Categories
एंटरटेनमेंट

OMG 2: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को सेंसर से खतरा, रिलीज़ से पहले ‘सीन’ को लेकर दिया बड़ा झटका

OMG 2 Akshay Kumar: लगभग 11 साल बाद अभिनेता अक्षय कुमार पहली फिल्म ‘OMG’ का सीक्वल ‘Oh My God 2’ लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं।

OMG 2 Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार करीब 11 साल बाद फिल्म ‘ओएमजी’ का सीक्वल ‘ओह माय गॉड 2’ लेकर दर्शकों के सामने आएंगे। ये फिल्म काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया था। लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट और कट्स को लेकर जानकारी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिव्यू कमेटी (Censor Board)ने अक्षय कुमार की फिल्म देखी है और इस नतीजे पर पहुंची है कि फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिलना चाहिए। हालाँकि फिल्म देखने के बाद कमेटी ने फिल्म में 20 कट लगाने को कहा था। लेकिन अभी तक सीबीएफसी ने इन कट्स को लेकर मेकर्स को ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है, जिसमें इन कट्स का कारण बताया गया हो।

सेंसर की कट्स मांग के कारण ‘OMG 2’ की रिलीज डेट टल सकती है

अक्षय कुमार की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म का एक गाना भी रिलीज किया था। फिल्म का यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आया। लेकिन, अभी भी अनुमान ऐसे लगाए जा रहे हैं कि सेंसर द्वारा कट मांगे जाने के कारण अक्षय की फिल्म की रिलीज डेट टल भी सकती है। वैसे, अभी तक मेकर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ और भी कई सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम दो बड़े नाम शामिल हैं। ये दोनों फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘OMG’ के पहले पार्ट में परेश रावल नजर आए थे। लेकिन उनकी जगह अब पंकज त्रिपाठी ने ले ली है। पहले पार्ट ‘ओएमजी’ में अक्षय ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। लेकिन, इस बार ‘ओएमजी 2’ में वह भोलेनाथ जी के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज़ हुए टीजर और गाने में उनके लुक की झलक देखने को मिली थी।

इस बार OMG 2 में क्यों नहीं परेश रावल?

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा, “अगर कोई सीक्वल बनाना चाहता है, तो ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसा होना चाहिए”। मेरे लिए सीक्वल बनाना मतलब इनकैश करना है। मैंने बोला मैं फिल्म नहीं करूंगा ‘मुझे OMG 2 की कहानी पसंद नहीं आई ना ही मैं अपने कैरेक्टर से संतुष्ट था। इसलिए मैं प्रोजेक्ट से बाहर हूँ। इस से आप अंदाज़ा लगा सकते है की परेश रावल किस तरह की फिल्मो में काम करना पसंद करते है।

हिंदी समाचारब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Buzztidings Hindi पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Buzztidings Hindi पर पढ़ें बॉलीवुडखेल जगतदेश-दुनिया से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi

Exit mobile version