Realme C63 5G Launch: Realme अपनी सी सीरीज में एक नया फोन जोड़ने जा रहा है। कंपनी आज अपने ग्राहकों के लिए Realme C63 5G फोन को लॉन्च कर रही है। बता दें कि रियलमी की सी सीरीज में पहले से ही Realme C63 मौजूद है, लेकिन यह केवल 4G वेरिएंट में आता था। अब कंपनी उसी फोन का 5G वेरिएंट ला रही है। इस फोन के 4G वेरिएंट को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया गया था, और ठीक एक महीने बाद, 12 अगस्त को इसका 5G वेरिएंट लॉन्च हो रहा है।
नया Realme C63 5G फोन दो कलर ऑप्शन में आ रहा है
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को दो रंगों में दिखाया गया है। यह फोन येलो और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन को “Swift, Smooth, 5G Champion” टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन के चिपसेट और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है।
दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा फोन
Realme का नया फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि यह फोन पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन एफिशिएंसी के साथ आएगा। फोन का AnTuTu स्कोर 440,000 दिखाया जा रहा है।
सेगमेंट का सबसे तेज़ रिफ्रेश रेट वाला फोन
Realme का यह फोन 120Hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ आ रहा है, जिसमें 50Hz/60Hz/90Hz/120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट होगा। बता दें कि इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर तैयार किया गया है। आज दोपहर 12 बजे लॉन्च के बाद फोन की कीमत और सेल से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
For Tech & Business Updates Click Here