(Photo: Social Media)
कोहरा और शीत लहर चलने तापमान में गिरावट आने से सर्दी में इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में अभी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इसके मद्देनजर प्रशासन के निर्देश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों में 30 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। 31 दिसंबर को रविवार है।
(Photo: Social Media)
बदायूं में बुधवार को दिनभर कोहरा छाया रहा। रात में कोहरे के कारण 10 कदम दूर का दिखाई नहीं दिया। बृहस्पतिवार तड़के से घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं तापमान में गिरावट आने से सर्दी में इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके मद्देनजर बीएसए ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 30 दिसंबर तक का अवकाश कर दिया है। 31 को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
दिसंबर में सोमवार तक धूप खिली रहने से सर्दी का अहसास नहीं हो रहा था, लेकिन मंगलवार को सुबह से छाए कोहरे ने ठंड बढ़ा दी। दोपहर एक बजे के करीब निकली धूप से कुछ राहत मिली, लेकिन शाम होते होते वह भी बेअसर हो गई। बुधवार को भी सुबह से कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। सुबह के समय मुख्य मार्गों पर लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा।
(Photo: Social Media)
बुधवार को तो दोपहर में भी धूप के दर्शन नहीं हुए, जिससे सर्दी में बढ़ोतरी हो गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रहा था। दोनों दिनों के तापमान में तो ज्यादा अंतर नहीं रहा, लेकिन फिर भी बुधवार को लोगों ने सर्दी ज्यादा महसूस की। रात होने के साथ एक बार फिर कोहरे की चादर जैसी फैल गई।
(Photo: Social Media)
मौसम विज्ञानी डॉ. आलोक सागर गौतम के अनुसार, आने वाले दिनों में कोहरा घना होने से दृश्यता कम होगी। इधर, सर्दी के मद्देनजर डीएम मनोज कुमार की अनुमति के बाद बीएसए स्वाती भारती ने कक्षा आठ तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालयों को 30 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 31 दिसंबर को रविवार के कारण अवकाश रहेगा।
(Photo: Social Media)
बेसिक स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से प्रारंभ होगा और 14 जनवरी तक चलेगा। इस परिस्थिति में, अब बेसिक स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय 15 जनवरी को सोमवार को खुलेंगे।