Categories
टेक

Samsung Smart TV : Google Assistant support will not be available in Samsung Smart TV from next month

Samsung Smart TV : सैमसंग के स्मार्ट टीवी में एक अहम बदलाव होने वाला है। 1 मार्च 2024 से सैमसंग के किसी भी स्मार्ट टीवी मॉडल में Google Assistant फीचर उपलब्ध नहीं होगा। हम आपको सैमसंग स्मार्ट टीवी की इस बेहद जरूरी खबर के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।

Samsung Smart TV में नहीं मिलेगा गूगल असिस्टेंट

दरअसल, सैमसंग ने अपने 2023 टीवी लाइनअप से चुपचाप गूगल असिस्टेंट फीचर हटा दिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर सैमसंग स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट की कमी को लेकर चर्चा चल रही है। अब सैमसंग सपोर्ट पेज ने पुष्टि की है कि यह Google सुविधा निम्नलिखित मॉडल सहित सभी Samsung Smart TV मॉडल से हटा दी जाएगी:

2022 मॉडल

2021 मॉडल

2020 8K और 4K QLED टीवी

2020 क्रिस्टल यूएसडी टीवी

2020 लाइफस्टाइल टीवी (फ़्रेम, सेरिफ़, टेरेस और सेरो)

सैमसंग ने गूगल असिस्टेंट को क्यों हटाया?

आपको बता दें कि सैमसंग ने चार साल पहले यानी 2020 से अपने स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर देना शुरू किया था, लेकिन अब चार साल बाद ही सैमसंग ने अपने सभी स्मार्ट टीवी मॉडल्स से गूगल असिस्टेंट सपोर्ट हटा दिया है।

यह भी पढ़ें:  ONEPLUS 12: 5500 MAH की बैटरी, 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला ONEPLUS फोन

सैमसंग ने अपने टीवी से गूगल फीचर हटाने का कोई खास कारण तो नहीं बताया, लेकिन कंपनी ने कहा कि गूगल की पॉलिसी में बदलाव के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है।

Samsung Smart TV में वॉयस असिस्टेंट कैसे काम करेगा?

सैमसंग ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा है कि गूगल की पॉलिसी में बदलाव के कारण 1 मार्च 2024 से सैमसंग टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर उपलब्ध नहीं होगा। आप सैमसंग टीवी में अन्य वॉयस असिस्टेंट विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।

आपको बता दें कि Google ने अपने वॉयस असिस्टेंट फीचर में कई बदलाव किए हैं। Google ने हाल ही में Google Assistant से 17 फीचर्स हटा दिए हैं, क्योंकि कंपनी का कहना है कि ज्यादातर यूजर्स उन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

अगर आपके पास सैमसंग स्मार्ट टीवी है, या आप सैमसंग टीवी खरीदने जा रहे हैं और वॉयस असिस्टेंट फीचर को लेकर चिंतित हैं, तो परेशान न हों। आप सैमसंग के पहले से इंस्टॉल किए गए वॉयस असिस्टेंट फीचर्स जैसे अमेज़न एलेक्सा या सैमसंग बिक्सबी का उपयोग कर सकते हैं।

For Tech Updates Click Here

Exit mobile version