Categories
टेक

Oppo F25 Pro 5G: 32MP सेल्फी और 64MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा फोन आज हो रहा लॉन्च

Oppo F25 Pro 5G: Oppo आज अपने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया फोन लाने जा रहा है। हां, हम यहाँ Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं।

कंपनी ने इस फोन की लैंडिंग पेज को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर पहले ही लाइव कर दिया है। अगर आप एक नए फोन की खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो आप ओप्पो के नए फोन के बारे में जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

Oppo F25 Pro 5G: 32MP सेल्फी और 64MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा फोन आज हो रहा लॉन्च

ओप्पो ने इस फोन को लॉन्च से पहले ही उसका डिजाइन और लुक प्रकट किया है। Oppo F25 Pro 5G के लैंडिंग पेज पर यह फोन नेचुरल एस्थेटिक डिजाइन के साथ प्रस्तुत किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को विशेष डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इस डिजाइन के साथ फोन के साथ आपको कॉम्प्लीमेंट्स मिलेंगे।

डिस्प्ले के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का नया फोन 120Hz अल्ट्रा हाई रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ आ रहा है। ओप्पो ने इस फोन को बॉर्डर-लेस डिजाइन के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।

Read Also: ONEPLUS BUDS 3: एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन वाले बड्स की ये खूबियां जीत लेंगी दिल

ओप्पो का नया फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। इस फोन में 64MP अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, ओप्पो का नया फोन 32MP अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा के साथ उपलब्ध होगा। यह नया फोन सेगमेंट में अग्रणी होगा और 4K अल्ट्रा क्लियर वीडियो कैपेबिलिटी के साथ आएगा।

ओप्पो के नए फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस 48 मिनट में 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज किया जा सकेगा। इस फोन में चार साल की ड्यूअल बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर होगा।

For Tech & Business Related Updates Click Here

Categories
टेक

Oppo A2: 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले और धांसू बैटरी के साथ मार्किट में उतरने को तैयार

OPPO A2 अगले महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। TENAA सर्टिफिकेशन के जरिये फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और पिक्चर हुई लीक। आईए विस्तार से आपको बताते हैं।

Oppo ने पिछले साल अप्रैल में OPPO A1 स्मार्टफोन लांच किया था। अब, ऐसा लग रहा है कि OPPO कंपनी, OPPO A1 की सक्सेस के बाद अब मार्किट में OPPO A2 को लांच करने जा रहा है। OPPP के इस फ़ोन को हाल ही में TENAA पर देखा गया हैऔर Digital Chat Station के अनुसार यह फ़ोन A सीरीज का अगला सक्सेफुल स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अलावा, TENAA सर्टिफिकेशन से आधिकारिक लॉन्च से पहले फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और पिक्चर लीक हुई है।

इसके अलावा, TENAA लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करेगा साथ ही इसमें 4,870mAh की बैटरी होगी। TENAA सर्टिफिकेशन से सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि डिवाइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज नहीं मिलेगा। अगर बात करे कैमरे की तो इस फ़ोन में पीछे एक circular camera module और फ्रंट में पंच-होल कैमरा मौजूद रहेगा। पावर और वॉल्यूम बटन की पोजीशन राइट साइड पर रहेंगे। यह जानकारी TENAA सर्टिफिकेशन और Digital Chat Station के द्वारा दी गयी है।

Oppo A2 5G के स्पेसिफिकेशंस

Digital Chat Station की जानकारी के अनुसार, OPPO A2 में (Codename: Givenchy) Full HD+ (1080 x 2412) पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 2160 Hz PWM डिमिंग सपोर्ट और cuverd-edge डिस्प्ले भी मिलेगी। और साथ ही A2 में LED फ्लैश के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा।

यह भी पढ़ें: SAMSUNG GALAXY Z FOLD 5 फ़ोन SNAPDRAGON 8 GEN 2 के साथ हुआ लॉन्च, जानिये इसकी कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ

फिलहाल OPPO की ओर से OPPO A2 की लॉन्च डेट की कोई घोषणा नहीं की गई है। हालाँकि, अब जब फोन को TENAA सर्टिफिकेशन मिल गया है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि ओप्पो अगले महीने हैंडसेट लॉन्च करेगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, A2 पिछले साल लॉन्च हुए OPPO A1 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा। याद दिला दें कि OPPO A2 में 6.72-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 392 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 500 निट्स ब्राइटनेस है। हुड के तहत, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है।

OPPO A1 में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। सामने की तरफ, डिवाइस में 8MP का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। बैटरी की बात करे तो इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए Buzztidings को फॉलो करे और साथ ही हमें Google News पर फॉलो करें।

Exit mobile version