Categories
विदेश

पाकिस्तान ने रची खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर को मारने की साजिश? रिपोर्ट्स

India-Canada: 18 जून को कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने संसद में दावा किया कि यह हत्या भारत ने कराई है.

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग क्षेत्र में मारा गया था। खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस दावे से विवाद बढ़ गया है कि निज्जर की हत्या भारत ने की थी। लेकिन, भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और दुनिया भर से भारत को समर्थन मिल रहा है. इस बीच खबर है कि पाकिस्तान में निज्जर की हत्या की साजिश रची गई है. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और कनाडा (India Canada) के बीच संबंधों को तनावपूर्ण बनाने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने कनाडा में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को मार गिराया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निज्जर की हत्या के लिए आईएसआई ने अपराधियों को भाड़े पर लिया था. साथ ही आईएसआई अब निज्जर की जगह लेने के लिए दूसरे शख्स की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आईएसआई खालिस्तान समर्थक आतंकियों को भी अपने साथ लाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कराची में करीब 150 साल पुराना हिंदू मंदिर तोडा

18 जून को कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने संसद में दावा किया कि यह हत्या भारत ने कराई है.

कनाडा के आरोप का भारतीय विदेश मंत्री ने दिया करारा जवाब

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने कहा, ”पिछले कुछ सालों में कनाडा में कई संगठित अपराध हुए हैं. अलगाववादी ताकतों द्वारा संगठित अपराध और हिंसा शुरू हो गई। यह सब बहुत मिला-जुला है. इसीलिए हम विवरण और जानकारी के बारे में बात कर रहे हैं। भारत सरकार ने कनाडा को बड़ी संख्या में अपराधों और देश के बाहर के अपराधों के नेताओं के बारे में जानकारी प्रदान की है। जयशंकर ने यह भी कहा, ”भारत ने बड़ी संख्या में प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है।”

Exit mobile version