James Anderson: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। James Anderson ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान कर दिया है। वह लॉर्ड्स में अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे हैं।
लॉर्ड्स के मैदान पर जारी पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 हजार गेंदें डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के चौथे और पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, भारत के अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने ये कमाल किया था।
James Anderson ने विदाई टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि
दरअसल, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा दिए हैं और इंग्लैंड से वह अभी भी 171 रन पीछे चल रही है। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 1 विकेट लिया था। उन्होंने डेब्यूटेंट गस एटकिंसन को चलता किया था। 41 साल की उम्र में जेम्स का जवाब नहीं। उन्होंने दूसरी पारी में गजब की गेंदबाजी कर विंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और जेसन होल्डर को अपना शिकार बनाया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले बॉलर्स
- 63132 गेंद – मुथैया मुरलीधरन
- 55346 गेंद – अनिल कुंबले
- 51347 गेंद – शेन वॉर्न
- 50001 गेंद – जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले पेसर्स
- जेम्स एंडरसन – 40000*
- स्टुअर्ट ब्राड – 33698
- कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श – 30019
- ग्लेन मैक्ग्राथ – 29248
- कपिल देव – 27740
यह भी पढ़े: IND VS ZIM 3RD T20I: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद भड़क गए कप्तान SIKANDAR RAZA
फेयरवेल टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 40000 गेंद फेंकने वाले पहले पेसर बने हैं। इसके अलावा, दुनिया में ऐसे पहले पेसर बने, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 हजार से ज्यादा गेंद डाली।
अगर बात करें जेम्स एंडरसन के जारी फेयरवेल टेस्ट की, तो पहली पारी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जहां उन्होंने डेब्यूटेंट गस एटकिंसन को चलता किया। दूसरी पारी के दूसरे दिन तक जेम्स एंडरसन ने 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 5 ओवर मेडन डाले और कुल 11 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने दो विकेट भी चटकाए।
For Tech & Business Updates Click Here