Categories
एंटरटेनमेंट

भारत, इंडिया, हिंदुस्तान और…देश के नामों को लेकर रितेश देशमुख ने किया पोल सर्वे, जानें फैंस को कौन सा नाम है पसंद?

Riteish Deshmukh Twitter Poll: देश का नाम बदलने की चर्चा पर रितेश देशमुख द्वारा किया गए “पोल सर्वे” का विषय बना हुआ है।

Riteish Deshmukh Twitter Poll Serve on India vs Bharat: देश में ‘इंडिया’ (India) और ‘भारत’ (Bharat) नाम को लेकर काफी भ्रम देखा गया। हर जगह इंडिया का अंग्रेजी नाम बदलकर ‘भारत’ किया जाने वाला है. इस विवाद पर कई राजनेता और सेलिब्रिटीज अपनी राय रख रहे हैं. इसी सब के बीच एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर एक पोल सर्वे किया।

रितेश ने एक ट्विटर पर “पोल सर्वे” (Poll Serve) किया है. जिसमें भारत, इंडिया, हिंदुस्तान और आल ऑफ़ देम (All of Them) चार विकल्प दिए गए। रितेश ने पोल का कैप्शन दिया है, ‘आप क्या सोचते हैं? (What do you think)’ खबर लिखे जाने तक लोग इस पर वोट पर भारत को 29.3 फीसदी, इंडिया को 23.7 फीसदी, हिंदुस्तान को 4.2 फीसदी और आल ऑफ़ देम वाले विकल्प को 42.8 फीसदी वोट दे चुके है।

रितेश के ट्वीट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ ने कहा है कि ‘भाई, सब नाम एक हैं’, ‘भारत, इंडिया, हिंदुस्तान सब एक ही हैं’. कमेंट में किसी ने भारत तो किसी ने इंडिया का जिक्र किया है.

यह भी पढ़े: JAWAN REVIEW: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने मचाया तूफान, नहीं देखा होगा नॉर्थ-साउथ का ऐसा तड़का, पढ़ें रिव्यु

पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इंडिया नाम की जगह भारत नाम इस्तेमाल करने की नीति लागू कर दी है. देश के राष्ट्रपति की ओर से G20 देशों के प्रतिनिधियों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में भारत के राष्ट्रपति (President of Bharat) का जिक्र किया गया. साथ ही केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. उम्मीद है कि इस विशेष सत्र में देश का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version