Aditya Srivastava Birthday: वैसे तो आदित्य श्रीवास्तव ने ‘CID’ से पहले और बाद में कई फिल्म सीरीज में काम किया है, लेकिन उन्हें ‘इंस्पेक्टर अभिजीत’ के लिए याद किया जाता है…
Aditya Srivastava Birthday: ‘दया दरवाजा तोड़ दो…’ से लेकर ‘कुछ तो गड़बड़ है..’ तक, ‘सीआईडी’ अपने कई डायलॉग्स के लिए याद की जाने वाली सीरीज है। इस सीरीज के सभी किरदार आज भी फैंस के दिलों में बने हुए हैं. ऐसा ही एक नाम है ‘इंस्पेक्टर अभिजीत‘ यानी एक्टर आदित्य श्रीवास्तव। ‘CID’ में ‘इंस्पेक्टर अभिजीत’ का किरदार निभाने वाला ये एक्टर उस वक्त सबका चहेता बन गया था. वैसे तो आदित्य श्रीवास्तव ने ‘सीआईडी’ से पहले और बाद में कई फिल्म सीरीज में काम किया है, लेकिन उन्हें ‘इंस्पेक्टर अभिजीत’ के लिए याद किया जाता है…
इंस्पेक्टर अभिजीत की वास्तविक जीवन की कहानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) आज (21 जुलाई) अपना 60वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। सिर्फ टीवी पर ही नहीं. आदित्य श्रीवास्तव हिंदी सिनेमा में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन, लोग उन्हें उनकी रियल लाइफ से ज्यादा अभिजीत के रील लाइफ किरदार के नाम से जानते हैं और इसी किरदार के नाम से जानते हैं। सीआईडी में इंस्पेक्टर अभिजीत के किरदार को टीवी स्क्रीन पर जीवंत करने वाले आदित्य ने अपने करियर के शुरुआती दौर में थिएटर की ओर भी रुख किया। उन्होंने सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है.
पहले दिन से रहे CID का हिस्सा
मशहूर टेलीविजन शो ‘CID’ की शुरुआत 1998 में हुई, और इसका अंतिम एपिसोड 2018 में प्रसारित हुआ। शो की आगाज़ एसीपी प्रद्युम्न, दया और अभिजीत की तिकड़ी के साथ हुई और समय के साथ, ये तीनो कलाकार इस शो का सार बन गए। वैसे तो पूरे ‘CID’ शो के दौरान, बहुत कलाकार आये और कईयों ने अलविदा कहा। लेकिन एसीपी प्रद्युम्न, दया और अभिजीत शो के अंत तक हिस्सा बने रहे। उनकी अटूट उपस्थिति शो का पर्याय बन गई और दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी।
कैसे एक बैंकर के बेटे ने बॉलीवुड पर किया कब्ज़ा
उनकी फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है. आदित्य ने अब तक ‘सत्या’, ‘गुलाल’, ‘फाइव’, ‘कालू’ जैसी कल्ट फिल्मों में काम किया है। आदित्य बेहद साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता एक बैंकर थे. इसलिए, आदित्य ने अपनी शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की और वहीं से उन्होंने थिएटर में रुचि लेना शुरू कर दिया। आदित्य को हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से मिला…आदित्य ने बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर के साथ दमदार डेब्यू किया।
अपने पूरे करियर में, आदित्य ने न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया है। 1995 में मुंबई आने के बाद उन्होंने टीवी विज्ञापनों में अपनी आवाज दी। ‘CID’ के अलावा आदित्य ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘रिश्ते’, ‘नया दौर’, ‘ये शादी नहीं’, ‘आहट’ जैसे टीवी शोज में नजर आए।
यह भी पढ़े: KATRINA KAIF BIRTHDAY: VICKY KAUSHAL ने समंदर किनारे मनाया कटरीना का बर्थडे शेयर की रोमांटिक फोटो