टेक कंपनी गूगल ने इस बार अपने सबसे बड़े एनुअल हार्डवेयर लॉन्च इवेंट “Made by Google 2024” को दो महीने पहले ही शेड्यूल कर दिया है। गूगल का यह मेगा इवेंट आज, यानी 13 अगस्त 2024 को आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स को टीज़ कर दिया है। इस साल का “Made by Google” इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा, जबकि भारत में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को 14 अगस्त को लॉन्च करेगी।
Google Pixel 9 Pro Fold पहली बार भारत में होगा लॉन्च
यह पहली बार होगा जब Google Pixel 9 Pro Fold को भारत में लॉन्च किया जाएगा। गूगल इंडिया की ओर से इस डिवाइस को लेकर एक पोस्ट भी किया गया है।
Made by Google 2024 इवेंट कहां देख सकते हैं
गूगल के इस इवेंट को गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल में गूगल इवेंट का लिंक भी दिया गया है। आप इस लिंक पर क्लिक कर इवेंट को तय समय पर लाइव देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: REALME C63 5G LAUNCH: REALME की सी सीरीज में आ रहा एक दमदार स्मार्टफोन
इवेंट के बाद होगी आफ्टर पार्टी
गूगल ने जानकारी दी है कि इस इवेंट के बाद एक आफ्टर पार्टी भी होगी, जिसे कंपनी की ओर से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
For Tech & Business Updates Click Here