Categories
प्रदेश देश

Heat Wave Death: जानलेवा साबित हो रही प्रचंड लू, यूपी-बिहार में 200 से ज्‍यादा लोगों की मौत

Heat Wave Death: देशभर में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और Heat Wave का कहर जारी है। इस बीच नौतपा के बढ़ते तापमान ने सांसों पर संकट खड़ा कर दिया है। लू के कारण देश में दो सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में प्रचंड गर्मी भीषण लू आपदा बनकर टूटी है। यहां 12 जिलों में 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में ढाई सौ से अधिक लोग भर्ती हैं। भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद में स्थिति और भी खराब है। पटना समेत पूरा बिहार गर्मी की मार से झुलस रहा है।

Heat Wave Death: वाराणसी और आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा मौतें

उत्तर प्रदेश में भीषण Heat Wave और अत्यधिक गर्मी के कारण 160 से अधिक लोगों की जान चली गई है। यूपी में सबसे अधिक 72 मौतें वाराणसी और इसके आसपास के इलाकों में हुई हैं। बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में 47 लोगों की मृत्यु हुई है। यहां महोबा में 14 लोगों की जान चली गई, हमीरपुर में 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, बांदा में पांच लोगों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा कानपुर में चार, चित्रकूट में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं, फर्रुखाबाद, जालौन और हरदोई में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े: HEAT WAVE PREVENTION TIPS: भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यस्थलों को दी ये खास सलाह

प्रयागराज-कौशांबी में भी लू का कहर

इसके अलावा, प्रयागराज में 11 लोगों ने लू की चपेट में आकर दम तोड़ दिया, झांसी में 6, अंबेडकरनगर में 4, कौशांबी में 9, गाजियाबाद में एक नवजात शिशु समेत 4, गोरखपुर और आगरा में तीन-तीन, प्रतापगढ़, रामपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर और पीलीभीत में कुल मिलाकर पांच लोगों की मौत हो गई है।

तापमान तोड़ रहा पुराने रिकॉर्ड

लखनऊ में गुरुवार 30 मई को गर्मी ने 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे पहले 31 मई 1995 को अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस साल अब तक राजस्थान का फलोदी सबसे गर्म इलाका रहा है। यहां 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा दिल्ली में नजफगढ़ में भी रिकॉर्ड अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, जहां पारा 48 डिग्री तक चढ़ चुका है।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version