Categories
ट्रेंडिंग

लॉन्‍च हुई Yezdi Adventure, कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू

Yezdi Adventure: बाइक निर्माता Yezdi ने भारतीय बाजार में नई Adventure बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसमें कई उन्नत फीचर्स और दमदार इंजन दिया है। इसकी कीमत, इंजन की क्षमता, और फीचर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें।

लॉन्च हुई नई Yezdi Adventure

यज्‍दी ने भारत में नई एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक में जावा और यज्‍दी की अन्य बाइक्स की तरह ही इंजन दिया गया है। इसके साथ ही कई और अपडेट्स भी किए गए हैं।

बाइक को मिला नया इंजन

Yezdi की Adventure बाइक में कंपनी ने अपडेटिड 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड एल्फा-2 इंजन दिया है। इससे इसे 29.6 पीएस की पावर और 29.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। खास बात यह है कि इसकी पावर पहले के मुकाबले 0.7 पीएस कम हो गई है। बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

राइडिंग मोड्स के साथ मिलती है 220 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस

नई Yezdi Adventure बाइक में राइडर को कई मोड्स मिलते हैं। इसमें यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, 220 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, स्विचेबल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक ग्‍लेशियर वाइट, मेग्नाइट मेरून, वोल्फ ग्रे, और टॉर्नेडो ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: MAHINDRA THAR ROXX में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, सामने आई तस्‍वीर

कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू

बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके टॉर्नेडो ब्लैक रंग की है। 2.13 लाख रुपये में मेग्नाइट मेरून, 2.16 लाख रुपये में वोल्फ ग्रे और 2.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर ग्‍लेशियर वाइट रंग में खरीदा जा सकता है।

हीरो, होंडा और रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक्स से मुकाबला

Yezdi Adventure को एडवेंचर बाइक सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स, होंडा सीबी 200एक्स और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसी बाइक्स के साथ होगा।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version