Categories
टेक

Realme C63 5G Launch: Realme की सी सीरीज में आ रहा एक दमदार स्मार्टफोन

Realme C63 5G Launch: Realme अपनी सी सीरीज में एक नया फोन जोड़ने जा रहा है। कंपनी आज अपने ग्राहकों के लिए Realme C63 5G फोन को लॉन्च कर रही है। बता दें कि रियलमी की सी सीरीज में पहले से ही Realme C63 मौजूद है, लेकिन यह केवल 4G वेरिएंट में आता था। अब कंपनी उसी फोन का 5G वेरिएंट ला रही है। इस फोन के 4G वेरिएंट को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया गया था, और ठीक एक महीने बाद, 12 अगस्त को इसका 5G वेरिएंट लॉन्च हो रहा है।

नया Realme C63 5G फोन दो कलर ऑप्शन में आ रहा है

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को दो रंगों में दिखाया गया है। यह फोन येलो और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन को “Swift, Smooth, 5G Champion” टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन के चिपसेट और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है।

दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा फोन

Realme का नया फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन एफिशिएंसी के साथ आएगा। फोन का AnTuTu स्कोर 440,000 दिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़े: GOOGLE VIDS: GOOGLE ने लॉन्च किया AI वीडियो टूल

सेगमेंट का सबसे तेज़ रिफ्रेश रेट वाला फोन

Realme का यह फोन 120Hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ आ रहा है, जिसमें 50Hz/60Hz/90Hz/120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट होगा। बता दें कि इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर तैयार किया गया है। आज दोपहर 12 बजे लॉन्च के बाद फोन की कीमत और सेल से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Realme 12X: 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाला तगड़ा रियलमी फोन हुआ लॉन्च

Realme 12X: रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 12GB+12GB रैम वाला तगड़ा फोन लॉन्च किया है। नया फोन Realme 12 सीरीज़ में लॉन्च किया गया है। फोन को रियलमी 12X नाम से होम मार्केट चीन में लाया गया है।

कंपनी ने इस फोन को 512GB स्टोरेज के साथ लाया है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। अब हम जल्दी से इस फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Realme 12X: स्पेक्स और कीमत

  • प्रोसेसर- रियलमी ने इस फोन के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर का चयन किया है।
  • डिस्प्ले- रियलमी का यह फोन 6.67 इंच की LCD स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन में 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
  • रैम और स्टोरेज- रियलमी फोन में 12GB+12GB वर्चुअल रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज का विकल्प उपलब्ध है। फोन के 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट उपलब्ध हैं।
  • कैमरा- Realme 12X फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा है।
  • बैटरी- नए फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग फीचर शामिल किया गया है।
  • कलर ऑप्शन- रियलमी के इस फोन को Blue Bird और Black Jade कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है।
  • ओएस- रियलमी के यह फोन Android 14 आधारित Realme UI 5.0 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।

Read Also: SAMSUNG GALAXY M55: SAMSUNG का पहला SNAPDRAGON 7 GEN 1 चिपसेट वाला फोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री

Realme 12X के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1499 युआन है, जो लगभग 17296 रुपये के बराबर है। Realme 12X के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1799 युआन है, जो लगभग 20758 रुपये है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

Realme 12 5G Series की मार्केट में एंट्री, ऐसे होंगे नए Smartphone के फीचर्स

Realme 12 5G Series: Realme आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 12 5G Series का लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन, Realme 12 5G Series और Realme 12+ 5G, लॉन्च हो रहे हैं।

कंपनी ने नए स्मार्टफोन की कीमत का हिंट दिया है। फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर के साथ जानकारी दी गई है कि नए फोन 20 हजार से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

Realme 12 5G Series की मार्केट में एंट्री

इतना ही नहीं, फोन के कैमरे के बारे में यह भी बताया गया है कि यह डिवाइस Sony OIS के साथ लैस होगा। रियलमी 12+ 5जी फोन के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, फोन में Sony LYT-600 OIS का उपयोग किया जा रहा है। इस डिवाइस में सिनेमैटिक पोर्ट्रेट मोड की सुविधा भी है, जिससे फोन से सिनेमा ग्रेड फोटोज क्लिक किए जा सकेंगे।

इसके अलावा, नया फोन रियलमी फोन 2 गुना इन सेंसर जूम कैपेबिलिटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। प्रोसेसर के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, फोन MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। नए फोन का डिजाइन भी खास होगा, जिसमें Golden Fluted Bezels और Premium Vegan Leather की सुविधा होगी।

Read Also: SAMSUNG GALAXY XCOVER 7 LAUNCHED IN INDIA AS FIRST ENTERPRISE-FOCUSED AND RUGGED SMARTPHONE

फोन की डिस्प्ले के बारे में बात करते हुए, डिवाइस 120Hz अल्ट्रा-स्मूद AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रहा है, जो रेन वॉटर स्मार्ट टच को समर्थन करता है। रियलमी का नया फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाया जा रहा है। डिवाइस की बैटरी और चार्जिंग के बारे में बात करते हुए, फोन 5000mAh बैटरी और 67W चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

For Tech Updates Click Here

Exit mobile version