साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘Housefull’ के पांचवें पार्ट में फैंस को ढेर सारा मनोरंजन देखने को मिलेगा। एक मजबूत कहानी के साथ ही निर्माता इसकी स्टार कास्ट भी बेहतरीन रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के ‘Housefull 5’ का हिस्सा होने की घोषणा पहले ही हो चुकी थी और अब एक और सुपरस्टार की एंट्री की पुष्टि हो चुकी है।
‘Housefull 5’ में हुई एक और एंट्री
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनने वाली ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। चार सफल पार्ट्स के बाद अब पांचवें पार्ट को पहले से भी ज्यादा मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है। इसलिए स्टार कास्ट में ऐसे लोगों को चुना जा रहा है, जो कॉमेडी में माहिर हों। साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली ‘हाउसफुल 5’ के लिए एक और बड़े अभिनेता के नाम की घोषणा की है।
यह भी पढ़े: RADHIKA ANANT WEDDING: नई बहू राधिका का एंटीलिया में ग्रैंड वेलकम, गुलाब के फूलों की बारिश
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर साजिद नाडियाडवाला ने लिखा, ‘#NGEFamily को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजय दत्त, हाउसफुल 5 की फैमिली को ज्वाइन कर रहे हैं। पागलपंती से भरी इस अगली यात्रा पर काम करने के लिए उत्साहित हूं।’
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘Housefull 5’ के लिए अनिल कपूर का नाम भी सामने आया था। हालांकि, बाद में ऐसी खबर आई कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। अब मूवी के लेटेस्ट एडिशन में संजय दत्त की एंट्री कन्फर्म हो गई है। ‘Housefull 5’ की रिलीज डेट की बात करें तो मूवी अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। ‘हाउसफुल 5’ की ज्यादातर शूटिंग लंदन में होगी।
For Tech & Business Updates Click Here