Image Source - Google
अपनी घूमती गेंदों से इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाने वाले स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। आर अश्विन ने आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बादशाहत को खत्म कर दिया है। दूसरी ओर, बल्ले से धमाल मचाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी लंबी छलांग लगाई है।
Image Source - Google
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 26 विकेट चटकाने का इनाम आर अश्विन को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है। अश्विन जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वर्ल्ड के नंबर वन बॉलर बन गए हैं। अश्विन के कुल 870 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कब्जा है। बुमराह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि, बुमराह और हेजलवुड के रेटिंग पॉइंट बराबर हैं।
Image Source - Google
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों के दम पर इंग्लिश बल्लेबाजों की नाक में जमकर दम किया था। अश्विन ने 5 टेस्ट मैचों में कुल 26 विकेट निकाले थे। अश्विन टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
Image Source - Google
अपने 100वें टेस्ट मैच में अश्विन ने कुल 9 विकेट चटकाए थे। अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। कुलदीप यादव ने भी टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन से फायदा पहुंचाया है। कुलदीप 15 पायदान ऊपर चढ़कर अब 16वें नंबर पर आ गए हैं।
Image Source - Google
रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज में बल्ले से धमाल मचाने का जबरदस्त फायदा पहुंचा है। रोहित ने पांच पायदान की छलांग लगाई है और अब वह छह नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, सीरीज में 712 रन ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल दो पायदान ऊपर चढ़कर अब आठवें नंबर पर आ गए हैं। शुभमन गिल ने भी लंबी छलांग लगाई है और वह अब 11 पायदान की छलांग लगाकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Image Source - Google