Friday, September 13, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Fukrey 3 Song Out: ‘फुकरे 3’ का पहला गाना रिलीज, ‘वे फुकरा’, ‘चूचा’ और ‘हनी’ के साथ पंकज त्रिपाठी ने ठुमके लगाए

Fukrey 3 Song Out: पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'फुकरे वे' रिलीज हुआ है।

Fukrey 3 Song Out: फुकरे 3 फर्स्ट सॉन्ग: एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘फुकरे 3’ अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए इसका ट्रेलर और फिल्म के पहले गाने ‘वे फुकरे’ की झलक जारी कर दर्शकों के उत्साह को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘वे फुकरे’ रिलीज कर दिया है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. पर्दा उठ गया है.

‘फुकरे 3’ का पहला गाना रिलीज हो गया है

‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी हमेशा चार्टबस्टर गानों से सुशोभित रही है। ऐसे में बहुप्रतीक्षित ‘फुकरे 3’ के पहले गाने ‘वे फुकरे’ में पंडित जी भी हनी और चूचा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि ‘वे फुकरे’ गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। साथ ही, गाने को देव नेगी और असीस कौर ने गाया है और बोल शब्बीर अहमद के हैं। गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है।

फिल्म में नजर नहीं आएंगे अली फजल?

बता दें कि इस बार भी ‘फुकरे 3’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में भोली पंजाबन का रोल निभाने वाली ऋचा चड्ढा एक बार फिर इसमें फुकरों की क्लास लगाएगी. हालांकि इस बार फिल्म से अली फजल गायब रहने वाले हैं. ‘फुकरे 3’ को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

बताते चलें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा सह-स्थापित किया गया था, ने समय-समय पर ZNMD, दिल चाहता है और कई दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है.

बॉलीवुड न्यूजटेक & ऑटोक्रिकेट और राजनीति से लेकर राशिफल तक की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ट्रेंडिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज के लिए Buzztidings Hindi को अभी सब्सक्राइब करे।

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-