Categories
टेक ट्रेंडिंग

Made by Google 2024: कहां देख सकेंगे Pixel 9 Launch इवेंट

टेक कंपनी गूगल ने इस बार अपने सबसे बड़े एनुअल हार्डवेयर लॉन्च इवेंट “Made by Google 2024” को दो महीने पहले ही शेड्यूल कर दिया है। गूगल का यह मेगा इवेंट आज, यानी 13 अगस्त 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स को टीज़ कर दिया है। इस साल का “Made by Google” इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा, जबकि भारत में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 14 अगस्त को लॉन्च करेगी।

Google Pixel 9 Pro Fold पहली बार भारत में होगा लॉन्च

यह पहली बार होगा जब Google Pixel 9 Pro Fold को भारत में लॉन्च किया जाएगा। गूगल इंडिया की ओर से इस डिवाइस को लेकर एक पोस्ट भी किया गया है।

Made by Google 2024 इवेंट कहां देख सकते हैं

गूगल के इस इवेंट को गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल में गूगल इवेंट का लिंक भी दिया गया है। आप इस लिंक पर क्लिक कर इवेंट को तय समय पर लाइव देख सकते हैं।

यह भी पढ़े: REALME C63 5G LAUNCH: REALME की सी सीरीज में आ रहा एक दमदार स्मार्टफोन

इवेंट के बाद होगी आफ्टर पार्टी

गूगल ने जानकारी दी है कि इस इवेंट के बाद एक आफ्टर पार्टी भी होगी, जिसे कंपनी की ओर से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Realme C63 5G Launch: Realme की सी सीरीज में आ रहा एक दमदार स्मार्टफोन

Realme C63 5G Launch: Realme अपनी सी सीरीज में एक नया फोन जोड़ने जा रहा है। कंपनी आज अपने ग्राहकों के लिए Realme C63 5G फोन को लॉन्च कर रही है। बता दें कि रियलमी की सी सीरीज में पहले से ही Realme C63 मौजूद है, लेकिन यह केवल 4G वेरिएंट में आता था। अब कंपनी उसी फोन का 5G वेरिएंट ला रही है। इस फोन के 4G वेरिएंट को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया गया था, और ठीक एक महीने बाद, 12 अगस्त को इसका 5G वेरिएंट लॉन्च हो रहा है।

नया Realme C63 5G फोन दो कलर ऑप्शन में आ रहा है

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को दो रंगों में दिखाया गया है। यह फोन येलो और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन को “Swift, Smooth, 5G Champion” टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन के चिपसेट और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है।

दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा फोन

Realme का नया फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन एफिशिएंसी के साथ आएगा। फोन का AnTuTu स्कोर 440,000 दिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़े: GOOGLE VIDS: GOOGLE ने लॉन्च किया AI वीडियो टूल

सेगमेंट का सबसे तेज़ रिफ्रेश रेट वाला फोन

Realme का यह फोन 120Hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ आ रहा है, जिसमें 50Hz/60Hz/90Hz/120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट होगा। बता दें कि इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर तैयार किया गया है। आज दोपहर 12 बजे लॉन्च के बाद फोन की कीमत और सेल से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

WhatsApp का Verification चेक मार्क को लेकर किया बड़ा बदलाव

मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार नए बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में अब आपको वॉट्सऐप के इंटरफेस में एक नया बदलाव नजर आएगा। दरअसल, कंपनी ने इस बार अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को लेकर अपडेट जारी किया है। वॉट्सऐप पर अब वेरिफाइड अकाउंट को ग्रीन नहीं, बल्कि ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। बता दें, वॉट्सऐप से पहले मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कंपनी वेरिफाइड अकाउंट को पहले से ही ब्लू बैज के साथ दिखाती है। लेकिन WhatsApp के ग्रीन इंटरफेस में वेरिफिकेशन बैज भी ग्रीन ही दिया जाता था।

WhatsApp पर वेरिफिकेशन बैज का बदल गया रंग

वॉट्सऐप पर इस बदलाव को लेकर सबसे पहले जानकारी वॉट्सऐप पर अपडेट जारी करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी थी। अब इस बदलाव को वॉट्सऐप यूजर अपने फोन में ऐप को ओपन कर देख सकते हैं। वॉट्सऐप पर सारे वेरिफाइड चैनल को अब ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। मेटा की ओर से ऐसा सभी प्लेटफॉर्म की एक जैसी विजुअल आडेंटिटी बरकरार रखने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़े: PORTABLE CLOTHES DRYER: बरसात में कपड़े सुखाने की टेंशन होगी खत्म

