Team India ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए T20 World Cup 2024 का खिताब जीत लिया। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया। इस खुशी के बीच भारत के लिए दो उदास करने वाली खबरें आईं। पहले विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया। इन दोनों के जाने के बाद, भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने कहा कि भारत को इन दोनों के विकल्प खोजने होंगे। इसके बाद Kapil Dev ने Rishabh Pant को चांटा मारने की बात कह डाली।
फाइनल में विराट कोहली का बल्ला चला था और उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जब कोहली यह अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी यही फैसला लिया और कहा कि वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो रहे हैं।
Team India: ‘Rishabh Pant को चांटा मारूंगा’
कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि कोहली और रोहित के जाने के बाद टीम इंडिया को इनके जैसे खिलाड़ी खोजने होंगे। कपिल ने कहा, “कोहली और रोहित ने टी20 से अपने आप को अलग कर लिया है। हमें टीम को उनके जैसे खिलाड़ियों के विकल्प के बारे में सोचना चाहिए। इन दोनों ने देश के लिए काफी कुछ किया है। अब समय आ गया है कि हम दूसरे रोहित और विराट खोजें जो अगले 10-15 सालों तक देश की सेवा करें।”
यह भी पढ़े: IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद DINESH KARTHIK बने RCB के बैटिंग कोच और मेंटर
कपिल ने आगे कहा, “इस वर्ल्ड कप में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पंत को देखकर तो मैं हैरान था। उन्हें चोट लगी और फिर वे ठीक होकर टीम में लौटे। उन्होंने क्या शानदार खेल दिखाया। पंत ने तो दिल जीत लिया। मेरा तो मन कर रहा था कि मैं पंत को एक थप्पड़ मारूं कि भाई तुम इतने बड़े खिलाड़ी हो, तुमने क्या शानदार वापसी की है। तुम्हारे बिना टीम ने कितनी परेशानी झेली।”
कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए थे पंत
पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था। वह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, तभी उनकी कार का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में पंत को काफी चोटें आई थीं। उन्हें लिगामेंट में चोट लगी थी और इसके लिए उन्होंने सर्जरी कराई थी। इस कारण वे तकरीबन 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे और इसी वजह से वे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाए थे।
For Tech & Business Updates Click Here