र पांडेय समेत अन्य लोगों ने कहा कि उन्होंने टीवी पर देखा कि केजरीवाल अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को लेकर भाजपा मुख्यालय पहुंचे और सभी की गिरफ्तारी की चुनौती दी।

ईमानदारी के बल पर यह मुकाम हासिल किया – विभव के पिता

विभव की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का यह स्टैंड बहुत महत्वपूर्ण है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विभव आम आदमी पार्टी (आप) के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इधर, विभव कुमार के पिता महेश्वर राय उर्फ बड़े लाल राय ने कहा कि विभव ने अपनी निष्ठा और ईमानदारी के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

Read Also: HARYANA LOK SABHA ELECTION 2024: GURUGRAM में 843 बुजुर्गों ने घर बैठे किया मतदान

एक समय ऐसा भी आया था जब आम आदमी पार्टी (AAP) से उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी हो गई थी, लेकिन विभव ने खुद अरविंद केजरीवाल को मना कर दिया था। शराब घोटाले में भी पूछताछ हुई थी, जिसमें वह बेदाग निकले थे। स्वाति मालीवाल मामले में भी वह बेदाग निकलेंगे, क्योंकि जीत हमेशा सत्य की होती आई है।

गांव में ही रहते हैं विभव के पिता

विभव के पिता बीएमपी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर गांव में ही रहते हैं। वे गांव में मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी को मजबूती से एक सूत्र में बांधकर रखने में विभव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। देश की न्यायपालिका ही सच्चे लोगों को बचाती है। उनका बेटा निर्दोष है और यह बात न्याय के मंदिर में भी साबित होकर रहेगी। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि विभव एक नेक, ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति हैं। उनका स्वभाव किसी से मारपीट करने जैसा नहीं है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Global Warming: 2023 की गर्मी 2000 वर्षों में सबसे ज्यादा गर्म थी, लेकिन 2024 इसे भी पार सकता है

Global Warming: भारत सहित विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में तेज गर्मी का सामना हो रहा है। एक अध्ययन के अनुसार, 2023 की गर्मी 2,000 वर्षों में सबसे अधिक रही। पिछले साल, उत्तरी गोलार्ध में भयानक गर्मी के कारण भूमध्य सागर में जंगलों में आग लग गई, टेक्सास में सड़कें पिघल गईं और चीन में बिजली ग्रिड में तनाव आ गया जिससे यह न केवल रिकॉर्ड गर्म गर्मी बनी बल्कि लगभग 2,000 वर्षों में सबसे अधिक गर्म गर्मी हो गई।

यह स्पष्ट निष्कर्ष मंगलवार को जारी दो नए अध्ययनों में से एक से आया है, क्योंकि वैश्विक तापमान और जलवायु-वार्मिंग उत्सर्जन दोनों में वृद्धि जारी है। वैज्ञानिकों ने पिछले साल जून से अगस्त तक की अवधि को 1940 के दशक में रिकॉर्ड रखने की शुरुआत के बाद से सबसे गर्म घोषित कर दिया था।

Read Also: TERRORIST ENCOUNTER: कुपवाड़ा में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

Global Warming: जलवायु वैज्ञानिक एस्पर ने बताई गंभीर बातें

जर्मनी में जोहान्स गुटेनबर्ग विश्वविद्यालय के जलवायु वैज्ञानिक और अध्ययन के सह-लेखक जान एस्पर ने कहा कि पिछले साल की तीव्र गर्मी अल नीनो जलवायु पैटर्न के कारण बढ़ी थी, जो आम तौर पर गर्म वैश्विक तापमान के साथ मिलता है, जिससे लंबी और अधिक गंभीर गर्मी होती है और लंबे समय तक सूखा पड़ता है।

हीटवेव (लू) ले रही जान

पीएलओएस मेडिसिन जर्नल में मंगलवार को प्रकाशित एक और अध्ययन के विवरण के अनुसार, हीटवेव पहले से ही लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है, 1990 से 2019 के बीच प्रत्येक वर्ष 43 देशों में 150,000 से अधिक मौतें हीटवेव से जुड़ी हैं। यह वैश्विक मौतों का लगभग 1% होगा, जो वैश्विक कोविड-19 महामारी से हुई मृत्यु के बराबर है। हीटवेव से संबंधित आधे से अधिक मौतें अधिक आबादी वाले एशिया में हुईं।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक ट्रेंडिंग

