Categories
टेक

OnePlus Pad में बैटरी को लेकर नहीं आएगी अब परेशानी

वनप्लस ने अपने OnePlus Pad Go यूजर्स के लिए OxygenOS 14.0.0.806 अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट का मुख्य उद्देश्य टैबलेट में आ रही बैटरी की समस्याओं को ठीक करना है। कंपनी ने OnePlus Community पोस्ट के माध्यम से इस अपडेट की जानकारी दी है।

सीमित यूजर्स के लिए रोलआउट

कंपनी का कहना है कि शुरुआत में यह अपडेट कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। थोड़े समय बाद यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। यह अपडेट सिस्टम अपडेट के साथ आता है, जिससे टैबलेट की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

OnePlus Pad: किन सुधारों के साथ आया है अपडेट

  • ऑटो ब्राइटनेस इशू फिक्स: इस अपडेट के साथ टैबलेट में ऑटो ब्राइटनेस से संबंधित समस्या को ठीक किया गया है।
  • कैमरा इंटरफेस सुधार: 3-फिंगर स्क्रीनशॉट की समस्या को भी दूर किया गया है।
  • बैटरी लाइफ में सुधार: पावर कंजम्पशन को ऑप्टिमाइज कर बैटरी लाइफ को बढ़ाया गया है।
  • स्क्रीन स्वाइपिंग अनुभव में सुधार: स्क्रीन स्वाइपिंग डाउन के एक्सपीरियंस में भी सुधार किया गया है।
  • सिस्टम सिक्योरिटी अपडेट: August 2024 Android सिक्योरिटी पैच को इंटीग्रेट किया गया है।
  • ऑटो ब्राइटनेस सुधार: अब ऑटो ब्राइटनेस खुद से ऑन नहीं होगी।
  • कैमरा इंटरफेस में सुधार: कैमरा इंटरफेस को लेकर अब 3 फिंगर स्क्रीनशॉट लेने में कोई समस्या नहीं आएगी।

यह भी पढ़े: SHRI KRISHNA JANMASHTAMI: भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव में डूबा पूरा देश

OnePlus Pad को कैसे करें अपडेट

  1. सबसे पहले अपने OnePlus Pad Go टैबलेट की सेटिंग्स पर जाएं।
  2. अब About device ऑप्शन पर टैप करें।
  3. इसके बाद Version ऑप्शन पर टैप करें।
  4. अगर अपडेट उपलब्ध होगा, तो वह यहीं दिख जाएगा।
  5. यहां से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

OnePlus Nord 4 के साथ पैड 2 और बड्स 3 प्रो की भी होगी एंट्री

OnePlus Nord 4 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। यह फोन 16 जुलाई को इटली के मिलान में आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही, भारत में भी इसकी एंट्री होने की संभावना है। कंपनी ने लॉन्च से पहले खुलासा किया है कि इवेंट सिर्फ स्मार्टफोन लॉन्च तक ही सीमित नहीं रहेगा। इस इवेंट के दौरान OnePlus Pad 2, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वॉच 2आर को भी पेश किया जाएगा। इन सबके भारत में आने की भी उम्मीद की जा रही है।

समर लॉन्च इवेंट की डिटेल

वनप्लस ने अपने समर लॉन्च इवेंट में प्रोडक्ट लाइनअप का खुलासा कर दिया है। OnePlus Nord 4 के अलावा, इस इवेंट में वनप्लस पैड 2, वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स, और वनप्लस वॉच 2R को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस पैड 2, वनप्लस पैड प्रो का रीब्रांड हो सकता है, जिसे पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। वहीं, वॉच 2R, वॉच 2 का रीब्रांड हो सकती है, जिसे चीन में भी लॉन्च किया गया था।

OnePlus Pad प्रो फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 12.1 इंच 3K डिस्प्ले, 16GB तक रैम, और एंड्रॉइड 14 ओएस दिया गया है। हालांकि, भारत में यह किन स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

बड्स और स्मार्टवॉच भी होंगी लॉन्च?