WhatsApp पर ब्लू चेकमार्क का क्या मतलब

वॉट्सऐप पर किसी यूजर के अकाउंट या चैनल पर ब्लू चेकमार्क देखा जा सकता है। यह ब्लू चेकमार्क इस बात को पुख्ता करता है कि ब्लू चेकमार्क वाला अकाउंट वेरिफाइड और ऑथेंटिक है। इस चेकमार्क को वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट के साथ भी देखा जाता है। वॉट्सऐप पर इस बैज के साथ यूजर की सुरक्षा भी पक्की होती है। चेकमार्क के साथ एक वॉट्सऐप यूजर ऑरिजनल और फेक अकाउंट में फर्क कर सकता है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Portable Clothes Dryer: बरसात में कपड़े सुखाने की टेंशन होगी खत्म

Portable Clothes Dryer: बरसात के मौसम में कपड़े सुखाने को लेकर बहुत दिक्कतें आती हैं। थोड़ी सी बारिश आने से ही कपड़े सुखाना एक चुनौती बन जाती है। खासकर जो लोग ऑफिस या स्कूल जाते हैं, उनके लिए यह बड़ी परेशानी होती है। इस स्थिति में आपके लिए पोर्टेबल क्लोथ ड्रायर काम का सौदा बन सकता है। मिनटों में कपड़े सुखाने के लिए पोर्टेबल ड्रायर ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं।

Portable Clothes Dryer: कपड़े सुखाने की दिक्कत होगी दूर

बरसात के मौसम में अगर घर से बाहर भी जा रहे हैं, तब भी यह डिवाइस काम का साबित होगा। इसका साइज ज्यादा बड़ा नहीं होता है, जिसके कारण इसे कहीं भी ले जाना बहुत आसान होता है। ट्रिप पर कपड़े सुखाने की परेशानी इस डिवाइस के होने से बिल्कुल खत्म हो सकती है। पोर्टेबल ड्रायर मिनटों में ही कपड़े सुखा देते हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के लिए भी ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ता है।

220V इलेक्ट्रिक पोर्टेबल कॉम्पैक्ट Dryer

220V इलेक्ट्रिक पोर्टेबल कॉम्पैक्ट लॉन्ड्री Dryer अमेजन से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इसकी कीमत 58 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 3,799 रुपये है। ग्राहक इसे ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं। इसकी कपड़े सुखाने की क्षमता 5 किलोग्राम है। इसमें थर्मास्टाटिक टेक्नोलॉजी इंटेलिजेंट कंट्रोल मिलता है।

यह भी पढ़े: IDFC FIRST BANK ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट में किया बड़ा बदलाव

Auslese Portable Mini Dryer

यह Portable Mini Clothes Dryer भी अमेजन पर मिल रहा है। इसे 3,645 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें ABS प्लास्टिक और नायलॉन मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। जूते, मोजे या घर की छोटी चीजों को सुखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर भी EMI का विकल्प ग्राहकों के लिए मौजूद है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Motorola Edge 50 Launch: दुनिया का सबसे पतला मोटोरोला फोन आज होगा लॉन्च

मोटोरोला आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए वीगन लेदर फिनिश वाला Motorola Edge 50 फोन लॉन्च कर रहा है। मोटोरोला का यह फोन तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी साफ कर चुकी है कि फोन का ग्रीन और पीच कलर वेरिएंट वीगन लेदर और ग्रे कलर वीगन सूएड के साथ लाया जा रहा है।

Motorola का अपकमिंग फोन एक खास डिवाइस होगा क्योंकि, फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि डिवाइस दुनिया के सबसे पतले फोन के रूप में एंट्री लेगा। इस फोन को मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ लाया जा रहा है। आइए जल्दी से मोटोरोला के अपकमिंग फोन के स्पेक्स और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Motorola Edge 50 के पावरफुल स्पेक्स

