Categories
दिल्ली एनसीआर

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटकों समेत हिला उत्तर भारत, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Earthquake in Delhi NCR: 2:45 बजे के आसपास महसूस किए गए भूकम के झटके. दिल्ली एनसीआर में भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 5.5 बताई जा रही है.

दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप नेपाल में आया। ये तेज झटके दोपहर करीब 2:45 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 आंकी गई है। झटके इतने तेज थे कि बिस्तरों और कुर्सियों पर बैठे लोग भी इसे महसूस कर सकते थे। कई लोग तुरंत अपने अपार्टमेंट और घर छोड़कर खुले इलाकों में चले गए।

मंगलवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई। यह भूकंप उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किया गया. जबकि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए, सोशल मीडिया पर इसके बारे में मीम्स और पोस्ट की बाढ़ आ गई। कुछ ने भूकंप के दौरान के वीडियो भी साझा किए, और अन्य ने स्थिति के बारे में मज़ेदार मीम्स पोस्ट किए।”

यह भी पढ़ें: CRICKET FIGHT: सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच में कुत्तो की तरह लड़े अभिनेता, 6 सेलिब्रिटीज को अस्पताल भेजा

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर आया भूकंप

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया. दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके काफी तेज थे, जिस से लोग अपने अपने घरो से बाहर भागने लगे. तो वहीँ दूसरी तरफ, ट्विटर पर भूकंप के बारे में ट्वीट्स की बाढ़ आ गई।”

पढ़ें मजेदार ट्वीट्स

दिल्ली के लोग इन दिनों

एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा अरे यार कितना बढ़िया सोये हुए थे पता नहीं यार पूरा रूम हिलने लगा तब बाद में देखा सब लोग खड़ा है पता चला भूकम आया था।

https://twitter.com/swatantra0212/status/1709139137104884086?s=20

तीसरे ने लिखा भारतीय ट्विटर पर यह देखने के लिए जाँच कर रहे हैं कि क्या भूकंप वास्तविक था, क्योंकि वे भ्रम में थे

https://twitter.com/DailyUpdate4you/status/1709139136874262717?s=20

दिल्ली वाले भूकंप के झटके महसूस करने के बाद

Categories
दिल्ली एनसीआर

कैसे एक IRS अधिकारी बन गया कैंसर पीड़ित पत्नी का हत्यारा? जानिए दिल्ली में महिला वकील की हत्या वाले दिन क्या हुआ?

Murder of female lawyer in Delhi NCR: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली और सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम करने वाली रेनू सिन्हा (61) की उनके पति ने हत्या कर दी। हत्या की वजह बंगला बेचना बताया जा रहा है। जानिए दिल्ली एनसीआर में महिला वकील की हत्या वाले दिन क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाली और सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम करने वाली रेनू सिन्हा (61) की उनके पति ने हत्या कर दी। हत्या की वजह बंगला बेचना बताया जा रहा है लेकिन रेनू इसके खिलाफ थी। जिसके चलते उन्होंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

इस मामले में अंत्येश भंडारी नाम के शख्स का नाम भी पुलिस को पता चला है. इस अंतिम संस्कार में नितिन सिन्हा अपना बंगला 5 करोड़ 70 लाख में बेचने वाले थे। रविवार यानी हत्या वाले दिन ही डील फाइनल हुई थी. रविवार दोपहर करीब 12 बजे अंत्येश भंडारी उस बंगले के पास आया, जहां नितिन का बंगला है। सेक्टर 30 के बंगला नंबर D40 पर पहुंचकर नितिन ने अंत्येश, उनके बेटे और उनके साथ आए डीलर को बंगला दिखाया. अंत्येश ने कहा कि हम ऊपरी मंजिल देखना चाहते हैं। तब नितिन ने उसे बताया कि मेरी पत्नी कैंसर से पीड़ित है और वह आराम कर रही है। हम इस बंगले को बेचना चाहते हैं क्योंकि हम अब विदेश जा रहे हैं।’ पुलिस ने जब अंत्येश से पूछताछ की तो अंत्येश ने बताया कि जब हम उसके घर गए तो वह बहुत डरा हुआ था. लेकिन हमें इसकी तनिक भी आशंका नहीं थी कि नितिन ने उनकी हत्या की होगी. हम पांच करोड़ 70 लाख रुपए में एक बंगला खरीदने वाले थे.. लेकिन खैर मैंने वह बंगला नहीं खरीदा।

