Categories
ट्रेंडिंग

August 2024 में MG Motors की खरीदें ये कार लाखों का मिल रहा छूट

अगर आप अगस्त 2024 में MG Motor की SUV या EV खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। MG Motors अपनी कारों पर लाखों रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दे रही है। किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है, इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

MG Motors की खरीदें ये कार लाखों का मिल रहा छूट

MG Comet

JSW MG मोटर्स द्वारा भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश की गई Comet पर इस महीने 25,000 से 35,000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं।

MG Astor

कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर पेश की जाने वाली Astor को अगस्त 2024 में खरीदने पर लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। कंपनी इस महीने इस एसयूवी के 2024 में बने पुराने मॉडल्स पर 55,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। इसके अलावा, 2023 में बने मॉडल्स को इस महीने खरीदने पर अधिकतम 2.35 लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। वहीं, 2024 के नए मॉडल्स पर भी इस महीने कंपनी अधिकतम 85,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है।

MG ZS EV

एमजी द्वारा इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में पेश की जाने वाली ZS EV पर अगस्त 2024 में लाखों रुपये की बचत करने का मौका मिल रहा है। इस महीने ZS EV के एक्सक्लूसिव और एक्साइट वेरिएंट्स पर 1.85 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यदि आप 2023 में बनी हुई ZS EV खरीदते हैं, तो आपको 2.35 लाख रुपये तक की बचत का अवसर मिल सकता है।

MG Hector

कंपनी की Hector एसयूवी को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाता है, लेकिन इस महीने इस एसयूवी पर 85,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी यह ऑफर स्पेशल डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस, और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में दे रही है। 2 लाख रुपये तक के ऑफर 2023 में बनी यूनिट्स पर मिल रहे हैं, जबकि 2024 में बने मॉडल्स पर इस महीने अधिकतम 1.70 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: WHATSAPP का VERIFICATION चेक मार्क को लेकर किया बड़ा बदलाव

MG Gloster

एमजी द्वारा फुल साइज एसयूवी के रूप में पेश की जाने वाली Gloster पर इस महीने अधिकतम 6.50 लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। ये ऑफर 2023 मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं, जिनमें स्पेशल डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज डिस्काउंट, और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, 2024 वाले मॉडल्स पर भी कंपनी 5.50 लाख रुपये तक के ऑफर दे रही है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Flood in Prayagraj: यमुना में बाढ़ से रामघाट समेत डूबे कई घाट

Flood in Prayagraj: संगम स्थित Bade Hanuman Ji ने बुधवार सुबह महास्नान कर लिया। संगम का जल सुबह 6:40 बजे गर्भगृह में पहुंच गया। यमुना के जलस्तर में तेजी से हुई वृद्धि के बाद मंगलवार को ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि अब किसी भी क्षण मंदिर परिसर में संगम का जल पहुंच सकता है।

सुबह जैसे ही पानी पहुंचा, घंटा बजा कर प्रसन्नता व्यक्त की गई। संक्षिप्त पूजन के बाद गर्भगृह बंद कर दिया गया। अब बाढ़ का पानी हटने पर ही श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन सुलभ हो सकेगा।

Flood in Prayagraj: Bade Hanuman Ji ने किया महास्नान

मान्यता है कि मां गंगा हर साल एक बार Bade Hanuman Ji को महास्नान कराती हैं। इस बीच शहर बाढ़ के मुहाने पर पहुंच गया है। दोनों नदियां (गंगा और यमुना) 80 मीटर से अधिक जलस्तर के साथ बह रही हैं। यहां खतरा बिंदु 84.73 मीटर है। तड़के से बरसात भी शुरू हो गई है।

मंगलवार शाम चार बजे संगम के पास जगदीश रैंप मार्ग पर तीर्थ पुरोहित बालमुकुंद, विनय व यज्ञ नारायण प्रयागवाल तख्त के सामने सड़क पर खड़ी स्कूटी पर बैठे थे और देखते ही अचानक पानी बढ़ते उनके होश उड़ गए। जब तक वे स्कूटी से उतर कर अपने तख्त समेत अन्य सामान को ट्राली पर लोड कराते, वहां घुटने भर पानी चढ़ गया।

वहीं दूसरी ओर दारागंज श्मशान घाट पर भी अचानक पानी बढ़ने से खलबली मच गई। मुट्ठीगंज और अल्लापुर से लाए गए दो शवों को जलाने के लिए जहां चिता लगाई गई थी, वहां अचानक पानी आ गया। यही हाल यमुना के किनारे स्थित शहर के मोहल्लों और गांवों में भी रहा। मंगलवार दोपहर से शाम तक यमुना का जल स्तर लगभग पांच फीट बढ़ने से जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया है।