OnePlus Watch 2 में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 और BES2700BP प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो, वनप्लस बड्स V का वैश्विक संस्करण भी हो सकता है, जिसे मार्च में चीन में घोषित किया गया था। CNY 179 (लगभग ₹2,100) की कीमत वाले बड्स V में 12.4mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायनेमिक ड्राइवर, AI नॉइज़ कैंसलेशन और सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक तथा चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे तक प्लेबैक का वादा किया गया है।

यह भी पढ़े: OPPO RENO 12 5G: 5000MAH बैटरी और कई दमदार फीचर्स के साथ आएगा ओप्पो का ये फोन

कितनी होगी OnePlus Nord 4 की कीमत?

OnePlus Nord 4 पहला मेटल यूनिबॉडी स्मार्टफोन होगा। सामने आई तस्वीरों में फोन को मेटल बैक ग्लास और मेटल फिनिशिंग के साथ देखा गया है। भारत में वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत आधिकारिक तौर पर 16 जुलाई को बताई जाएगी। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लगभग ₹31,999 में पेश किया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 6.74-इंच OLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G आज होगा भारत में लॉन्च

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: वनप्लस आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Nord CE 4 Lite 5G ला रही है। इस फोन को लेकर लॉन्च की जानकारियां 18 जून को ही सामने आई हैं। इतना ही नहीं, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने वनप्लस के आने वाले फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स को भी साझा किया है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन को कंपनी 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा के साथ ला रही है। कंपनी का दावा है कि इस वनप्लस डिवाइस से यूजर्स सॉनी कैमरा जैसे शानदार पिक्चर्स क्लिक कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि फोन को हथेली में पकड़ने के साथ ही सॉनी कैमरा जैसा वीडियो भी बनाया जा सकेगा।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: पावरफुल बैटरी के साथ आ रहा वनप्लस फोन

कैमरा स्पेक्स की तरह ही कंपनी ने बैटरी के बारे में भी जानकारी लॉन्च से पहले ही दे दी है। यह वनप्लस फोन 5500mAh बैटरी के साथ आ रहा है और इसमें रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इस फोन से आप अपने दूसरे डिवाइस, यहां तक कि दोस्त का फोन भी चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: WINDOWS TIPS: लैपटॉप पर क्या कर रहे हैं आप, सबकुछ ट्रैक करता है WINDOWS

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को 80W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ पेश किया जा रहा है। वनप्लस यूजर को पूरा दिन फोन इस्तेमाल करने के लिए इसे मात्र 20 मिनट चार्ज करने की जरूरत होगी।

सुपर ब्राइट डिस्प्ले वाला होगा वनप्लस फोन

वनप्लस का कहना है कि OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को सुपर ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है। वनप्लस फोन को आज यानी 24 जून, 2024 को शाम 7 बजे लॉन्च किया जा रहा है।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
टेक

OnePlus 12: 5500 mAh की बैटरी, 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला OnePlus फोन

OnePlus ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नई फ़ोन सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल हैं। हम OnePlus 12 सीरीज़ की चर्चा कर रहे हैं, जिसमें OnePlus 12 और OnePlus 12R शामिल हैं। कंपनी ने 3 फरवरी को अपने OnePlus 12 को बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 12R को भी बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।

5500 mAh की बैटरी, 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला OnePlus

आपको यह सूचित किया जाए कि 23 जनवरी को OnePlus ने भारत में OnePlus-12 सीरीज़ का लॉन्च किया था। इस घटना का आयोजन दिल्ली में “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” नाम से हुआ था, जिसमें कंपनी ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 12R की घोषणा की थी। इस फ़ोन में 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ 6.78-इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले शामिल है। आप इस फ़ोन को अमेज़न या वनप्लस स्टोर से खरीद सकते हैं। चलिए, इसके विवरण को जानते हैं।

