Thursday, November 21, 2024
spot_img

लेटेस्ट न्यूज

Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को फाइनल में पाकिस्‍तान के अरशद नदीम से मिलेगी कड़ी टक्‍कर

Paris Olympics 2024 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज ओलंपिक का 11वां दिन है। बीते कुछ दिनों से मेडल की तलाश में रहे भारत को 11वें दिन उम्मीद जागी है। मंगलवार को भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया। उन्होंने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर थ्रो किया और ग्रुप बी में टॉप पर रहे। इसके साथ ही नीरज ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का लक्ष्य तय किया गया था।

Paris Olympics 2024 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज ओलंपिक का 11वां दिन है। बीते कुछ दिनों से मेडल की तलाश में रहे भारत को 11वें दिन उम्मीद जागी है। मंगलवार को भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया। उन्होंने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर थ्रो किया और ग्रुप बी में टॉप पर रहे। इसके साथ ही नीरज ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का लक्ष्य तय किया गया था।

Paris Olympics 2024: तीसरे स्थान पर रहे अरशद

भारत के नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने 86.59 मीटर थ्रो किया और वह तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भी पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अरशद भले ही नीरज से करीब 3 मीटर पीछे रहे हों, पर फाइनल में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Paris Olympics 2024: अरशद भी मेडल के प्रबल दावेदार

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के ध्वजवाहक रहे अरशद को भी मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि भाला फेंक का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को रात 11:30 बजे से शुरू होगा। नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के अलावा ग्रुप बी से ग्रेनेडियन भाला फेंक खिलाड़ी एंडरसन पीटर्स, ब्राजील के लुइज मौरिसियो डा सिल्वा और एंड्रियन मर्दारे ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

यह भी पढ़े: T20 WORLD CUP 2024 बांग्लादेश से होगा शिफ्ट! ICC ने कर ली है तैयारी

Neeraj Chopra और अरशद के प्रदर्शन पर एक नजर

साउथ एशियन गेम्स 2016: नीरज चोपड़ा 1st (82.23 मीटर), अरशद नदीम 3rd (78.33 मीटर)
एशियन जूनियर चैंपियनशिप 2016: नीरज चोपड़ा 2nd (77.60 मीटर), अरशद नदीम 3rd (73.40 मीटर)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: नीरज चोपड़ा 1st (86.47 मीटर), अरशद नदीम 8th (76.02 मीटर)
एशियन गेम्स 2018: नीरज चोपड़ा 1st (88.06 मीटर), अरशद नदीम 3rd (80.75 मीटर)
टोक्यो ओलंपिक 2020: नीरज चोपड़ा 1st (87.58 मीटर), अरशद नदीम 5th (84.62 मीटर)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: नीरज चोपड़ा 2nd (88.13 मीटर), अरशद नदीम 5th (86.16 मीटर)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023: नीरज चोपड़ा 1st (88.17 मीटर), अरशद नदीम 2nd (87.82 मीटर)

For Tech & Business Updates Click Here

जरूर पढ़ें

Latest Posts

ये भी पढ़ें-