Categories
टेक

Realme 12X: 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाला तगड़ा रियलमी फोन हुआ लॉन्च

Realme 12X: रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 12GB+12GB रैम वाला तगड़ा फोन लॉन्च किया है। नया फोन Realme 12 सीरीज़ में लॉन्च किया गया है। फोन को रियलमी 12X नाम से होम मार्केट चीन में लाया गया है।

कंपनी ने इस फोन को 512GB स्टोरेज के साथ लाया है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। अब हम जल्दी से इस फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Realme 12X: स्पेक्स और कीमत

  • प्रोसेसर- रियलमी ने इस फोन के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर का चयन किया है।
  • डिस्प्ले- रियलमी का यह फोन 6.67 इंच की LCD स्क्रीन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन में 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
  • रैम और स्टोरेज- रियलमी फोन में 12GB+12GB वर्चुअल रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज का विकल्प उपलब्ध है। फोन के 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट उपलब्ध हैं।
  • कैमरा- Realme 12X फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा है।
  • बैटरी- नए फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग फीचर शामिल किया गया है।
  • कलर ऑप्शन- रियलमी के इस फोन को Blue Bird और Black Jade कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है।
  • ओएस- रियलमी के यह फोन Android 14 आधारित Realme UI 5.0 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।

Read Also: SAMSUNG GALAXY M55: SAMSUNG का पहला SNAPDRAGON 7 GEN 1 चिपसेट वाला फोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री

Realme 12X के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1499 युआन है, जो लगभग 17296 रुपये के बराबर है। Realme 12X के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1799 युआन है, जो लगभग 20758 रुपये है।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version