Read More: REDMI A3 DESIGN RENDERS AND SPECIFICATIONS LEAKED DISPLAY CAMERA AND BATTERY

OnePlus 12R Price And Offers

  • मूल्य की दृष्टि से, इस फ़ोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में प्रस्तुत किया गया है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। इस फ़ोन को कूल ब्लू और आयरन ग्रे दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है।
  • इस फ़ोन को खरीदने की इच्छा हो तो आप इसे अमेज़न या वनप्लस के अपने आउटलेट से प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या वनकार्ड का उपयोग करके भुगतान करते हैं, तो कंपनी द्वारा 1,000 रुपये की छूट प्रदान की जाती है।

For Tech Updates Click Here

Categories
टेक ट्रेंडिंग मूवी रिव्यु

OnePlus Buds 3: एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन वाले बड्स की ये खूबियां जीत लेंगी दिल

OnePlus Buds 3: हाल ही में हुए लॉन्चिंग इवेंट में, वनप्लस ने उपयोगकर्ताओं के लिए कई उत्पादों को प्रस्तुत किया है। दो नए स्मार्टफोन और ईयरबड्स भी पेश किए गए हैं। OnePlus Buds 3 का पहला सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने का इंतजार किया जा रहा है। इन नए बड्स को दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

OnePlus ने हाल ही में अपने लॉन्चिंग इवेंट में उपयोगकर्ताओं के लिए कई उत्पादों को प्रस्तुत किया है। इस क्रम में, दो नए स्मार्टफोन और इयरबड्स उपलब्ध कराए गए हैं। वनप्लस Buds 3 का पहला सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने वाला है।

इन इयरबड्स की कीमत 5499 रुपये है। यदि आप एक नए इयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयुक्त जानकारी प्रदान करेगा।

OnePlus Buds 3 को किन विशेषताओं के कारण खरीदना चाहिए:

1. कलर ऑप्शन: OnePlus Buds 3 बड्स को आप दो नए कलर ऑप्शन, स्प्लेंडिड ब्लू और मैटेलिक ग्रे में खरीद सकते हैं।

2. ड्यूल डायनैमिक ड्राइवर्स: OnePlus Buds 3 में ड्यूल डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ 6mm ट्वीटर और 10.4mm वूफर शामिल किए जा रहे हैं।

3. नॉइस कैंसेलेशन: OnePlus Buds 3 के साथ नए इयरबड्स 49db एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन फ़ीचर के साथ आते हैं।

4. माइक्रोफोन AI सिस्टम: बैकग्राउंड नॉइस को कंट्रोल करने के लिए माइक्रोफोन AI सिस्टम। यह दावा करता है कि इयरबड्स आपके कान में फिट होकर बाहर की आवाज को 99.6% तक ब्लॉक करते हैं।

Read More: REDMI NOTE 13 5G SERIES LAUNCHED IN INDIA CHECK PRICE BANK OFFERS SPECS AND SALE DATE

5. बैटरी चार्जिंग: OnePlus Buds 3 इयरबड्स में उपयोगकर्ता को 44 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है और केवल 10 मिनट चार्जिंग के साथ 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

6. वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट: OnePlus Buds 3 को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट बनाने के लिए IP54 रेटिंग के साथ लाया गया है, जिससे इन्हें पानी और पसीने के खिलाफ सुरक्षित बनाता है।

For Tech Updates Click Here

Categories
टेक

OnePlus Open Sale: फोन की बिक्री आज से शुरू, पहले दिन ‘इतने’ रुपये का डिस्काउंट!

