Categories
क्रिकेट

Asia Cup 2025: 34 साल में पहली बार, भारत करेगा टी20 एशिया कप की मेजबानी

Asia Cup 2025 भारत में आयोजित होगा। भारत 2025 में टी20 प्रारूप में पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी करेगा, जो 2026 में देश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने ‘रुचि की अभिव्यक्ति के लिए आमंत्रण’ (आईओआई) में इसकी घोषणा की।

Asia Cup को हमेशा वैश्विक आयोजन की तैयारियों के रूप में प्रयोग किया जाता है और उसी प्रारूप में खेला जाता है जिसमें विश्व कप आयोजित किया जाएगा।

Asia Cup 2025: 34 साल में पहली बार, भारत करेगा T20 Asia Cup की मेजबानी

Asia Cup 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा। एशिया कप के 2023 सत्र की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘हाईब्रिड मॉडल’ पर की थी। भारत ने तब पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था और इसके अधिकतर मैच श्रीलंका में खेले गए थे। बांग्लादेश 2027 में वनडे प्रारूप में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा क्योंकि 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप खेला जाना है।

यह भी पढ़े: ओपनिंग कर BEN STOKES ने तोड़ा महान ऑलराउंडर का 43 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत में टी20 प्रारूप और बांग्लादेश में 50 ओवर के प्रारूप में खेले जाने वाले एशिया कप में 13-13 मैच होंगे। एसीसी ने आईओआई में जारी बयान में कहा,

‘पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट’ का मतलब एसीसी द्वारा नामित सदस्यों के बीच दो वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमों और एसीसी के एक गैर टेस्ट खेलने वाले सदस्य की भागीदारी होगी। गैर टेस्ट देश क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से इसमें अपनी जगह बनाएंगे।’

For Tech & Business Updates Click Here

Categories
क्रिकेट

Ind vs Ban: बांग्लादेश ने 4200 दिन बाद लिया टीम इंडिया से हार का बदला

Ind vs Ban: कोलंबो में खेले गए सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 6 रन से करारी मात दी है।

Ind vs Ban: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। एक के बाद एक विकेट गिरते गए। समय इतना खराब आ गया कि बांग्लादेश टीम ने महज़ 59 रन पर 4 विकेट गवां दिए। लेकिन फिर कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय शतकीय साझेदारी करते हुए बांग्लादेश टीम कमान संभाली। आपको बता दे शाकिब अल हसन ने 80 रन और तौहिद हृदय ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने पांचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी निभायी जिसकी बदौलत बांग्लादेश टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में कामयाब रही।

कुलदीप यादव, बुमराह और सिराज की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई। ठाकुर ने 3, शमी ने 2 विकेट लिए। जबकि कृष्णा, जडेजा और अक्षर को 1-1 विकेट मिली।

जिसके बाद अब टीम इंडिया के सामने 266 रन का लक्ष्य था। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक बाद एक विकेट गिरते चले गए। भारत की ओर से केवल शतकवीर शुबमन गिल ने एक छोर पर टीम को संभाले रखा। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे शुबमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ते हुए बेहतरीन 121 रनों पारी खेली। आपको बता दे गिल ने 133 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 5 छक्के और 8 चौके लगाए। लेकिन शुबमन गिल की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया 1 गेंद पहले 259 रन बनाकर आउट हो गई। गिल के अलावा आखिर में अक्षर पटेल ने 34 गेंद पर 42 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम इंडिया की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन वह भी मैच फिनिश नहीं कर पाए और 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुस्तफिजुर ने अक्षर को आउट कर टीम इंडिया को हार थमा दी।

ये भी पढ़ें: क्या श्रेयस अय्यर को विश्व कप से बाहर होना पड़ेगा? जानिए इस पर BCCI ने क्या कहा?

https://twitter.com/ICC/status/1702738320285909231?s=20

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 3 जबकि मेहदी हसन और तंजिम हसन ने 2-2 ओर साकिब अल हसन, मेहदी हसन ने 1-1 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: GLENN MAXWELL BECAME FATHER: ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ विनी ने बच्चे को दिया जन्म, फिल्म के नाम रखा बच्चे का नाम

आपको बता दे बांग्लादेश ने 4200 दिन बाद लिया टीम इंडिया से हार का बदला लिया है। एशिया कप में भारतीय टीम के विरुद बांग्लादेश टीम को आखिरी जीत साल 2012 में मिली थी.

Exit mobile version