Flood in Prayagraj: मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश से केन और बेतवा का यमुना में आ रहा है पानी

मंगलवार रात यमुना का जल स्तर 80.93 मीटर पहुंच गया। अभी बुधवार शाम तक यही रफ्तार बनी रहने की उम्मीद है। यमुना का जल स्तर बढ़ने से रामघाट समेत संगम के कई घाट डूब गए। यमुना का पानी Bade Hanuman Ji मंदिर परिसर में घुस गया। उम्मीद तो यह भी जताई गई है कि बुधवार तक जल स्तर बढ़ने की यही गति रही तो Bade Hanuman Ji का महास्नान भी हो जाएगा। यमुना में मध्य प्रदेश के केन और बेतवा तथा राजस्थान के चंबल समेत लगभग एक दर्जन छोटी-बड़ी नदियों का पानी आ रहा है।

माताटीला समेत कई बांधों से लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांदा में केन का जल स्तर मंगलवार को 108.75 मीटर तो यमुना का जल स्तर 96.23 मीटर पहुंच गया। इसी तरह हमीरपुर में यमुना 99.40 तो बेतवा 100.45 मीटर पर रही। वहीं गंगा का जल स्तर पिछले 24 घंटे के दौरान दो सेमी बढ़ा है। सोमवार रात गंगा का जल स्तर 78.56 तो मंगलवार रात 78.58 मीटर हो गया।

एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह ने कहा कि यमुना का जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाढ़ चौकियों को सक्रिय करते हुए बाढ़ राहत शिविरों को भी तैयार कराया जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए पूरे प्रबंध कराए जा रहे हैं। आवश्यकता वाले स्थानों पर नावों के संचालन के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: PORTABLE CLOTHES DRYER: बरसात में कपड़े सुखाने की टेंशन होगी खत्म

बढ़ते जलस्तर से तटीय गांवों में बढ़ी हलचल

यमुना का जल स्तर जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, उससे तटीय गांवों में अफरा-तफरी मच गई है। लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। नई झूंसी, पुरानी झूंसी, मुंसी का पूरा, बदरा, सोनौटी, छतनाग, नींबी सहित कई गांवों में हलचल बढ़ गई है। झूंसी-गारापुर मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे मंगलवार की शाम बाढ़ का पानी पहुंच गया। ग्रामीणों के अनुसार, जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो पुलिया डूब सकती है। ऐसे में कई गांवों का रास्ता बंद हो जाने की आशंका जताई जा रही है।

लोगों का कहना है कि बाढ़ आने पर बदरा और सोनौटी गांव टापू बन जाते हैं। पुलिया डूबने पर लोग नाव के सहारे इस पार से उस पार आवागमन करते हैं। बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी जाती है। विषैले जीव-जंतुओं का खतरा भी बढ़ जाता है। साथ ही पशुओं के लिए चारे की समस्या भी हो जाती है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

लॉन्‍च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू

Yezdi Adventure: बाइक निर्माता Yezdi ने भारतीय बाजार में नई Adventure बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसमें कई उन्नत फीचर्स और दमदार इंजन दिया है। इसकी कीमत, इंजन की क्षमता, और फीचर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें।

लॉन्च हुई नई Yezdi Adventure

यज्‍दी ने भारत में नई एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में जावा और यज्‍दी की अन्य बाइक्स की तरह ही इंजन दिया गया है। इसके साथ ही कई और अपडेट्स भी किए गए हैं।

बाइक को मिला नया इंजन

Yezdi की Adventure बाइक में कंपनी ने अपडेटिड 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एल्फा-2 इंजन दिया है। इससे इसे 29.6 पीएस की पावर और 29.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। खास बात यह है कि इसकी पावर पहले के मुकाबले 0.7 पीएस कम हो गई है। बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

राइडिंग मोड्स के साथ मिलती है 220 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस

नई Yezdi Adventure बाइक में राइडर को कई मोड्स मिलते हैं। इसमें यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 220 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, स्विचेबल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक ग्‍लेशियर वाइट, मेग्नाइट मेरून, वोल्फ ग्रे, और टॉर्नेडो ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: MAHINDRA THAR ROXX में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, सामने आई तस्‍वीर

कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू

बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके टॉर्नेडो ब्लैक रंग की है। 2.13 लाख रुपये में मेग्नाइट मेरून, 2.16 लाख रुपये में वोल्फ ग्रे और 2.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर ग्‍लेशियर वाइट रंग में खरीदा जा सकता है।

हीरो, होंडा और रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक्स से मुकाबला

