Thursday, October 24, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Mobile Data Not Working: फोन में डेटा पैक होने के बाद भी आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी की परेशानी, ऐसे करें ठीक

Mobile Data Not Working: कई बार फोन में Mobile Data पैक होने के बावजूद नो डेटा कनेक्शन एरर आता है। यह वास्तव में किसी बेसिक सॉफ़्टवेयर ग्लिच या हार्डवेयर में किसी प्रकार के नुकसान की वजह से होता है। विशेषकर, कई बार नेटवर्क आउटेज के कारण मोबाइल नेटवर्क की समस्या उत्पन्न होती है। सेलुलर डेटा कनेक्शन की इस समस्या को कुछ तरीकों से सही किया जा सकता है।

Mobile Data Not Working: ऐसे करें ठीक

Airplane Mode करें ऑन

फोन में नेट कनेक्शन की समस्या को ठीक करने में ऐरोप्लेन मोड की मदद मिल सकती है। इस मोड के साथ नेटवर्क से जुड़ी सेटिंग भी रिफ्रेश हो जाती है।

एंड्रॉइड फोन को रिस्टार्ट करें

फोन में टेक्निकल ग्लिच और बग को ठीक करने का सबसे कामयाब तरीका फोन को रिस्टार्ट करना हो सकता है। फोन में नेटवर्क से जुड़ी समस्या को इस सेटिंग के साथ ठीक किया जा सकता है।

नेटवर्क सेटिंग को करें रिसेट

फोन में इंटरनेट को लेकर परेशानी आ रही है तो नेटवर्क सेटिंग को रिसेट किया जा सकता है। इस सेटिंग के साथ स्टोर नेटवर्क डेटा हटा दिया जाता है और एक नया कनेक्शन शुरू करने में मदद मिलती है।

Read Also: DIL DOSTI DILEMMA: ‘अस्मारा’ के अनोखे सफर के लिए हो जाइए तैयार, ‘दिल दोस्ती डिलेमा’ की रिलीज डेट आउट

नेटवर्क स्टेटस को करें चेक

कई बार नेटवर्क आउटेज की वजह से मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता। फोन में नेट को लेकर परेशानी आ रही है तो अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के सोशल मीडिया हैंडल पर नेटवर्क स्टेटस और अपडेट को चेक किया जा सकता है।

फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जाएं

सारे तरीके अपनाने के बाद भी फोन में नेट को लेकर परेशानी आ रही है तो फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन पर जा सकते हैं। इस सेटिंग के साथ फोन में सॉफ़्टवेयर से जुड़े सभी मुद्दे खत्म हो जाते हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-