Cred Cashback: 87000 रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल भरने पर शख्स के खाते में आया इतना कैशबैक

Cred Cashback: दिल्ली के एक क्रेडिट यूजर ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही अजीबोगरीब वाकया साझा किया है। गुरजोत अहलूवालिया नामक व्यक्ति ने बताया कि उसने 87,000 रुपये के क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए फिनटेक कंपनी ‘Cred’ के ऐप का उपयोग किया था। जिसके बाद कंपनी ने उसे एक रुपये का कैश-बैक भेजा। इस घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है और लोग कंपनी की नीति और सेवाओं पर भारी आलोचना कर रहे हैं।

Cred Cashback: इसे कहते हैं ‘महा कैशबैक’

‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर गुरजोत ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि अब से, वे अपने बिलों का भुगतान करने के लिए क्रेडिट का उपयोग करने के बजाय सीधे बैंक पोर्टल का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने लिखा- 87000 रुपये का क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान किया और ‘क्रेड’ से ₹1 का महा कैशबैक प्राप्त किया। सोशल मीडिया पर आते ही ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा और इसे 7।2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

कमेंट में अन्य यूजर्स ने भी अपने इसी तरह के अनुभव साझा किया। लोगों ने बताया कि इस ऐप से उन्हें भी इसी तरह का न के बराबर Cashback मिला है। कुछ लोगों ने ‘Cred’ पर यूजर्स का वित्तीय डेटा इकट्ठा करने का आरोप भी लगाया। कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसे अनइंस्टॉल कर दिया।

Read Also: GPT-4O: OPENAI ने लॉन्च किया नया फ्लैगशिप मॉडल, CHATGPT से तेज और बेहतर 

नेटिजन्स ने किया ट्रोल। एक यूजर ने कमेंट किया- ये कंपनी कैशबैक में मूंगफली के पैसे भी नहीं दे रही, लेकिन आपका डेटा अन्य फिनटेक कंपनियों को बेच रही है। दूसरे यूजर ने कहा- वो बस किसी भी तरह मेरा ईमेल एक्सेस करना चाहते थे। मैंने पूछा-तुम्हें मेरे ईमेल की जरूरत क्यों है। उम्मीद है कि आपने ईमेल एक्सेस की परमिशन नहीं दी होगी। तीसरे यूजर ने मजाक में कहा- क्या मैं ‘क्रेड कॉइन’ का इस्तेमाल करके एक एफडी बना सकता हूं। एक अन्य शख्स ने कमेंट किया- शुक्र है मैं कंपनी का प्रीमियम कस्टमर हूं। मुझे कंपनी से पूरे चार रूपये का कैशबैक मिला है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Yamaha ने दो नए रंगों के साथ लॉन्‍च की 150 CC की यह बाइक, जानें कितनी है कीमत

जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Yamaha ने भारत में 150 सीसी की बाइक को दो नए रंगों में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नयी बाइक को निम्नलिखित दो रंगों में प्रस्तुत किया है

Yamaha ने दो नए रंगों के साथ लॉन्‍च की 150 CC की यह बाइक

भारत में 150 सीसी की FZs के वर्जन-4 को Yamaha मोटर्स की ओर से दो नए रंगों के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को Ice Fluo-Vermillion और Intriguing Cyber Green नामक नए रंगों के साथ पेश किया है। यहाँ तक कि कंपनी की उम्मीद है कि युवाओं को इन दोनों नए रंगों से काफी पसंद आएगी।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि यामाहा में हम मानते हैं कि आज के युवा राइडर सिर्फ ट्रांसपोर्ट की तलाश में नहीं हैं बल्कि एक संपूर्ण जीवन शैली की तलाश में हैं। वे आकांक्षी हैं और वैश्विक रुझानों और शैली की अंतर्दृष्टि से सुसज्जित हैं। उनके स्वाद और प्राथमिकताएं विविध हैं, और वे अलग-अलग अनुभवों की तलाश करते हैं जो अद्वितीय हों और उन्हें अलग करते हों।

