Saturday, July 27, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

500 रुपये के नोट, आधार कार्ड समेत ये चार चीजें होंगी बैन? क्या है Viral Video के पीछे का सच?

Viral Video: सरकार से जुड़ी किसी भी खबर की सच्चाई जानने के लिए कोई भी व्यक्ति PIB FactCheck पर पुष्टि कर सकता है। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 918799711259 पर स्क्रीनशॉट, ट्वीट, पोस्ट या यूआरएल भेजा जा सकता है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि देशभर में 4 अन्य वस्तुओं के साथ 500 रुपये के नोट और आधार कार्ड भी बैन हो जाएंगे. यह मैसेज 31 जुलाई से वायरल हो रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि एजुकेशनल दोस्त नाम का यूट्यूब चैनल भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और फैसलों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहा है। चैनल के 3.43 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 23 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं।

पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि खबर झूठी है। साथ ही यह भी कहा कि निम्नलिखित खबर फर्जी है.

  • आधार समेत 7 चीजों पर रोक
  • 26 जुलाई 2023 से सभी को 15 हजार रुपये का निःशुल्क वितरण
  • देशों में 3 केंद्रीकृत बैंकों से हमेशा के लिए बचें
  • 85000 रुपए बैक अकाउंट में जमा हो रहे हैं। लोगों को इसे तुरंत हटाने की सलाह दी जाती है.
  • 31 जुलाई से 500 रुपए के नोट, जियो, आधार कार्ड और चिकन खाना क्यों बंद हो गया?

ऐसे किसी भी फर्जी संदेश की सूचना पीआईबी को दी जानी चाहिए। पीआईबी भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाली एक अग्रणी मीडिया एजेंसी है। पीआईबी ने कहा है कि ये सभी दावे फर्जी हैं. यह स्पष्ट किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

पढ़ें ट्रेंडिंग ख़बरें (Trendings News), ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) सबसे पहले Buzztidings Hindi पर।

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-