Yezdi Adventure को एडवेंचर बाइक सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स, होंडा सीबी 200एक्स और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसी बाइक्स के साथ होगा।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Mahindra Thar Roxx में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, सामने आई तस्‍वीर

देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी महिंद्रा थार का फाइव डोर वर्जन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। Mahindra Thar Roxx के लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से इसके फीचर्स की जानकारी सोशल मीडिया पर दी जा रही है। हाल ही में जारी टीजर तस्वीर में इसके एक बेहतरीन फीचर की जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं कि इस एसयूवी को किस फीचर के साथ लाया जाएगा।

Mahindra Thar Roxx: मिलेगा पैनोरमिक सनरूफ

Mahindra Thar Roxx की वीडियो के बाद एक टीजर इमेज को जारी किया गया है। जिसके बाद यह पक्का हो गया है कि एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर को दिया जाएगा। इमेज के मुताबिक एसयूवी में ज्यादा बेहतर रोशनी वाली इंटीरियर लाइट को भी दिया जाएगा और इसमें सफेद जैसे हल्के रंग वाले इंटीरियर को भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। पैनोरमिक सनरूफ फीचर को इसके सभी वेरिएंट्स में दिया जाएगा या नहीं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

वीडियो में मिली थी एक्सटीरियर की जानकारी

महिंद्रा की ओर से टीजर तस्वीर को जारी करने से पहले एक वीडियो जारी किया गया था। जिसमें Thar Roxx के एक्सटीरियर की पूरी जानकारी मिल रही थी। एसयूवी में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स के साथ सी-शेप एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, ब्लैक व्हील आर्क क्लैडिंग को देखा जा सकता है। पिछले दरवाजे के हैंडल की पोजिशन में भी बदलाव किया गया है। साथ ही Thar Roxx की बैजिंग को भी राइट साइड के फ्रंट फेंडर पर देखा जा सकता है।

तीन इंजन के विकल्प के साथ आ सकती है

Mahindra Thar Roxx में 2.2 लीटर डीजल और दो लीटर पेट्रोल इंजन तो दिया ही जाएगा। लेकिन इसमें तीसरे इंजन के तौर पर 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। इसके साथ छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जा सकता है।

मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra Thar Roxx में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, एलईडी लाइट्स, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई फीचर्स को भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े: RENAULT KWID के बेस वेरिएंट को सिर्फ 3661 रुपये की EMI पर ले लाएं घर

13 लाख रुपये हो सकती है कीमत

Mahindra Thar Roxx को भारत में 15 अगस्त 2024 को लाया जाएगा। लॉन्च के समय इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसके टॉप वेरिएंट की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 21 लाख रुपये तक हो सकती है। मौजूदा समय में थार के थ्री डोर वेरिएंट को 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Renault Kwid के बेस वेरिएंट को सिर्फ 3661 रुपये की EMI पर ले लाएं घर

भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार के रूप में आने वाली Renault Kwid को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस गाड़ी के बेस वेरिएंट RXE 1.0 को खरीदने का मन बना रहे हैं और तीन लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद इसे घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी, इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी है कीमत

Renault की ओर से Kwid के बेस वेरिएंट RXE 1.0 को 4.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। इस हैचबैक को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 25 हजार रुपये आरटीओ, करीब 29 हजार रुपये इंश्योरेंस और Fastag के 500 रुपये देने होंगे। जिसके बाद Renault Kwid RXE की ऑन-रोड कीमत करीब 5.24 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

तीन लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप इस हैचबैक के बेस वेरिएंट को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स-शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको करीब 2.24 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9.5 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 2.24 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 3661 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

यह भी पढ़े: TATA CURVV: TATA की कर्व कूपे एसयूवी में कैसे होंगे FEATURES

कितनी महंगी पड़ेगी Renault Kwid

अगर आप 9.5 फीसदी की ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 2.24 लाख रुपये का बैंक से कार लोन लेते हैं, तो आपको सात साल तक 3661 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Renault Kwid के RXE वेरिएंट के लिए करीब 83 हजार रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स-शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 6.07 लाख रुपये हो जाएगी।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Tata Curvv: Tata की कर्व कूपे एसयूवी में कैसे होंगे Features

Tata Curvv: Tata Motors की ओर से जल्द ही नई कूपे एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इसके कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Tata Curvv: लीक हुई जानकारी

सोशल मीडिया पर Tata Curvv के फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है। कंपनी की ओर से हाल में ही इसे पेश किया गया है और सात अगस्त 2024 को इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद इसके आईसीई वेरिएंट को भी लाया जाएगा।

