Tuesday, October 15, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

लॉन्च से पहले Motorola ने टीज किया नया Smartphone, Peach Fuzz कलर में दिखा डिवाइस

Motorola कल, अर्थात् 16 अप्रैल को, अपने ग्राहकों के लिए नई एज-सीरीज में स्मार्टफोन लाने जा रहा है। कंपनी ग्लोबल इवेंट के साथ नए फोनों का परिचय करेगी।

Motorola कल, अर्थात् 16 अप्रैल को, अपने ग्राहकों के लिए नई एज-सीरीज में स्मार्टफोन लाने जा रहा है। कंपनी ग्लोबल इवेंट के साथ नए फोनों का परिचय करेगी।

माना जा रहा है कि कंपनी Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। इसी कड़ी में लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है।

लॉन्च से पहले Motorola ने टीज किया नया Smartphone

इस टीजर के साथ आगामी फोन का पहला झलक सामने आई है। मोटोरोला ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक नवीनतम पोस्ट साझा की है।

कंपनी ने अपकमिंग फोन को इस टीजर में पीच फज्ज (Peach Fuzz) कलर में शोकेस किया है। मालूम हो कि यह कलर Pantone का कलर ऑफ द ईयर 2024 है। फोन को पास से देखने पर यह Motorola Edge 50 Ultra के लीक डिजाइन जैसा ही लगता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के नाम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

माना जा रहा है कि यह Edge 50 Ultra का फर्स्ट लुक हो सकता है। इस टीजर के साथ फोन का डिजाइन सामने आने के साथ कुछ इंटरनल कंपोनेंट्स की भी जानकारी मिली है।

Read Also: ZEROPE MEDICAL LOAN APP: नए ऐप के जरिए फिनटेक मार्केट में एंट्री लेंगे अशनीर ग्रोवर

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि कल लॉन्च होने वाला फोन मेटल मिडल फ्रेम के साथ लाया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह मोटोरोला फोन लंबे समय तक चलाने के लिए खास होगा।

Motorola Edge 50 Ultra फोन को कंपनी 6.7 इंच के OLED पैनल, 1.5K रेजोल्यूशन, और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ ला सकती है। कंपनी इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ ला सकती है। फोन Android 14 ओएस के साथ लाया जा सकता है।

फोन में 4,500mAh की बैटरी और 50MP फ्रंट और बैक कैमरा की उम्मीद की जा रही है। फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हो सकता है।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-