गदर 2 सिर्फ सनी देओल की गड़गड़ाहट पर टिकी है, पढ़ें फिल्म रिव्यू

(Photo: Social Media)

गदर की कहानी सनी देओल, अमीषा पटेल और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा की है. जो शांति से अपना जीवन जी रहे हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. ऐसे में तारा सिंह यानी सनी देओल को किसी काम से जाना पड़ता है

(Photo: Social Media)

गदर 2 की कहानी

आगे पढ़े

फिर कुछ ऐसा होता है कि बेटे जीते यानी उत्कर्ष को भी एक मिशन पर निकलना पड़ता है. लेकिन हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि सनी देओल को एक बार फिर पाकिस्तानी जनरल से टकराना पड़ता है जो एक पुरानी रंजिश पाले हुए है.

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

इस तरह फिल्म कहानी काफी कच्ची लगती है. फिल्म की लेंथ काफी लंबी है और जिन्होंने गदर देखी होगी, वह समझ जाएंगे कि गदर 2 में ऐसे मौके बहुत ही कम हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

कुल मिलाकर अनिल शर्मा ने कहानी के मोर्चे पर कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं की है. गदर जैसी कल्ट फिल्म के लिए गदर 2 जैसा सीक्वल थोड़ा निराश करता है.

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

गदर 2 का डायरेक्शन

अनिल शर्मा कहानी और डायरेक्शन दोनों ही मामले में चूक गए हैं. सीन काफी पुराने टाइप के लगते हैं. एक्शन भी बहुत ही औसत दर्जे का है

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

गदर 2 वर्डिक्ट

एक बार फिर तारा सिंह पाकिस्तान जाता है सबकुछ बहुत ही बनावटी और देखा हुआ सा लगता है. कई सीन तो गले ही नहीं उतरते हैं. इस तरह सनी देओल के फैन्स को ये फिल्म जरूर पसंद आ सकती है, जिन्होंने गदर देखी हुई है, उन्हें जरूर निराशा हो सकती है.

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

गदर 2 में एक्टिंग

गदर 2 में अगर कोई एक्टर फुलफॉर्म हैं तो वह सनी देओल हैं. वह तारा सिंह के किरदार को परदे पर उतारने के लिए हर वह काम करते हैं जो कर सकते हैं. 66 साल की उम्र में उनकी फिटनेस वाकई कमाल है.

(Photo: Social Media)

आगे पढ़े

लेकिन बाकी सितारे अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा उनका साथ देने में कामयाब नहीं रहते हैं. कुल मिलाकर फिल्म बहुत ही एवरेज साबित होती है. गदर 2 वर्डिक्ट

Stories

More

गदर 2 के "विलेन" को पाकिस्तान से मिल रहा प्यार

'घर से काम करने के 'नुकसान' जिसके चौंका देने वाले है 'अंजाम'

बॉडीबिल्डिंग के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ प्रोटीन Food