कैसे होंगे फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Curvv EV में नेक्सन, सफारी और हैरियर की तरह ही डैशबोर्ड दिया जाएगा। इसमें 12 इंच का हरमन कार्डन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसके साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी मिलेगी। एसयूवी में 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए इसमें जेबीएल का सिस्टम दिया जाएगा। 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, iRA कनेक्टेड टेक, Level 2 ADAS जैसे फीचर्स एसयूवी में मिलेंगे।

यह भी पढ़े: ROYAL ENFIELD ने लॉन्‍च की GUERRILLA 450, जानें कितनी है कीमत 

जल्द आएगी रिपोर्ट

रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि कंपनी ने एसयूवी को BNCAP और GNCAP में क्रैश टेस्ट के लिए भी यूनिट्स को भेज दिया है। ऐसे में लॉन्च के साथ ही या कुछ समय बाद इसकी सेफ्टी रेटिंग रिपोर्ट भी सामने आ सकती है।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ओर से एसयूवी की कीमत की आधिकारिक जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 18 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Royal Enfield ने लॉन्‍च की Guerrilla 450, जानें कितनी है कीमत 

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में 450 सीसी सेगमेंट में नई बाइक Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में किस प्रकार के फीचर्स दिए हैं, इसमें कितना दमदार इंजन है और इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है, ये सब हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इस बाइक को 450 सीसी सेगमेंट में लाया गया है। इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फोर वॉल्व इंजन दिया गया है, जिससे बाइक को 40.02 पीएस की पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है और यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कितनी लंबी-चौड़ी

रॉयल एनफील्ड की ओर से गुरिल्ला 450 को 1440 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम है। बाइक की लंबाई 2090 एमएम और चौड़ाई 833 एमएम है। बाइक की हाइट 1125 एमएम और सीट हाइट 780 एमएम रखी गई है। इसमें 11 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल एबीएस सिस्टम भी दिया गया है। इसमें राइडिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, चार इंच राउंड टीएफटी डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक जैसे रंगों का विकल्प भी दिया गया है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़े: ROYAL ENFIELD भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई बाइक

रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई बाइक गुरिल्ला 450 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 450 सीसी सेगमेंट में पेश की गई है। यह एक प्रीमियम रोडस्टर बाइक है जिसमें दमदार इंजन और बेहतरीन तकनीक दी गई है। इस बाइक को रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

Royal Enfield भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई बाइक

Royal Enfield भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी आने वाले दिनों में 350 cc, 450 cc और 650 cc सेगमेंट में बाइक्स पेश करेगी। पॉपुलर क्लासिक रेंज को अगले 9 से 12 महीनों में नए मॉडल के साथ अपडेट और विस्तारित किया जाएगा, जबकि 450 सीसी और 650 सीसी रेंज को भी और मजबूत किया जाएगा। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield के बहुप्रतीक्षित मॉडलों में से एक Guerrilla 450 अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाली है। इस नियो-रेट्रो रोडस्टर की कीमत लगभग 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और यह ट्रायम्फ स्पीड 400 को टक्कर देगी। इसमें वही 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो लेटेस्ट हिमालयन में पाया जाता है और इसे कम से कम दो वेरिएंट में बेचा जाएगा।

Updates Royal Enfield Classic 350

क्लासिक 350 में रॉयल एनफील्ड के जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म को पेश किया गया है और करीब तीन साल पहले लॉन्च होने के बाद से ही इसे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ब्रांड के पोर्टफोलियो में शामिल अन्य 350 सीसी मॉडल की भी अच्छी बिक्री हुई है। इन मॉडलों को निकट भविष्य में मिड-लाइफ अपडेट के लिए निर्धारित किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार क्लासिक 350 आने वाले महीनों में मिड-साइकिल अपडेट पाने वाली पहली बाइक होगी। अपेक्षित सुधारों में नई कलर स्कीम, अपडेट किए गए ग्राफिक्स और अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं। मौजूदा 349 सीसी SOHC एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन, जो 20 hp से थोड़ा ज्यादा और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, अपरिवर्तित रहेगा।

यह भी पढ़े: MARUTI SUZUKI JIMNY को खरीदने का है बेहतरीन मौका

Royal Enfield Classic 650 Twin

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह क्लासिक 350 से काफी हद तक डिजाइन प्रेरणा लेगी। मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट, स्पोक व्हील, क्रोम केसिंग के साथ राउंड एलईडी हेडलैंप, पायलट लैंप, मिडिल-सेट फुटपेग, अपराइट हैंडलबार और हैलोजन टर्न सिग्नल जैसे एलीमेंट होंगे।