15 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन

मोटोरोला का अपकमिंग फोन फास्ट चार्जिंग को लेकर भी ग्राहकों का दिल जीतेगा। कंपनी का कहना है कि फोन 5000mAh बैटरी और 15w वायरलेस चार्जिंग फीचर और 68w टर्बो चार्ज के साथ लाया जा रहा है। फोन को मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

32MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा फोन

मोटोरोला का नया फोन फोटोग्राफी के लिए एक बढ़िया डिवाइस होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन को Sony LYTIA 700C कैमरा के साथ लाया जाएगा। फोन का कैमरा मोटो एआई के साथ काम करेगा। फोन 10MP 30x टेलीफोटो लेंस के साथ लाया जा रहा है। फोन 120 डिग्री अल्ट्रावाइड 13MP सेकेंडरी कैमरा से लैस होगा। फोन 13MP मैक्रो शूटर के साथ लाया जाएगा। फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

खूबसूरत कलर और डिजाइन वाला फोन

मोटोरोला फोन तीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। फोन को वीगन लेदर और वीगन सूएड में खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी फोन को ग्रीन, पीच और ग्रे कलर में ला रही है।

गिरने पर आसानी से नहीं डैमेज होगा फोन

मोटोरोला फोन को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, डिवाइस एक्सीडेंटल ड्रॉप के साथ लाया जा रहा है। एक्सट्रीम हाई टेम्प्रेचर में भी फोन इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन वाइब्रेशन और शॉक्स को लेकर भी बेहतर काम करेगा। डिवाइस वाइब्रेशन और शॉक रेजिस्टेंट होगा।

यह भी पढ़े: DARK SCROLL: MTV लेकर आया पैरानॉर्मल रियलिटी शो

Motorola Edge 50 की कीमत और सेल डिटेल्स

बता दें, Motorola Edge 50 फोन लॉन्च होने के बाद ही इसकी कीमत और सेल डिटेल्स को लेकर आधिकारिक जानकारियां सामने आएंगी। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट से चेक किया जा सकेगा।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

SearchGPT: Google सर्च इंजन को चुनौती देगा OpenAI का नया AI

SearchGPT: पिछले कुछ सालों में एआई ने बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। टेक कंपनियां लगातार खुद को नई तकनीकों के साथ अपडेट करने में जुटी रहती हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, OpenAI ने गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने की तैयारी कर ली है।

कंपनी ने पिछले गुरुवार को बताया कि वह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन को बाजार में प्रमुख गूगल सर्च इंजन को प्रतियोगिता देने के लिए तैयार कर रही है और इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

गूगल को टक्कर देगा OpenAI

ओपन एआई ने बताया कि वह एक नए एआई प्रोटोटाइप ‘सर्चजीपीटी’ की टेस्टिंग कर रहा है। इसे कंपनी के एआई मॉडल की ताकत को वेब की जानकारी के साथ जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे ऑनलाइन पूछे गए सभी प्रश्नों के त्वरित उत्तर मिलने के साथ-साथ सही स्रोत की भी जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सर्चजीपीटी को फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिकेशन के एक छोटे समूह को उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि आने वाले समय में इसे ChatGPT में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े: RENAULT KWID के बेस वेरिएंट को सिर्फ 3661 रुपये की EMI पर ले लाएं घर

SearchGPT: यूजर्स को कैसे होगा फायदा

OpenAI ने कहा कि यूजर्स कन्वर्सेशनल क्वेरी के जरिए सर्चजीपीटी के साथ बातचीत कर सकेंगे। इसके अलावा वे सर्च एआई से फॉलो-अप भी कर सकते हैं। Google ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में एआई-जनरेटेड क्वेरी रिजल्ट समरी का विकल्प जोड़ा है। इसे ‘ओवरव्यू’ कहा जाता है। यह नई सुविधा Google सर्च के परिणामों में सबसे ऊपर लिखे हुए टेक्स्ट का विकल्प प्रदान करती है। इसमें उस साइट के लिंक को जोड़ा जाता है और टॉपिक की एक समरी होती है। OpenAI का SearchGPT का विवरण Google के ओवरव्यू के समान लग रहा है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Cyber Crime: साइबर अपराधियों को नहीं मिल रही सजा