OnePlus Open First Sale: वनप्लस ओपन फोल्डेबल फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है।

OnePlus Open First Sale In India: स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने हाल ही में वनप्लस ओपन इंडिया के साथ दुनिया भर में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है। इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए नेप्लस द्वारा लॉन्च किए गए फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वनप्लस ने इस फोन को सिर्फ एक स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 1 लाख 39 हजार 999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर ICICI बैंक के ग्राहकों को खास छूट दी जा रही है. ग्राहकों को ICCI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। फोन अमेज़न और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट या स्टोर पर उपलब्ध है।

वनप्लस ओपन में 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले है। फोन में 48+48+64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। तो वहीं 32+32 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए। यह फोन दो कलर ऑप्शन एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक में उपलब्ध है। फोन में 4,805 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी शामिल की गई है।

इस फोन का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 से होगा। फोल्डेबल फोन बाजार में सैमसंग का दबदबा है। सैमसंग को टक्कर देने के लिए कई प्रमुख स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं। लेकिन सैमसंग की बिक्री में कोई सेंध नहीं लगा सका।

Categories
टेक

OnePlus Open का Foldable Phone इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स एंड प्राइस

OnePlus Open भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन होने वाला है जो सैमसंग के फोल्डेबल फोन को टक्कर देगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स…

वनप्लस ने आखिरकार अपने पहले फोल्डेबल फोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। दरसल फोल्डेबल फोन का जिक्र वनप्लस ने कुछ महीने पहले OnePlus 11 के लॉन्च इवेंट भी किया था। लेकिन इतना जल्दी आ जाएगा उम्मीद नहीं थी। आपको बता दे यह फोन भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। जिसका लॉन्चिंग का इवेंट्स मुंबई में रखा। वैसे मार्किट में अभी तक फोल्डेबल फोन पर सैमसंग का राज था लेकिन अब सैमसंग को टक्कर देने के लिए वनप्लस अपना फोल्डेबल फोन लेकर आ रहा है। OnePlus Open इवेंट से पहले इस फोन की कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए आपको बताते है…

OnePlus Open की भारत में होने वाली कीमत (OnePlus Open Price)

कुछ लीक्स के मुताबिक OnePlus Open की कीमत 1,699 अमीरिकी डॉलर यानी करीब 1,41,490 रुपये हो सकती है। यह अमेरिकी बाजार की कीमत होगी लेकिन क़यासे लगाए जा रहे है कि वनप्लस ओपन फोल्डेबल फ़ोन (OnePlus Foldable Smartphone) को भारतीय बाजार में कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह देखना बाकी है कि वनप्लस अपने पहले फोल्डेबल फोन की कीमत कितनी रखेगा। पर ये तो उम्मीद है कि इस फ़ोन की कीमत एक लाख तक जा सकती है। क्योंकि कंपनी का मुकाबला बाजार में सैमसंग के फोल्डेबल फोन से है इसलिए कीमतों का भी ध्यान रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:SAMSUNG GALAXY S23 FE भारत में लॉन्च हुआ, HDFC कार्ड के साथ मिलेगा रु10000 तक का डिस्काउंट

OnePlus Open में आने वाले फीचर्स (OnePlus Open Features)

लीक्स के मुताबिक OnePlus Open में 7.8 इंच की पैनल वाली डिस्प्ले मिल सकती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है। कंपनी कवर डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश भी तक ऑफर कर सकती है जिसका अनुमानित साइज 6.3 इंच हो सकता है। लेकिन एक दिक्क्त यह है कि इस फ़ोन वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग का अभी तक कोई जिक्र नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है अगर इतना महंगा फ़ोन है तो वॉटर रेसिस्टेंट की रेटिंग भी अच्छी ही होगी।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही फोन में 18 जीबी रैम दी जा सकती है और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही यह फ़ोन Android 13 + OxygenOS 13.1 पर चलेगा।आधिकारिक टीज़र से पता चलता है कि इस फोन में अलर्ट स्लाइडर का भी फीचर होगा। इस फोल्डेबल फ़ोन में 64MP + 48MP + 48MP Rear Camera मिलेगा। और सेल्फी 32MP + 20MP का कैमरा मिलेगा।अफवाह है कि यह फोल्डेबल फोन गैपलेस हिंज डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। OnePlus Open में 4,800mAh बेटरी की उम्मीद है साथ ही इस फ़ोन के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को OnePlus और Oppo दोनों ने मिलकर डेवलप किया है।

Exit mobile version