इसे 648 सीसी पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा, जो 47 पीएस की अधिकतम शक्ति और 52 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा। पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। इस रोडस्टर में एक सबफ्रेम होगा, जो शॉटगन 650 के समान नजर आ रहा है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
ट्रेंडिंग

बेंगलुरु में Virat Kohli के पब पर दर्ज हुई FIR

Virat Kohli: कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने रविवार देर रात पब खुले रहने पर कार्रवाई की। शहर के कई पबों के प्रबंधन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इनमें से एक पब, क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाला वन8 कम्यून पब भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, 6 जुलाई की रात को पब कथित तौर पर 1:20 बजे तक खुला था, जो कि नियमों का उल्लंघन है। क्यूबन पार्क पुलिस स्टेशन ने one8 Commune पब के खिलाफ औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज की है।

देर रात तक खुला था Virat Kohli का one8 Commune पब

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात्रि गश्त पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि one8 Commune पब देर रात चल रहा है। जब सब-इंस्पेक्टर रात 1:20 बजे पब में पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि पब में ग्राहक मौजूद हैं। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों ने बताया कि तीन अन्य पबों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े: PAT CUMMINS: IPL की तरह ही इस प्रारूप के मैचों के लिए होना चाहिए ‘विशेष विंडो’

चिन्नास्वामी स्टेडियम के नजदीक है पब

Virat Kohli के स्वामित्व वाली वन8 कम्यून पब दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य शहरों में भी हैं। बेंगलुरु में इस क्लब को पिछले साल खोला गया था। कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर मौजूद है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के नजदीक है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक ट्रेंडिंग

Monsoon Gadgets: बरसात के मौसम को स्पेशल बनाएंगे ये गैजेट्स

Monsoon Gadgets: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। इस मौसम के कई फायदे हैं, लेकिन कई मुश्किलें भी उठानी पड़ती हैं। हालांकि, अगर कुछ खास गैजेट्स का इस्तेमाल किया जाए तो बारिश से होने वाली परेशानियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

खासकर, बारिश के दौरान जब कहीं बाहर जाने की योजना बनती है तो बहुत परेशानी होती है। लेकिन इस सीजन के लिए कुछ खास गैजेट्स हैं जो आपके काम को आसान बना सकते हैं। इन्हें बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

Monsoon Gadgets: वॉटरप्रूफ स्पीकर

बरसात के मौसम में खुले आसमान के नीचे पार्टी करनी हो तो म्यूजिक के बिना मजा अधूरा लगता है। ऐसे में सामान्य ब्लूटूथ स्पीकर काम नहीं करते और पानी से खराब होने का डर रहता है। लेकिन इस सीजन के लिए वॉटरप्रूफ स्पीकर एकदम सही विकल्प हैं। इनकी खास बात है कि पानी से इन्हें कोई नुकसान नहीं होता है। इन्हें खरीदकर आप बारिश की बूंदों का आनंद उठा सकते हैं।

वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन केस

बरसात के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सुरक्षित रखना सबसे मुश्किल काम होता है। कुछ डिवाइस जैसे कि स्मार्टटीवी, चार्जर, एसी, फ्रिज थोड़ी मेहनत के बाद भी सुरक्षित हो सकते हैं। लेकिन स्मार्टफोन को पानी से बचाना एक अलग चुनौती है। ऐसे में वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन केस सबसे अच्छा विकल्प है। इसे इस्तेमाल करने से आप अपने फोन को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। खास बात यह है कि इनकी कीमत भी 100-200 रुपये के आस-पास होती है।

मिनी फोल्डिंग ट्रैवल अंब्रेला

नॉर्मल अंब्रेला तो आप बरसात के मौसम में इस्तेमाल करते ही होंगे, लेकिन मिनी फोल्डिंग ट्रैवल अंब्रेला बरसात से बचने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। अच्छी बात यह है कि इसे यात्रा के दौरान भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें कैरी करना बहुत आसान होता है, क्योंकि ये साइज में छोटे होते हैं। इन्हें आप फोल्ड करके छोटे बैग में रख सकते हैं।

यह भी पढ़े: ONEPLUS NORD 4 के साथ पैड 2 और बड्स 3 प्रो की भी होगी एंट्री

वाटरप्रूफ टू-व्हीलर कवर

Monsoon के दौरान अगर बाइक या स्कूटर से बाहर निकलना पड़े तो बहुत परेशानी होती है। लेकिन एक ऐसा भी उपाय है जो आपकी समस्या को हल कर सकता है। आप अपने टू-व्हीलर के लिए वाटरप्रूफ टू-व्हीलर कवर खरीद सकते हैं। इसे एक बार सेटअप करने के बाद पानी की एक बूंद भी वाहन पर नहीं आती है।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version