पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान से मिली हार के लिए कप्तान बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया है.

Photo Credit: GettyImage

एक पाकिस्तानी टीवी शो में वसीम अकरम की बातचीत पर शोएब मलिक ने कहा कि इस हार के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार कप्तान हैं. 

Photo Credit: GettyImage

शोएब ने कहा हाँ मैं मानता हूँ बाबर अच्छा बैट्समेन है लेकिन उससे ज्यादा बकवास कोई कप्तान नहीं है।

Photo Credit: GettyImage

तो वहीं शोएब मलिक की बात का समर्थन करते हुए पूर्व क्रिकेटर मोईन खान ने भी बाबर आज़म की आलोचना की। 

Photo Credit: GettyImage

उन्होंने कहा बाबर ने 4 साल तक बड़े मुकाबलों में पाकिस्तान टीम के लिए कप्तानी की, लेकिन उनकी कप्तानी में कहीं भी कोई सुधार नहीं देखा गया. 

Photo Credit: GettyImage

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कप्तान को समय के साथ चीजें सीखने की जरूरत है. दूसरी टीम पर दबाव बनाने की जरूरत है. 

Photo Credit: GettyImage

लेकिन जहाँ विकेट लेना चाहिए वे वहां गेंदबाज को नहीं लगा पा रहे हैं, वहां आप फील्डर नहीं लगा पा रहे हैं, जो एक कप्तान की रणनीति में दिखना चाहिए. 

Photo Credit: GettyImage

इतना ही नहीं मोईन खान ने यह तक कह दिया कि मुझे नहीं लगता बाबर अच्छी कप्तानी कर पाएंगे। इससे ज्यादा बकवास कप्तान पाकिस्तान में कभी नहीं आया। 

Photo Credit: GettyImage

Stories

More

“वेलकम टू पाकिस्तान टाइगर…, “लगता है सलमान खान भी पाकिस्तान में मचाने वाले है गदर,

गंजापन दूर करने के लिए विशेषज्ञ ने बताये 3 घरेलू उपाय

कामकाजी महिलाओं के लिए ये 5 मिनट वाले आसान ब्यूटी टिप्स त्वचा का रखेंगे ख्याल

Thanks For Watching www.buzztidings.in