Categories
ट्रेंडिंग

Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान वायरल

Kangana Ranaut: हाजीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तीसरी मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं। मोदी 3.0 में उन्हें फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय मिला है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मोदी कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही Kangana Ranaut को लेकर भी चर्चा में हैं।

डीएनए से बातचीत में चिराग पासवान ने राजनीतिक मुद्दों पर ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर का दर्द समझ सकते हैं।

Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान वायरल

Chirag Paswan ने कहा, “ये गलत है, आप अपनी बात कहने के लिए गाली या हाथापाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है, अपनी बात रख सकता है। मैं महिला कॉन्सटेबल की भावना को समझ सकता हूं, उनकी मां बैठी थीं, उनको बुरा लगा होगा, लेकिन वो अपनी बात को मर्यादित शब्दों में कह सकती थीं। मुझे लगता है कि तब उनकी बात की गूंज ज्यादा होती। अगर वो कड़े शब्दों में अपना ऐतराज दर्ज करातीं और कहतीं कि आपने ऐसा क्यों कहा था, मेरी मां थीं वहां पर मुझे दुख पहुंचा। आपने हाथ उठाकर अपनी भावना को छोटा कर दिया।”

यह भी पढ़े: JAMMU KASHMIR TERROR ATTACK: जम्मू-कश्मीर में हमले पर कंगना रनौत ने जताया दुख

चिराग यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “हर किसी को सोच और अभिव्यक्ति की आजादी है। कंगना ने अपनी बातों को रखा और वो (सीआईएसएफ कर्मी) भी अपनी बातों को ऐसे ही रख सकती थीं। कोई व्यक्ति, किसी भी महिला या पुरुष पर हाथ नहीं उठा सकता। मैं ये नहीं कह रहा कि सिर्फ महिला पर हाथ नहीं उठना चाहिए। पुरुष पर भी हाथ उठाना गलत है। आप विरोध दर्ज कराइए लेकिन मर्यादित शब्दों में कराइए।”

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
एंटरटेनमेंट

”मैं देशभक्त हूं…” राजनीति में आने को लेकर Kangana Ranaut ने रखी अपनी राय

Kangana Ranaut: कंगना रनौत बॉलीवुड में एक लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। कंगना अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका’ जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2′ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने राजनीति में आने को लेकर टिप्पणी की है.

कंगना ने कहा, ”मैं एक जागरूक और जिम्मेदार इंसान हूं। कई लोगों को यह गलतफहमी है कि मैं राजनीति में आने के लिए अपने विचार व्यक्त करता हूं या बयान देता हूं। लेकिन, ये झूठ है. मुझे अपने देश से बहुत प्यार है और मैं देशभक्त हूं इसलिए मैं अलग-अलग विषयों पर बात करता हूं।’ इसके पीछे कोई गलत मकसद नहीं है. फिलहाल मैं अपनी जिंदगी से बहुत खुश हूं. मैंने जीवन में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।”

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर पहुंचे किंग खान पारंपरिक पोशाक ने खींचा सबका ध्यान

कंगना फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के जरिए तमिल सिनेमा में वापसी करेंगी। इससे पहले कंगना फिल्म ‘धाकड़’ और ‘थलाइवी’ में काम कर चुकी हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ”राघव लॉरेंस सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। तीनों तमिल फिल्मों में काम करना एक शानदार अनुभव था।

इस बीच ‘चंद्रमुखी 2’ के बाद कंगना रनौत जल्द ही बहुचर्चित फिल्म ‘तेजस’ में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पहली महिला फाइटर जेट पायलट का किरदार निभाएंगी।

Exit mobile version