यह भी पढ़ें: JYOTI MIRDHA PROFILE: कौन हैं ज्योति मिर्धा जिन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी

नितिन सिन्हा खुद को आईआरएस अधिकारी बताते थे

नितिन सिन्हा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरी पत्नी यानी रेनू सिन्हा कैंसर से पीड़ित थीं. उसका इलाज चल रहा था. लेकिन हमारी बहस बांग्ला बेचने को लेकर हुई. मैंने बंगले का सौदा 5 करोड़ 70 लाख में तय किया था लेकिन रेनू इसके खिलाफ थी। यही वजह है की मैंने उसकी हत्या कर डाली. नितिन के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह कभी-कभी खुद को बिजनेसमैन तो कभी पुलिस वाला भी बताता था। जिस महिला की मौत हुई उसका एक भाई मीडिया में काम करता है और उसने ही पुलिस को इस बारे में बताया था. जब महिला के दोस्तों और परिवार को घटना के बारे में पता चला, तो वे उसके घर गए। उसका भाई बहुत परेशान था और बहुत रो रहा था। जो कुछ हुआ उससे पड़ोसी भी हैरान रह गए और बहुत सारे लोग देर रात तक घर के पास रुके रहे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या महिला की जानबूझ कर हत्या की गई है या उसकी मौत का कोई और कारण है।

यह भी पढ़ें: जो बिडेन ने मोदी के साथ मानवाधिकार, मीडिया की स्वतंत्रता पर की चर्चा

यह मामला क्या है?

सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत वकील रेनू सिन्हा की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे तक अपने ही बंगले में छुपे रहे सिन्हा के पति को गिरफ्तार कर लिया है. 61 साल की वकील रेनू सिन्हा का शव रविवार शाम उनके बंगले के बाथरूम में मिला। उनका शव लहूलुहान अवस्था में था. जिसका पुलिस ने वीडियो भी बनाया। अब इस मामले में उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आजतक ने यह खबर दी है.

पुलिस ने रेनू सिन्हा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेनू सिन्हा के भाई की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर रेनू का शव पड़ा हुआ था। रेनू सिन्हा के भाई समेत उनके परिवार को शक था कि उनके पति ने ही हत्या की है. जब रेनू सिन्हा का शव मिला तो उनके पति घर से लापता थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन सुबह करीब 3 बजे पुलिस ने रेनू सिन्हा के पति को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद रेनू सिन्हा के पति बंगले के स्टोर रूम में छुपे हुए थे.

Categories
दिल्ली एनसीआर

Delhi Earthquake: दिल्ली में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8, लोगों में दहशत का माहौल

Delhi Earthquake Updates: दिल्ली में भूकंप झटके हुए महसूस, शनिवार की सुबह को आया था भूकंप, जिससे नागरिकों में डर का माहौल है।

Delhi Earthquake Today: राजधानी दिल्ली में शनिवार (05 अगस्त 2023) को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 दर्ज की गई। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद समेत आसपास के शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, अफगानिस्तान में हिंदू कुश भूकंप का केंद्र था। भूकंप के बाद नागरिक अपने घरों से बाहर निकल आये। इस वक्त लोगों में डर का माहौल है।

दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज

दिल्ली में शनिवार सुबह 9:34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके पाकिस्तान और उत्तर भारत में महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 दर्ज की गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के गिरने या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया। “आशा है आप सभी सुरक्षित होंगे। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “यदि आपको किसी आपातकालीन सहायता की आवश्यकता है, तो 112 पर संपर्क करें।

दिल्ली में इससे पहले 13 जून 2023 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले मार्च महीने में भी भारत के कई राज्यों में तेज भूकंप महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 दर्ज की गई। भूकंप से दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूरा उत्तर भारत प्रभावित हुआ।

हिंदी समाचारब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Buzztidings Hindi पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पढ़ें बॉलीवुडखेल जगतदेश-दुनिया से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Delhi NCR News in Hindi

Exit mobile version