IPL 2024: फ्लावर के बाद गौतम गंभीर ने भी छोड़ा लखनऊ का साथ

(Photo: Social Media)

आईपीएल के पिछले दो संस्करणों में शानदार प्रदर्शन करने वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। हेड कोच एंडी फ्लावर ने पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया था। अब मेंटर गौतम गंभीर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खुद गंभीर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है। अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मेंटर बने हैं। केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित हैं, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

फ्लावर के कोच पद से हटने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि गंभीर भी लखनऊ का साथ छोड़ देंगे। केएल राहुल के साथ उनका कार्यकाल शानदार रहा है, जिसमें उनकी टीम दो बार प्लेऑफ में पहुंची थी। हालांकि, दोनों बार प्लेऑफ से ही बाहर हो गई और फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर और हेड कोच रह चुके जस्टिन लैंगर को लखनऊ सुपर जाएंट्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था। वहीं, फ्लावर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना हेड कोच बनाया है।

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

गंभीर ने बुधवार को अपने पोस्ट में लिखा- "एलएसजी ब्रिगेड! 🙌"  गंभीर ने लिखा- "जैसा कि मैं लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अपनी शानदार यात्रा की समाप्ति की घोषणा कर रहा हूं। इस पल में मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति जिसने इस यात्रा को यादगार बनाया है, के प्रति प्यार और आभार व्यक्त करता हूं। 

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

मैं डॉक्टर संजीव गोयनका को उनकी शानदार लीडरशिप के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने एक शानदार फ्रेंचाइजी तैयार की। मुझे यकीन है कि यह टीम भविष्य में शानदार खेल दिखाएगी और सभी लखनऊ के फैंस का सिर गर्व से ऊंचा करेगी। एलएसजी ब्रिगेड को बहुत बहुत शुभकामनाएं! 🌟

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

गंभीर पहले भी केकेआर के साथ काम कर चुके हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के कप्तान रहे थे और अब वह इस टीम के मेंटर के तौर पर काम करेंगे। अपनी वापसी पर गंभीर ने कहा- "मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं, लेकिन ये अलग है। मैं वहीं पर वापस आ गया हूं जहां से सब शुरू हुआ था।"

Stories

More

गदर 2 के "विलेन" को पाकिस्तान से मिल रहा प्यार

'घर से काम करने के 'नुकसान' जिसके चौंका देने वाले है 'अंजाम'

बॉडीबिल्डिंग के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ प्रोटीन Food