Categories
ट्रेंडिंग

Royal Enfield ने लॉन्‍च की Guerrilla 450, जानें कितनी है कीमत 

Royal Enfield ने भारतीय बाजार में 450 सीसी सेगमेंट में नई बाइक Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक में किस प्रकार के फीचर्स दिए हैं, इसमें कितना दमदार इंजन है और इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है, ये सब हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इस बाइक को 450 सीसी सेगमेंट में लाया गया है। इसमें 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर डीओएचसी फोर वॉल्व इंजन दिया गया है, जिससे बाइक को 40.02 पीएस की पावर और 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है और यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कितनी लंबी-चौड़ी

रॉयल एनफील्ड की ओर से गुरिल्ला 450 को 1440 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 169 एमएम है। बाइक की लंबाई 2090 एमएम और चौड़ाई 833 एमएम है। बाइक की हाइट 1125 एमएम और सीट हाइट 780 एमएम रखी गई है। इसमें 11 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल एबीएस सिस्टम भी दिया गया है। इसमें राइडिंग के लिए कई मोड्स दिए गए हैं और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, चार इंच राउंड टीएफटी डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक जैसे रंगों का विकल्प भी दिया गया है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से इस बाइक को भारतीय बाजार में 2.39 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़े: ROYAL ENFIELD भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई बाइक

रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई बाइक गुरिल्ला 450 को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक 450 सीसी सेगमेंट में पेश की गई है। यह एक प्रीमियम रोडस्टर बाइक है जिसमें दमदार इंजन और बेहतरीन तकनीक दी गई है। इस बाइक को रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version