(Photo: Social Media)
नए आईफोन का इंतजार अब खत्म हो गया है। एपल ने ठीक एक साल बाद Apple's Wonderlust Event में नए आईफोन लॉन्च किए हैं। इस बार एपल ने iPhone 15 सीरीज पेश की है। नई सीरीज के साथ A17 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा, नए iPhone के साथ टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह पहला मौका है जब एपल ने अपने किसी आईफोन को टाईप-सी पोर्ट के साथ पेश किया है।
(Photo: Social Media)
iPhone 15 सीरीज के साथ इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं। सभी iPhone 15 सीरीज के मॉडल के साथ अब डायनेमिक आईलैंड उपलब्ध होगा। इसके अलावा, सभी फोन में टाईप-सी पोर्ट शामिल होगा। iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल से आईकॉनिक साइलेंट बटन को हटा दिया गया है। इस साथ ही, रेगुलर मॉडल को भी इस बार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।
(Photo: Social Media)
iPhone 15 सीरीज के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस सीरीज के साथ, आईफोन 14 सीरीज की तरह 48 मेगापिक्सल कैमरा भी मिलता है। इस नई सीरीज के साथ 2एक्स टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होता है और दो अन्य लेंस 12 मेगापिक्सल के होते हैं। iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले होती है, जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच की डिस्प्ले होती है। कैमरे के साथ स्मार्ट एचडीआर और 4K सिनेमैटिक मोड भी शामिल है।
(Photo: Social Media)
A16 बायोनिक चिपसेट iPhone 15 और iPhone 15 Plus के साथ दिया गया है। यह प्रोसेसर पिछले साल iPhone 14 सीरीज के दो मॉडलों में भी उपयोग किया गया था। नए आईफोन के साथ, वायरलेस टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है, जिसकी मदद से आप दूसरे आईफोन के साथ फाइलें साझा कर सकते हैं। इसमें अल्ट्रावाइड बैंड का समर्थन भी है, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों के साथ लोकेशन साझा कर सकते हैं और लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
(Photo: Social Media)
iPhone 15 Pro के डिजाइन में अब टाइटेनियम एलेयर दिया गया है। iPhone 15 Pro अब तक का सबसे हल्का प्रो मॉडल होगा। iPhone 15 Pro के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले है, जबकि iPhone 15 Pro Max के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले है। iPhone 14 के दोनों Pro मॉडलों में भी इसी साइज की स्क्रीन थी, इसका मतलब स्क्रीन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एपल के अनुसार, नए iPhone के Pro मॉडलों में वही टाइटेनियम ग्रेड उपयोग किया गया है जो NASA के मार्स रोवर में भी है।
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)
(Photo: Social Media)