Hair Care Tips: कैस्टर ऑयल से बनने वाले इन 2 हेयर मास्क से दूर करें बाल झड़ने की समस्या

Image Source - Google

धूप, धूल, प्रदूषण न केवल त्वचा को ही नुकसान पहुंचा सकते हैं, बल्कि बालों की सुंदरता को भी हानि पहुंचा सकते हैं और उनके क्षतिग्रस्त होने का कारण बन सकते हैं। साथ ही, अनुरक्षण की कमी से बालों की गुणवत्ता और मात्रा पर भी प्रभाव पड़ता है। महिलाओं से लेकर पुरुषों तक, हेयर फॉल की समस्या आज बहुत ही सामान्य है।

Image Source - Google

झड़ते बाल सिर्फ खूबसूरती को ही नहीं कम करते, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित कर सकते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको दो ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताएँगे, जिनकी मदद से आप बालों से जुड़ी कई समस्याओं से निपट सकते हैं।

Image Source - Google

कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल, और सरसों के तेल से तैयार हेयर मास्क के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी - 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, और 1 चम्मच सरसों का तेल।

Image Source - Google

ऐसे करें तैयार: एक बाउल में 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच सरसों का तेल डालें। सारी चीज़ों को एक साथ मिला लें। इस हेयर मास्क को जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाना है। इसे 2 से 3 घंटे तक लगाकर रखें। उसके बाद शैम्पू कर लें। जल्द रिजल्ट के लिए हफ्ते में इसे 1 बार जरूर अप्लाई करें।

Image Source - Google

कैस्टर ऑयल, शहद, और अंडे से बना हेयर मास्क के लिए आपको ये सामग्री चाहिए: 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच शहद, और 1 अंडा। ऐसे करें तैयार: एक बाउल में अंडा तोड़कर डालें और इसे अच्छी तरह फेंट लें। फिर इसमें शहद और कैस्टर ऑयल मिलाएं। इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के लंबाई तक अप्लाई करें।

Image Source - Google

इसके बाद, शॉवर कैप या प्लास्टिक की थैली के बालों को अच्छी तरह से कवर करें। कम से कम 50 मिनट या 1 घंटे तक इसे बालों पर ऐसे ही लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। जल्द रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार अप्लाई करें।

Image Source - Google

Stories

More

अडानी को पछाड़ मुकेश अंबानी बने सबसे अमीर भारतीय, साइरस पूनावाला तीसरे स्थान पर

Thanks For Watching www.buzztidings.in