Cyber Crime: जिले में साइबर ठगी के पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन Cyber Cell और थानों में 20 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। लेकिन निस्तारण की दर बेहद कम है। कुछ छोटे मामलों में पीड़ितों को उनके पैसे वापस मिले हैं, लेकिन बड़े मामलों में पुलिस की कार्यवाही असफल रही है। सजा दिलाने के मामलों में भी स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि आंकड़े शून्य के बराबर हैं।

साल 2020 में खुले Cyber थाने ने अब तक किसी भी अपराधी को सजा नहीं दिलाई है। 2021 के कुछ मामले अभी भी ट्रायल पर हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं के बढ़ने के साथ ही साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग कर उनकी मेहनत की कमाई हड़प रहे हैं।

Cyber Crime: Cyber अपराधियों को नहीं मिल रही सजा

पीड़ित साइबर सेल और थानों में शिकायतें दर्ज कराते हैं और कुछ महीनों तक चक्कर लगाने के बाद निराश होकर घर बैठ जाते हैं। छह महीने पहले तक रेंज स्तर पर काम कर रहे साइबर थाने में 2021 में करीब 700 शिकायतें दर्ज की गई थीं। लेकिन 2022 में, रेंज के जिलों से 1200 लोगों ने साइबर अपराध के मामले में थाने पर और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से शिकायतें दर्ज कराईं।

इनमें से छह मामलों का निस्तारण कर पुलिस ने नौ आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। हालांकि, पुख्ता सबूत कोर्ट में प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण सभी आरोपी रिहा हो गए। इसके अलावा, ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में 130 पीड़ितों को 79 लाख 71 हजार रुपये वापस दिलाए गए। 2023 में शिकायतों की संख्या बढ़कर 1500 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े: MICROSOFT SERVER DOWN: ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी तक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप

रुपये निकालने वाले गिरोह पर नहीं हुई कार्रवाई

वर्ष 2021 में साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने अंगूठे का क्लोन बनाकर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह भूलेख वेबसाइट की मदद से रजिस्ट्री कराने वालों के अंगूठे का क्लोन तैयार कर उनके खाते से रुपये निकालता था। इस गिरोह को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया, लेकिन उन्हें सजा नहीं दिला सकी।

अपराध एसपी सुधीर जायसवाल ने कहा कि साइबर अपराधियों को सजा दिलाने में पुलिस तत्परता से लगी हुई है। साक्ष्य जुटाकर सजा दिलाने का काम पुलिस कर रही है। जो आरोपी जमानत पर बाहर आए हैं, उन्हें भी सजा दिलाई जाएगी। साइबर अपराध में कमी लाने के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Microsoft Server Down: ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी तक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप

Microsoft Server Down: Microsoft Server में आई समस्या के कारण दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण विमान सेवाएं बाधित हो रही हैं। कई विमानन कंपनियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

विश्वभर में Windows पर काम करने वाले सिस्टम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Microsoft के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइंस तक की सेवाएं बाधित हुई हैं।

Microsoft Server Down: दिल्ली एयरपोर्ट पर सेवाएं प्रभावित:

Microsoft की बीएसओडी समस्या का असर देश भर की कई एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ा है। इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेक-इन सिस्टम डाउन हो गए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर सर्वर डाउन का असर दिखाई दिया है।

जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनियां मैनुअल प्रोसेस का पालन कर रही हैं।

तकनीकी खराबी पर एयर इंडिया ने भी जानकारी दी है कि विमान कंपनी की डिजिटल प्रणाली भी प्रभावित हुई है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित:

दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी कि वैश्विक आईटी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

आईटी मंत्रालय सिस्टम आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट से बातचीत कर रहा है। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, “एमईआईटीवाई वैश्विक आउटेज के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। इस आउटेज का कारण पहचान लिया गया है और समस्या को हल करने के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। सीईआरटी एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है। एनआईसी नेटवर्क प्रभावित नहीं है।”

यह भी पढ़े: WHATSAPP पर आ रहा एक कमाल का फीचर! अलग-अलग भाषाओं में खुद ही ट्रांसलेट होगा अब मैसेज

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई आपातकालीन बैठक:

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। कई एयरपोर्ट पर चेक-इन सेवाएं बंद हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा अमेरिकी एयरलाइंस सेवा पर असर पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। ब्रिटिश समाचार चैनल स्काई न्यूज पर लाइव प्रसारण बंद हो चुका है।

