Categories
खेल

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को फाइनल में पाकिस्‍तान के अरशद नदीम से मिलेगी कड़ी टक्‍कर

Paris Olympics 2024 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज ओलंपिक का 11वां दिन है। बीते कुछ दिनों से मेडल की तलाश में रहे भारत को 11वें दिन उम्मीद जागी है। मंगलवार को भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया। उन्होंने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर थ्रो किया और ग्रुप बी में टॉप पर रहे। इसके साथ ही नीरज ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का लक्ष्य तय किया गया था।

Paris Olympics 2024: तीसरे स्थान पर रहे अरशद

भारत के नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने 86.59 मीटर थ्रो किया और वह तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भी पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अरशद भले ही नीरज से करीब 3 मीटर पीछे रहे हों, पर फाइनल में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Paris Olympics 2024: अरशद भी मेडल के प्रबल दावेदार

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के ध्वजवाहक रहे अरशद को भी मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि भाला फेंक का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को रात 11:30 बजे से शुरू होगा। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के अलावा ग्रुप बी से ग्रेनेडियन भाला फेंक खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स, ब्राजील के लुइज मौरिसियो डा सिल्वा और एंड्रियन मर्दारे ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

यह भी पढ़े: T20 WORLD CUP 2024 बांग्लादेश से होगा शिफ्ट! ICC ने कर ली है तैयारी

Neeraj Chopra और अरशद के प्रदर्शन पर एक नजर

साउथ एशियन गेम्स 2016: नीरज चोपड़ा 1st (82.23 मीटर), अरशद नदीम 3rd (78.33 मीटर)
एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016: नीरज चोपड़ा 2nd (77.60 मीटर), अरशद नदीम 3rd (73.40 मीटर)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: नीरज चोपड़ा 1st (86.47 मीटर), अरशद नदीम 8th (76.02 मीटर)
एशियन गेम्स 2018: नीरज चोपड़ा 1st (88.06 मीटर), अरशद नदीम 3rd (80.75 मीटर)
टोक्यो ओलंपिक 2020: नीरज चोपड़ा 1st (87.58 मीटर), अरशद नदीम 5th (84.62 मीटर)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: नीरज चोपड़ा 2nd (88.13 मीटर), अरशद नदीम 5th (86.16 मीटर)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023: नीरज चोपड़ा 1st (88.17 मीटर), अरशद नदीम 2nd (87.82 मीटर)

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
खेल

Paris Olympics 2024: Vinesh Phogat ने रचा इतिहास

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का सामना क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से हुआ। विनेश शुरुआत से हावी नजर आईं। वह 1-0 से आगे चल रही थीं। इसके बाद उन्होंने 5-0 की बढ़त बनाई। अंत में उन्होंने 5-0 से मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। इसके साथ ही उन्होंने एक और मेडल पक्का कर दिया है। विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं।

Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में ओसाना को हराया

बता दें कि विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले भारतीय पहलवान 53 किग्रा में खेलती थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। इससे पहले विनेश ने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

यह भी पढ़े: T20 WORLD CUP 2024 बांग्लादेश से होगा शिफ्ट! ICC ने कर ली है तैयारी

Paris Olympics 2024: भारत के लिए चौथा मेडल पक्का

विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। बुधवार को उनकी नजर गोल्ड मेडल अपने नाम करने पर होगी। इस दौरान विनेश की टक्कर यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगी। विनेश साक्षी मलिक के बाद ग्रीष्मकालीन खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला पहलवान बन जाएंगी। बता दें कि विनेश ने पहले राउंड में 1 और दूसरे राउंड में 4 अंक हासिल किए।

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
खेल

Paris Olympics 2024 Ticket: पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने के लिए दिखा गजब का क्रेज! 

Paris Olympics 2024 Ticket: खेलों के ‘महाकुंभ’ पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, जिसका आयोजन 11 अगस्त तक किया जाएगा। भारत के अलावा दुनिया के सभी देश इन खेलों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बार दुनिया भर से 10 हजार से ज्यादा एथलीट 329 मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे। 206 देशों के स्टार खिलाड़ी 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे।

Paris Olympics में भारत से 100 से ज्यादा एथलीट शिरकत करेंगे। इस साल ओलंपिक में ब्रेकिंग या ब्रेकडांस की शुरुआत होगी। स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, स्केटबोर्डिंग और सर्फिंग भी पहली बार शामिल किए गए हैं। इस बीच पेरिस ओलंपिक की टिकट बिक्री की शुरुआत भी हो चुकी है और अब तक लोगों में पेरिस ओलंपिक की टिकट खरीदने का क्रेज देखने को मिल रहा है।

Paris Olympics 2024 Ticket: पेरिस ओलंपिक की टिकट खरीदने के लिए लोगों में मची होड़

दरअसल, Paris Olympics की टिकट बिक्री ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसने साल 1996 के अटलांटा खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ओलंपिक के लिए मौजूदा बिक्री का आंकड़ा 8.6 मिलियन तक पहुंच गया है, जो अटलांटा खेलों के 8.3 मिलियन के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को पार कर गया है। इसके अलावा, पैरालिंपिक के लिए टिकट बिक्री एक मिलियन से ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़े: ROYAL ENFIELD भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई बाइक

2024 के खेलों के आयोजक टोनी एस्टांगुएट ने इन आंकड़ों को साझा किया और कहा कि आगामी आयोजन के लिए ये काफी अहम है। एस्टांगुएट ने एएफपी से बातचीत करते हुए कहा कि यह 1996 के अटलांटा खेलों का 8.3 मिलियन टिकटों का रिकॉर्ड है, और हम कुछ समय पहले ही इस आंकड़े को पार कर चुके हैं।

For Tech & Business Updates Click Here

Exit mobile version