Categories
धर्म

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को इन भोग से करें प्रसन्न

Janmashtami 2024: हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था, इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को सुख-शांति की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को किन चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है।

लड्डू गोपाल का भोग (Laddu Gopal Ke Bhog)

यदि आप जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो माखन मिश्री का भोग अवश्य लगाएं। मान्यता है कि प्रभु को माखन मिश्री का भोग अर्पित करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है।

इसके अलावा, आप भोग में धनिया की पंजीरी को भी शामिल कर सकते हैं। धनिया को धन-धान्य का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि धनिया की पंजीरी अर्पित करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

भगवान श्रीकृष्ण को चरणामृत अर्पित न करने से भोग अधूरा माना जाता है, इसलिए प्रभु को जन्माष्टमी पर चरणामृत का भोग जरूर लगाएं।

इस मुहूर्त में करें पूजा (Janmashtami 2024 Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त, 2024 को रविवार की रात 3 बजकर 39 मिनट पर होगी। इसका समापन 26 अगस्त, 2024 को सोमवार की रात 02 बजकर 19 मिनट पर होगा। इस प्रकार जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़े: LORD GANESH: बुधवार को इस सरल विधि से करें भगवान गणेश की पूजा

भोग मंत्र (Bhog Mantra)

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को भोग अर्पित करते समय निम्न मंत्र का जप करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि मंत्र के जप के बिना भगवान श्रीकृष्ण भोग स्वीकार नहीं करते।

“त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये।
गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर।।”

इस मंत्र का अर्थ है: “हे प्रभु, जो भी मेरे पास है, वह आपका ही दिया हुआ है। जो आपको ही अर्पित कर रहा हूं। कृपा करके मेरे इस भोग को आप स्वीकार करें।”

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version