हमने भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर देखा है कि युवा नए रंग रुझानों को पसंद कर रहे हैं और अपने व्यक्तित्व को इसके साथ जोड़ रहे हैं। यह निरंतर बदलाव हमें कुछ नया करने की शक्ति दे रहा है और हम अपने युवा ग्राहकों की इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। FZS-FI DLX पोर्टफोलियो में आकर्षक रंग विकल्पों की आज की शुरूआत हमारे ब्रांड और पेशकशों को हमारे ग्राहकों के लिए हमेशा प्रासंगिक बनाए रखने के लिए भारतीय बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। हम युवाओं की कल्पनाओं को लुभाने और उपभोक्ताओं की खुशी बढ़ाने के लिए अपने उत्पादों में लगातार सुधार और ताज़ा करने का अपना प्रयास जारी रखेंगे।

Read More: THE FAMILY MAN 3: ‘द फैमिली मैन 3’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी

बाइक आती है छह रंगों में

Yamaha की एफजेड एस वर्जन-4 को कंपनी की ओर से कुल छह रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया जा रहा है। इनमें Ice Fluo-Vermillion और Cyber Green के अलावा striking Majesty Red, Racing Blue, Matte Black और Metallic Grey भी शामिल हैं।

कीमत

Yamaha की ओर से दो नए रंगों के साथ एफजेड एस वर्जन-4 को लॉन्‍च किया गया है। इन रंगों के साथ बाइक को 1.30 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

पोर्टफोलियो

यामाहा भारतीय बाजार में कई वाहनों को ऑफर करती है। इनमें 3220 सीसी सेगमेंट में YZF-R3 और MT-03 हैं। इसके अलावा YZF-R15 V4, YZF-R15S V3, MT-15 V2, FZS-Fi Version 4.0, FZS-Fi Version 3.0, FZ-Fi Version 3.0, FZ-X, AEROX Version S, AEROX, Fascino 125 FI Hybrid, Ray ZR 125 FI Hybrid, Ray ZR Street Rally 125 FI Hybrid भी शामिल हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
देश ट्रेंडिंग

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कारगिल में महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake in Jammu Kashmir: Jammu Kashmir के कारगिल में महसूस हुए भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत कारगिल में आज सुबह सात बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। सुबह-सुबह भूकंप आने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता आंकी गई है। भूकंप से कोई हताहत होने की खबर नहीं है।

Earthquake in Jammu Kashmir

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह कारगिल में सात बजकर बारह बीस मिनट को भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह के इस वक्त इलाके में भूकंप के चलते भगदड़ फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी। इस भूकंप से किसी को चोट नहीं पहुंची है।

Read Also:

बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में बार-बार भूकंप का सामना किया जा रहा है। एक मई को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आधी रात को भूकंप महसूस किया गया था। उस दौरान रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता मापी गई। एनसीएस ने बताया कि भूकंप बुधवार रात एक बजकर 33 मिनट पर आया। भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का ज्यादा क्षति या हताहत नहीं हुआ है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
देश ट्रेंडिंग

Jharkhand ED Raid: ED की टीम अब मंत्री के PS को लेकर दफ्तर पहुंची

Jharkhand ED Raid: झारखंड में ईडी द्वारा छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। बुधवार को झारखंड मंत्रालय में स्थित ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में ईडी द्वारा छापेमारी की कार्रवाई जारी है। जहां ईडी की छापेमारी चल रही है, वहां मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल का कार्यालय है। ईडी की छापेमारी के दौरान संजीव लाल भी मौजूद हैं।

Jharkhand ED Raid: ED की टीम अब मंत्री के PS को लेकर दफ्तर पहुंची

ईडी के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग के सभी टेंडर से संबंधित दस्तावेजों की जाँच कर रहे हैं। संजीव लाल के माध्यम से संपन्न होने वाले सभी कार्यों और निपटाए गए फाइलों की जांच चल रही है। ग्रामीण विकास विभाग के सभी कर्मचारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं है, और सभी कार्यालय में उपस्थित हैं।

Read Also: MAHINDRA कर रही XUV 400 EV FACELIFT की तैयारी, जानें क्‍या मिली जानकारी

उसी बीच, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं। इस अवधि में, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में, ग्रामीण विकास विभाग पूरी तरह से ईडी के अधिकार में है और तलाशी जारी है।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version