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट से विमानों का टेकऑफ बंद है। वहीं, एयरपोर्ट पर विमान सेवा रोक दी गई है। ब्रिटेन की रेल सेवा में भी तकनीकी खराबी आई है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Google Vids: Google ने लॉन्च किया AI वीडियो टूल

लंबे इंतजार के बाद गूगल ने अपने एआई वीडियो टूल Google Vids को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल Google Vids को Google Workspace के लिए पेश किया गया है, हालांकि यह पब्लिक वर्जन नहीं है, बल्कि बीटा वर्जन है। गूगल Vids को इसी साल अप्रैल में गूगल के Google Cloud Next इवेंट में लॉन्च किया गया था।

Google ने लॉन्च किया Google Vids AI वीडियो टूल

गूगल Vids एक एआई वीडियो जेनरेटर टूल है जो स्टोरीबोर्ड भी बनाता है। इसके अलावा, Google Vids की मदद से आप प्रेजेंटेशन भी बना सकते हैं। फिलहाल गूगल Vids वही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्होंने Workspace Labs के लिए साइनअप किया है। वैश्विक लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़े: WHATSAPP पर आ रहा एक कमाल का फीचर! अलग-अलग भाषाओं में खुद ही ट्रांसलेट होगा अब मैसेज

गूगल Vids के बीटा वर्जन की जानकारी गूगल डॉक्स के कम्युनिटी मैनेजर करन एस ने दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “हम Google Vids को वर्कस्पेस लैब्स में लाने के लिए उत्साहित हैं। Vids एक AI-आधारित वीडियो जेनरेटर एप है। इसके साथ गूगल जेमिनी का सपोर्ट है।”

वीडियो के लिए यूजर्स के टेंपलेट को चुनने का भी ऑप्शन होगा। इसके अलावा इसमें गूगल डॉक्स, स्लाइड, वीडियोज और ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी मैन्युअली शामिल किया जा सकेगा। इसका मुकाबला ओपनएआई के सोरा से होगा।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

WhatsApp पर आ रहा एक कमाल का फीचर! अलग-अलग भाषाओं में खुद ही ट्रांसलेट होगा अब मैसेज

WhatsApp का इस्तेमाल भारत ही नहीं, दुनिया भर के अलग-अलग देशों में होता है। अलग-अलग देशों से आने वाले एक बड़े यूजर बेस के साथ व्हाट्सऐप चैटिंग प्लेटफॉर्म को लेकर नए बदलाव पेश करने जा रहा है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ट्रांसलेशन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले यूजर इस प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अपना मैसेज कन्वे कर सकें इसके लिए कंपनी एक नया फीचर ला रही है।

दरअसल, WhatsApp के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर ला रहा है, जिसके साथ अलग-अलग भाषाओं के मैसेज को ऑटो ट्रांसलेट किया जा सकेगा।

WhatsApp के कौन-से यूजर कर सकते हैं फीचर इस्तेमाल

इस रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए 2.24.15.12 अपडेट के साथ इस नए फीचर को लाया गया है। बीटा यूजर्स इस नए फीचर को ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए वे गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ट्रांसलेट मैसेज फीचर कैसे करेगा काम

ट्रांसलेट मैसेज फीचर को समझाने के लिए WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में स्पैनिश भाषा में भेजे गए एक मैसेज को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर दिखाया गया है।

WhatsApp के इस फीचर के साथ यूजर को दोनों भाषाओं को चुनना होगा, जिससे मैसेज जिस भाषा में ट्रांसलेट किया जाना है, वह निर्धारित किया जा सके।

यह भी पढ़े: WORLD EMOJI DAY 2024: GOOGLE के इस तगड़े टूल से बनाएं अपना मनपसंद इमोजी

व्हाट्सऐप की ओर से यूजर की मोबाइल स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट भेजा जाएगा, जहां यूजर को लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने के लिए पूछा जाएगा। जैसे ही मैसेज ट्रांसलेट हो जाएगा, यह मैसेज बबल के साथ एक नए लेबल के साथ नजर आएगा। इस लेबल के साथ यूजर ऑरिजनल और ट्रांसलेट किए मैसेज के बीच के फर्क को समझ सकेगा।

बता दें, व्हाट्सऐप के इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। यह नया फीचर भविष्य में सभी यूजर्स के लिए लाया जा सकता है।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version